scorecardresearch
Friday, 7 February, 2025
होमदेशमहाकुंभ में लगी आग पर काबू पाया गया, कोई हताहत नहीं: अधिकारी

महाकुंभ में लगी आग पर काबू पाया गया, कोई हताहत नहीं: अधिकारी

अधिकारियों के अनुसार, यह घटना मेले में भोर से पहले हुई भगदड़ के बमुश्किल एक सप्ताह बाद हुई है, जिसमें 30 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हो गए थे.

Text Size:

नई दिल्ली: शुक्रवार सुबह प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 18 में आग लग गई, जो कि 9,900 एकड़ में फैले अस्थायी नगर क्षेत्र का हिस्सा है, जो नदी के किनारे स्थित है.

शहर के मुख्य दमकल अधिकारी राजीव कुमार पांडे ने दिप्रिंट को बताया कि आग को नियंत्रित किया जा रहा है. उन्होंने कहा, “कोई जनहानि नहीं हुई है.”

यह घटना महज एक सप्ताह बाद हुई है, जब मेला क्षेत्र में एक भगदड़ में कई लोग मारे गए थे, जिससे भारतीय जनता पार्टी की सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई थी.

एसपी सर्वेश कुमार मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया कि आग लगने के कारण की जांच की जा रही है.

इस वर्ष का महाकुंभ, जिसे 144 वर्षों में सबसे पवित्र माना जा रहा है, में 29 जनवरी को एक बड़ी दुर्घटना हुई. अधिकारियों के अनुसार, जब लाखों श्रद्धालु छह सप्ताह के इस महोत्सव के सबसे पवित्र दिन पर डुबकी लगाने के लिए जुटे थे, तो एक भगदड़ में 30 लोग मारे गए और कई घायल हो गए थे.

एक भारी धक्का-मुक्की के कारण श्रद्धालु एक-दूसरे पर गिर पड़े, जबकि कुछ गवाहों ने जल क्षेत्र तक पहुंच मार्गों के बंद होने को दोषी ठहराया, जिसके कारण भीड़ रुक गई और लोग घुटन के कारण गिर पड़े.

उत्तर प्रदेश सरकार ने भगदड़ की जांच शुरू की है, जबकि विपक्षी दलों ने राज्य सरकार की लापरवाही को दोषी ठहराया है और असली मौतों की संख्या छिपाने का आरोप लगाया है.

अधिकारियों का कहना है कि भगदड़ के बाद उन्होंने सुरक्षा उपायों को सख्त किया है, जिसमें अतिरिक्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है ताकि अपूर्व भीड़ को संभाला जा सके.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: मैंने अमेरिका के लिए सब कुछ दांव पर लगाया- कर्ज़, कारावास, यातना: हरियाणा लौटे रॉबिन हांडा की कहानी


 

share & View comments