scorecardresearch
Tuesday, 25 February, 2025
होमदेशMP मोबिलिटी एक्सपो 2025 में नई संभावनाएं: मध्यप्रदेश बनेगा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और ऑटोमोटिव हब

MP मोबिलिटी एक्सपो 2025 में नई संभावनाएं: मध्यप्रदेश बनेगा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और ऑटोमोटिव हब

एमपी मोबिलिटी एक्सपो में हाई-परफॉर्मेंस सुपर कारों और सुपर बाइकों की विशेष प्रदर्शनी देखने को मिली, जो ऑटोमोबाइल प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र रही.

Text Size:

नई दिल्ली: मध्यप्रदेश तेजी से इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और भविष्य के परिवहन समाधानों का एक प्रमुख केंद्र बनता जा रहा है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 के तहत आयोजित एमपी मोबिलिटी एक्सपो में राज्य के ऑटोमोटिव क्षेत्र की प्रगति को प्रदर्शित किया गया. इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य नवाचार और स्थिरता पर ध्यान केंद्रित करते हुए निवेशकों को आकर्षित करना था.

राज्य सरकार की औद्योगिक सहायक नीतियों और मजबूत बुनियादी ढांचे के कारण मध्यप्रदेश अब ऑटोमोटिव और इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में देश का अग्रणी केंद्र बनता जा रहा है. यहां 30 से अधिक मूल उपकरण निर्माता और 200 से अधिक ऑटो कंपोनेंट निर्माता कार्यरत हैं. प्रदेश वाणिज्यिक वाहनों और कृषि उपकरणों के निर्माण में भी शीर्ष राज्यों में शामिल है.

एमपी मोबिलिटी एक्सपो में हाई-परफॉर्मेंस सुपर कारों और सुपर बाइकों की विशेष प्रदर्शनी देखने को मिली, जो ऑटोमोबाइल प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र रही. इसके अलावा, बी2बी नेटवर्किंग और निवेश के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए यह एक्सपो एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ. एक्सपो में ब्रिजस्टोन, झेड एफ स्टीयरिंग, बाडवे इंजीनियरिंग, मदरसन सुश्री गेबियल, आनंद इंडस्ट्रीज, टैफे मोटर्स, वीई कमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड जैसी दिग्गज कंपनियों ने भाग लिया.

प्रदेश सरकार इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने और कार्बन उत्सर्जन को कम करने की दिशा में व्यापक रणनीति बना रही है. पीथमपुर, जिसे ‘भारत का डेट्रॉइट’ कहा जाता है, ऑटोमोटिव उद्योग का प्रमुख केंद्र बन चुका है, जहां एशिया का सबसे बड़ा नेशनल ऑटोमोटिव टेस्ट ट्रैक स्थित है.

एमपी मोबिलिटी एक्सपो-2025 राज्य में हरित गतिशीलता को बढ़ावा देने के साथ-साथ ऑटोमोटिव उद्योग के विकास में अहम भूमिका निभाएगा. यह निवेश, साझेदारी और तकनीकी नवाचार के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा, जिससे मध्यप्रदेश भारत के टिकाऊ ऑटोमोटिव उद्योग के केंद्र के रूप में उभरेगा.


यह भी पढ़ें: सड़कें, राशन कार्ड और CRPF गुरुकुल — माओवाद को जड़ से मिटाने के लिए बस्तर नए हथियारों के साथ तैयार


share & View comments