scorecardresearch
Friday, 17 January, 2025
होमदेशअपराध‘गलत तरीके से छुआ’ — दक्षिणी दिल्ली में व्यक्ति ने की डॉक्टर की हत्या

‘गलत तरीके से छुआ’ — दक्षिणी दिल्ली में व्यक्ति ने की डॉक्टर की हत्या

पुलिस का कहना है कि 23-वर्षीय आरोपी ने गुस्से में आकर 52-वर्षीय डॉक्टर का गला घोंट दिया और उसका गला रेत दिया.

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को दक्षिण दिल्ली के छतरपुर एन्क्लेव इलाके में 52-वर्षीय डॉक्टर की उनके घर में कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.

पुलिस के अनुसार, मृतक डॉ. संबित मोहंती मूल रूप से ओडिशा के कटक के रहने वाले थे. उन्होंने दो सप्ताह पहले आरोपी से दोस्ती की थी. पूछताछ के दौरान, 23-वर्षीय आरोपी सनी शर्मा ने कहा कि उसने गुस्से में डॉक्टर की हत्या कर दी क्योंकि उन्होंने कथित तौर पर उसे अनुचित तरीके से छूने की कोशिश की थी. शर्मा ने पुलिस को बताया कि हत्या से पहले उनके बीच हाथापाई भी हुई थी.

मृतक पेशे से पैथोलॉजिस्ट थे.

पुलिस को गुरुवार दोपहर के आसपास अपराध की जानकारी देने के लिए फोन आया. पुलिस के पहुंचने पर डॉक्टर को खून से लथपथ पाया गया, उनकी गर्दन पर एक बड़ा घाव था.

हालांकि, पुलिस ने हेल्थ डाइट सप्लायर शर्मा को पकड़ने में कामयाबी हासिल की, जिसने पूछताछ के दौरान हत्या की बात कबूल की.

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकित चौहान ने कहा कि शर्मा ने एक दिन पहले डॉक्टर की हत्या की थी.

उन्होंने कहा, “शर्मा पीड़ित के घर पर हेल्थ डाइट के नुस्खे के बारे में जानकारी देने गया था, तभी डॉक्टर ने उसे गलत तरीके से छूना शुरू कर दिया. उसने कहा कि उसे गुस्सा आ गया…फिर उसने डॉक्टर का गला घोंट दिया और रेंत दिया.”

अधिकारी ने कहा कि शर्मा ने हथियार के तौर पर चाकू और कैंची का इस्तेमाल किया, जो उसे डॉक्टर की रसोई में मिला था. पुलिस ने कहा कि इसके बाद आरोपी मौके से भाग गया.

पीड़ित का शव अगले दिन पड़ोसियों और घर के नौकरों को मिला.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: ‘उन्हें बचाना था’ — आगरा में व्यक्ति ने कथित तौर पर की मां और बहन की हत्या, वीडियो में किया ‘अपराध कबूल’


 

share & View comments