scorecardresearch
Monday, 6 January, 2025
होमसमाज-संस्कृतिकार्तिक आर्यन ने अर्जुन पुरस्कार के लिए नामित होने पर मुरलीकांत पेटकर को बधाई दी

कार्तिक आर्यन ने अर्जुन पुरस्कार के लिए नामित होने पर मुरलीकांत पेटकर को बधाई दी

पेटकर को 2018 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था. अब उन्हें 16 अन्य पैरा-एथलीटों के साथ अर्जुन पुरस्कार के लिए चुना गया है.

Text Size:

नई दिल्ली: फिल्म ‘‘चंदू चैंपियन’’ के अभिनेता कार्तिक आर्यन ने भारत के पहले पैरालम्पिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर को अर्जुन पुरस्कार (लाइफटाइम) के लिए नामित किए जाने पर बधाई दी है.

वर्ष 1972 के हीडलबर्ग पैरालम्पिक की 50 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले पेटकर का किरदार आर्यन ने ‘‘चंदू चैंपियन’’ में निभाया है.

मशहूर फिल्म निर्माता कबीर खान ने पेटकर पर हाल ही में फिल्म ‘‘चंदू चैंपियन’’ बनाई है.

आर्यन ने इंस्टाग्राम पर पेटकर की तस्वीर और फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए कहा, ‘‘श्री मुरलीकांत पेटकर जी को बहुत-बहुत बधाई. हमारी फिल्म ‘‘चंदू चैंपियन’’ की शुरुआत अर्जुन पुरस्कार के लिए आपकी लड़ाई से होती है और अब आपको देश का सबसे बड़ा खेल सम्मान मिलते हुए देखकर ऐसा लगता है कि यात्रा पूरी हो गई है. आपकी जीत हमें व्यक्तिगत विजय का अनुभव देती है.’’

अभिनेता ने कहा, ‘‘असली चैंपियन को बधाई. शब्दों में इस भावना को व्यक्त करना संभव नहीं है. आपको आखिरकार अपना हक मिल रहा है और हम सभी को आप पर गर्व है.’’

पेटकर को 2018 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था. अब उन्हें 16 अन्य पैरा-एथलीटों के साथ अर्जुन पुरस्कार के लिए चुना गया है.

पेटकर मूल रूप से भारतीय सेना में मुक्केबाज थे और 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अपने पैर खोने के बाद तैराकी में चले गए. उनकी अविश्वसनीय यात्रा ने 1972 में जर्मनी के हीडलबर्ग पैरालम्पिक में फ्रीस्टाइल तैराकी में भारत को पहला स्वर्ण पदक दिलाया.

share & View comments