scorecardresearch
Tuesday, 7 January, 2025
होमराजनीतिदिल्ली चुनाव के लिए BJP की पहली सूची: प्रवेश वर्मा केजरीवाल और रमेश बिधूड़ी करेंगे CM आतिशी से मुकाबला

दिल्ली चुनाव के लिए BJP की पहली सूची: प्रवेश वर्मा केजरीवाल और रमेश बिधूड़ी करेंगे CM आतिशी से मुकाबला

बीजेपी ने दिल्ली के संसदीय चुनावों में अच्छा प्रदर्शन किया है और पिछले 3 चुनावों में सभी 7 सीटें जीती हैं, लेकिन विधानसभा चुनावों में उसका प्रदर्शन पिछड़ गया है. राजधानी के 70 विधायकों में से उसके सिर्फ 7 विधायक ही जीत पाए हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र 29 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है जिसमें पार्टी ने पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा है.

इसके अलावा, अन्य पूर्व बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी को दिल्ली की सीएम आतिशी और कांग्रेस की अलका लांबा के खिलाफ कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व मंत्री कैलाश गहलोत को बीजेपी ने उनके गढ़ नजफगढ़ के बजाय बिजवासन से मैदान में उतारा है.

भाजपा ने करोल बाग से दुष्यंत गौतम को मैदान में उतारा है, जबकि मनजिंदर सिंह सिरसा राजौरी गार्डन से और विधायक अनिल बाजपेयी की जगह अरविंदर सिंह लवली गांधी नगर से चुनाव लड़ेंगे.

AAP ने दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने 21 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं और जल्द ही और नामों की घोषणा होने की उम्मीद है.

केजरीवाल 2013 से नई दिल्ली विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. वर्मा ने 2014 से 2019 तक पश्चिमी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया और 2013 के विधानसभा चुनाव में महरौली से भी जीत हासिल की. ​​उनके पिता साहिब सिंह वर्मा 1996 से 1998 के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री रहे.

प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी थी, अपने अभियान की रणनीति बनाने के लिए निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कीं.

सूची जारी होने के बाद मीडिया से बात करते हुए प्रवेश वर्मा ने कहा, “मैं अपनी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व, पीएम मोदी जी, पार्टी अध्यक्ष नड्डा जी, गृह मंत्री अमित शाह जी का शुक्रिया अदा करता हूं. मुझे उम्मीद है कि पार्टी ने मुझ पर जो भरोसा दिखाया है, मैं उस पर खरा उतरूंगा…हमें दिल्ली को ‘आपदा’ से बचाना है. जब दिल्ली कोविड से जूझ रही थी, जब उन्हें ऑक्सीजन की ज़रूरत थी, अरविंद केजरीवाल जी ‘हर बोतल पर मुफ्त बोतल’ बांट रहे थे…दिल्ली में यमुना की सफाई, प्रदूषण पर लगाम लगाने जैसे कई काम हैं…जब भाजपा सरकार बनाएगी, तो हम ये सारे काम करेंगे…”

पिछले महीने, केजरीवाल और आप ने वर्मा पर नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में मतदाताओं को नकदी बांटने का आरोप लगाने के बाद विवाद खड़ा हो गया था.

केजरीवाल ने अपने एक एक्स पोस्ट में वर्मा पर अप्रत्यक्ष रूप से आरोप लगाते हुए संकेत दिया था कि भाजपा उन्हें अगले महीने होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी का उम्मीदवार बना सकती है.

भाजपा ने दिल्ली में संसदीय चुनावों में सफलता हासिल की है, 2014, 2019 और 2024 में राजधानी की सभी सात सीटों पर कब्ज़ा किया. हालांकि, विधानसभा के नतीजे निराशाजनक रहे हैं क्योंकि पार्टी के पास वर्तमान में शहर के 70 विधायकों में से केवल सात हैं. AAP ने फरवरी 2020 में हुए पिछले चुनावों में 62 सीटें जीती थीं, लेकिन पिछले साल सितंबर में इसकी ताकत घटकर 59 रह गई.

भाजपा सूत्रों के मुताबिक, पार्टी सामूहिक नेतृत्व में बिना किसी चेहरे के दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छुक है, जैसा कि उसने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों के चुनावों में किया है.

बीजेपी ने जनकपुरी से आशीष सूद को भी मैदान में उतारा है. दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय मालवीय नगर से चुनाव लड़ेंगे. पार्टी ने आदर्श नगर से राजकुमार भाटिया, बादली से दीपक चौधरी, रिठाला से कुलवंत राणा, नांगलोई जाट से मनोज शौकीन, मंगोलपुरी से राजकुमार चौहान और रोहिणी से विजेंद्र गुप्ता को मैदान में उतारा है.

रेखा गुप्ता को शालीमार बाग से, राज कुमार आनंद को पटेल नगर से, तरविंदर सिंह मारवाह को जंगपुरा से, अनिल शर्मा को आरके पुरम से, गजेंद्र यादव को महरौली से और करतार सिंह तंवर को छतरपुर से बीजेपी का उम्मीदवार बनाया गया है.

भाजपा ने आंबेडकर नगर में खुशी राम चुनार, पटपड़गंज में रवींद्र सिंह नेगी, विश्वास नगर में ओम प्रकाश शर्मा, कृष्णा नगर में अनिल गोयल, सीमापुरी में कुमारी रिंकू, रोहतास नगर में जितेंद्र महाजन और घोंडा में अजय महावर को मैदान में उतारा है.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव से पहले ‘लाडली बहनों’ को पैसे बांटने को लेकर AAP-BJP के प्रवेश वर्मा में टकराव


 

share & View comments