scorecardresearch
Saturday, 8 February, 2025
होमराजनीतिमालवीय नगर: BJP के सतीश उपाध्याय ने सोमनाथ के चौथे कार्यकाल के सपने को तोड़ा, यूट्यूबर मेघनाद फ्लॉप

मालवीय नगर: BJP के सतीश उपाध्याय ने सोमनाथ के चौथे कार्यकाल के सपने को तोड़ा, यूट्यूबर मेघनाद फ्लॉप

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, छह राउंड की मतगणना के बाद उपाध्याय इस सीट पर 3,900 से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: चुनाव आयोग के अनुसार, आम आदमी पार्टी (आप) के सोमनाथ भारती दिल्ली के मालवीय नगर निर्वाचन क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के सतीश उपाध्याय से 2,131 वोटों से हार गए.

निवर्तमान विधायक भारती को 37,433 वोट मिले, जबकि उपाध्याय को 39,564 वोट मिले. उपाध्याय इससे पहले 2014 से 2016 के बीच दिल्ली बीजेपी प्रमुख रह चुके हैं.

इस बीच, यूट्यूबर मेघनाद एस., जो स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे थे, का चुनावी डेब्यू बेहद खराब रहा और वे 192 वोटों के साथ पांचवें स्थान पर रहे.

कांग्रेस ने इस सीट पर जीतेंद्र कुमार कोचर को मैदान में उतारा था.

एक वकील से राजनेता बने भारती 2013 से इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उपाध्याय इससे पहले 2014 और 2016 के बीच दिल्ली भाजपा प्रमुख के रूप में कार्य कर चुके हैं.

दक्षिण दिल्ली में स्थित, मालवीय नगर का नाम स्वतंत्रता सेनानी मदन मोहन मालवीय के नाम पर रखा गया है.

डिजिटल मीडिया पत्रकार और सार्वजनिक नीति पेशेवर मेघनाद को चुनाव आयोग ने चुनाव चिन्ह के रूप में कलम आवंटित किया था. खुद को ‘भारत का पहला यूट्यूबर नेता’ बताते हुए उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल ‘मेघनर्ड’ पर एक अभियान गीत भी जारी किया था.

‘दिल्ली का नॉर्मी नेता’ गीत दिल्ली के नालों, पानी और हवा के मुद्दों पर बात करता है। मेघनाद ने पहले दिप्रिंट से साझा किया था कि उनके जैसे स्वतंत्र उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने या सार्वजनिक रैलियां आयोजित करने के लिए मंजूरी प्राप्त करना कितना मुश्किल था.

2013 में भारती ने दिल्ली की पूर्व मेयर और भाजपा की आरती मेहरा और कांग्रेस नेता किरण वालिया को हराया था. 2015 में उनका मुकाबला भाजपा की नंदिनी शर्मा से था और उन्होंने आराम से सीट जीत ली थी.

2020 में भारती ने भाजपा उम्मीदवार शैलेंद्र सिंह मोंटी को हराया था। नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत मालवीय नगर कई अनधिकृत कॉलोनियों से घिरा हुआ है.

भारती ने 2015 और 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में 50 प्रतिशत से अधिक वोट शेयर हासिल किया था.

2025 के चुनावों से पहले, भाजपा ने भारती सहित आप विधायकों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया, जिसका भाजपा ने खंडन किया.

दूसरी ओर, विधायक उम्मीदवार के रूप में अपनी शुरुआत करते हुए, भाजपा उम्मीदवार उपाध्याय ने मालवीय नगर के लिए “विकास रोडमैप” भी जारी किया है. उन्होंने सत्ता में आने पर सभी समस्याओं के लिए ‘सिंगल-विंडो’ समाधान का वादा किया है.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: एयर इंडिया को राजनीतिक दखलअंदाज़ी के बगैर सही तरीके से चलाया जाना चाहिए


share & View comments