तिरुवनंतपुरम : भारी वर्षा की चेतावनी के बीच, कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर परिचालन 11 अगस्त, दोपहर 3 बजे तक निलंबित कर दिया गया. वहीं महाराष्ट्र, कर्नाटक समेत कई राज्य बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं.
Landslide in Wayanad: 54 people have been rescued by NDRF (National Disaster Response Force) from Puthumala near Meppadi in Wayanad. Approximately 100 people have been rescued so far. #KeralaRain https://t.co/5A4qwUPZLp
— ANI (@ANI) August 9, 2019
Kerala: Streets in Areekode town of Kozhikode district are flooded due to heavy rainfall in the region. pic.twitter.com/4wXvVkCvu0
— ANI (@ANI) August 9, 2019
इस बीच, गुरुवार को वायनाड के पुथुमाला में भूस्खलन हुआ जिसको लेकर बचाव अभियान जारी है. केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (KDSMA) ने कहा है कि 22,165 लोगों को राज्य भर में 315 शिविरों में रखा गया है.
वहीं केरल सरकार ने राज्यभर के सभी स्कूलों के लिए शुक्रवार को अवकाश घोषित कर दिया है.
इससे पहले, केरल आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने इडुक्की, मलप्पुरम और कोझीकोड जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ चेतावनी जारी की थी. इसके अलावा, त्रिशूर, पलक्कड़, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड को ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया था.
Maharashtra: Senior citizens being rescued by National Disaster Response Force (NDRF) from flood-affected Jhulelal chowk in Sangli. pic.twitter.com/HzQYZMRg19
— ANI (@ANI) August 9, 2019
महाराष्ट्र में बारिश से 27 लोगों की जान गई
दक्षिणी महाराष्ट्र के पांच जिलों में भारी बारिश से बाढ़ में फंसे दो लाख से ज्यादा को अब तक रेस्क्यू कर सुरक्षित जगह पहुंचाया गया है. महाराष्ट्र में बारिश की वजह से पिछले कुछ दिनों से 27 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें सांगली भी शामिल है जहां एक नाव पलटने से 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 3 लापता हैं.
अब तक 2,05,591 लोगों को रेस्क्यू किया गया
पुणे के डिविजनल कमिश्नर दीपक म्हाइसेकर ने बताया, ‘बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित सांगली, कोल्हापुर, सोलापुर, पुणे और सतारा में अब तक 2,05,591 लोग सुरक्षित जगहों पर पहुंचाए गए हैं. सांगली और कोल्हापुर के हाल सबसे बुरा है. कोल्हापुर में 97,102 जबकि सांगली में 80,319, पुणे में 13,336, सोलापुर से 7,749 और सतारा से 7,085 लोगों को रेस्क्यू किया गया है.’
कर्नाटक में बाढ़, बचाव जारी
कर्नाटक भी बाढ़ की चपेट में है और बचाव कार्य चल रहा है. कर्नाटक के उत्तरी तट वाले जिलों और मलनाड से 43,858 लोग बचाए गए हैं. अधिकारियों के अनुसार बाढ़ में नौ लोग मारे गए हैं जिनमें से छह बेलगावी जिले के हैं. मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा बेलगावी में राहत तथा बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं. ओडिशा, गोवा, गुजरात और मेघालय में भी बारिश ने हाल बेहाल कर रखा है.
(एएनआई के इनपुट्स के साथ)