scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशभारत ने किया हमास और इजराइल के बीच युद्धविराम समझौते का स्वागत

भारत ने किया हमास और इजराइल के बीच युद्धविराम समझौते का स्वागत

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इज़राइल और हमास के बीच संघर्षविराम और बंधक समझौते की सफल बातचीत की घोषणा की, जो 15 महीने से अधिक समय तक चले संघर्ष का अंत करेगा.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत ने गुरुवार को गाज़ा में बंधकों की रिहाई और संघर्षविराम पर समझौते का स्वागत किया. विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत को उम्मीद है कि यह गाज़ा के लोगों को सुरक्षित और निरंतर मानवीय सहायता की आपूर्ति की दिशा में मदद करेगा.

“हम गाज़ा में बंधकों की रिहाई और संघर्षविराम के लिए समझौते की घोषणा का स्वागत करते हैं. हम आशा करते हैं कि इससे गाज़ा के लोगों को सुरक्षित और निरंतर मानवीय सहायता की आपूर्ति होगी,” मंत्रालय के बयान में कहा.

विदेश मंत्रालय ने भारत की कूटनीति की वापसी की अपील को फिर से दोहराया. “हमने हमेशा सभी बंधकों की रिहाई, संघर्षविराम, और संवाद व कूटनीति की दिशा में लौटने का आह्वान किया है,” बयान में कहा गया.

इससे पहले दिन में, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इज़राइल और हमास के बीच संघर्षविराम और बंधक समझौते की सफल बातचीत की घोषणा की, जो 15 महीने से अधिक समय तक चले संघर्ष का अंत करेगा. समझौते के तीन चरणों में एक पूर्ण संघर्षविराम, गाज़ा से इज़राइली बलों की वापसी और पहले चरण में बंधकों की रिहाई, जिसमें अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं, शामिल है.

बाइडन ने कूटनीतिक प्रयासों को उजागर करते हुए कहा, “यह एक बहुत अच्छी दोपहर है क्योंकि आखिरकार मैं घोषणा कर सकता हूं कि इज़राइल और हमास के बीच संघर्षविराम और बंधक समझौता हुआ है. 15 महीने से अधिक समय तक बंधकों, उनके परिवारों और इज़राइली लोगों के लिए आतंक था और गाज़ा के निर्दोष लोगों के लिए भी यह 15 महीने की पीड़ा थी. गाज़ा में लड़ाई रुक जाएगी और जल्द ही बंधक अपने परिवारों के पास लौटेंगे.”

इज़राइल और हमास के बीच संघर्षविराम और बंधक समझौते के बाद, प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति-चुनाव डोनाल्ड ट्रम्प और वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ चर्चा की.


यह भी पढ़ें: PM मोदी भारत की चोरी हुई विरासत को बचा रहे हैं, वह भारत की खोई हुई पहचान को फिर से वापस ला रहे हैं


share & View comments