नई दिल्ली: कांग्रेस की कद्दावर नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का शनिवार दोपहर निधन हो गया है. 81 वर्षीय पूर्व सीएम को शनिवार सुबह उन्हें एस्कॉर्ट अस्पताल में दाखिल किया गया था. एस्कॉर्ट अस्पताल के निदेशक अशोक सेठ ने कहा की शीला दीक्षित ने 3.55 पर आखिरी सांस ली, सेठ ने बताया कि 3.15 पर उन्हें एक बार फिर हार्ट अटैक आया. उसके बाद उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था.
प्रधानमंत्री पीएम नरेन्द्र मोदी, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया सहित कई बड़े नेताओं ने दिवंगत नेता को उनके निवास जाकर श्रद्धांजलि अर्पित की.
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal & Deputy CM Manish Sisodia pay tribute to Sheila Dikshit, who passed away today, due to cardiac arrest. pic.twitter.com/4Pu5DHQR7r
— ANI (@ANI) July 20, 2019
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने कहा कि पूर्व सीएम का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. दिल्ली सरकार ने उनके सम्मान में दो दिनों का राजकीय शोक घोषित किया है.
Delhi CM Arvind Kejriwal: People will miss Sheila Dikshit ji a lot, she had worked a lot for Delhi. Even though we were from different parties, whenever I met her she showed a lot of love. I pray to god to give peace to her soul & strength to her family to cope with this loss. pic.twitter.com/uNSDpxL2Xh
— ANI (@ANI) July 20, 2019
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने दिल्ली के बहुत काम किया है.लोग उन्हें बहुत याद करेंगे. हम दोनों अलग अलग दल से थे,लेकिन मैं जब भी मिलता था वह प्यार से मिलती थी.
Sandeep Dikshit, son of former Delhi Chief Minister Sheila Dikshit: My mother passed away, it's natural that I'll miss her. The pain of losing a mother cannot be erased. Whenever, people will talk of a developed & growing Delhi, Sheila ji's name will be remembered. pic.twitter.com/hEl9DJiDne
— ANI (@ANI) July 20, 2019
अपनी मां शीला दीक्षित को याद करते हुए बेटे संदीप दीक्षित का कहना है कि मां को बहुत याद कर रहा हूं. इस दर्द को मिटाया नहीं जा सकता है.जब लोग दिल्ली के विकास के बारे में बात करेंगे तो तब तब शीला जी याद की जाएगी.
Delhi: Prime Minister Narendra Modi pays tribute to former Delhi Chief Minister Sheila Dikshit who passed away today, due to a cardiac arrest. pic.twitter.com/hQORb3CSFv
— ANI (@ANI) July 20, 2019
उनके पार्थिव शरीर को निजामुद्दीन स्थित निवास पर रविवार सुबह 11.30 बजे से अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. अंतिम संस्कार निगम बोध घाटपर 2.30 बजे रविवार को किया जाएगा. दिल्ली सरकार ने पूर्व सीएम के निधन पर दो दिन का राजकीय शोक की घोषण की है. इसके साथ ही दिल्ली भाजपा ने शनिवार और रविवार के सभी कार्यक्रमों को भी रद्द कर दिया है.
Delhi: UPA Chairperson Sonia Gandhi pays tribute to former Delhi Chief Minister Sheila Dikshit. pic.twitter.com/FxKxCCT48J
— ANI (@ANI) July 20, 2019
शीला दिल की मरीज थीं और लंबे समय से बीमार चल रही थी. फिलहाल वे दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रही थी. वे 1998 से 2013 तक दिल्ली की सीएम रही. लोकसभा चुनाव 2019 में उन्होंने अपना आखिरी चुनाव उत्तरी दिल्ली से लोकसभा का चुनाव लड़ा था. वे 2014 में केरल के राज्यपाल भी रह चुकी हैं. 15 वर्षों तक लगातार तीन बार कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री रहने वाली शीला दीक्षित ही थी जिन्होंने दिल्ली का काया पलट कर दिया था.
I’m devastated to hear about the passing away of Sheila Dikshit Ji, a beloved daughter of the Congress Party, with whom I shared a close personal bond.
My condolences to her family & the citizens of Delhi, whom she served selflessly as a 3 term CM, in this time of great grief.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 20, 2019
शीला के निधन पर कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें कांग्रेस की बेटी बताया है. वहीं शीला दीक्षित के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित सभी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं. शीला दीक्षित की अचानक हुए निधन पर राजनीतिक हलकों में सदमे का माहौल है.
Deeply saddened by the demise of Sheila Dikshit Ji. Blessed with a warm and affable personality, she made a noteworthy contribution to Delhi’s development. Condolences to her family and supporters. Om Shanti. pic.twitter.com/jERrvJlQ4X
— Narendra Modi (@narendramodi) July 20, 2019
चाको के साथ थी अनबन की खबरे
लोकसभा चुनाव के समय से ही दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित और प्रदेश प्रभारी पीसी चाको के साथ अनबन की खबरे आती रहीं. पिछले दिनों चाको के कहने के बाद उन्होंने तत्काल प्रभाव से अपना कार्यभार तीन नेताओं जिसमें हारून युसुफ सहित तीन नेताओं को दिय़ा था. चाको दिल्ली में लोकसभा चुनाव आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन कर लड़ना चाहते थे,लेकिन शीला दीक्षित दिल्ली की सातों सीटों पर अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ने पर अड़ी रही. पार्टी ने सातों लोकसभा सीटों पर अकेले ही चुनाव लड़ा. लेकिन पार्टी जीत हासिल नहीं कर सकी. हाल ही में दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी कई दिनों से कांग्रेस अध्यक्ष शीला दीक्षित और पीसी चाको के बीच अनबन खबरें कांग्रेस पार्टी के दफ्तर से बाहर आ रही थी.
उम्र होने के बाद भी राजनीति में रहीं सक्रिय
लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की कमान संभालने वाली शीला दीक्षित उम्र होने के बाद भी राजनीति में शांत नहीं रहीं. उनकी मेहनत का ही परिणाम रहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी कई लोकसभा क्षेत्रों में दूसरे स्थान पर रही. उन्होंने अपना आखिरी चुनाव भी पूरी मेहनत के साथ लड़ा लेकिन उन्हें सफलता हासिल नहीं हुई.
Congress Party tweets "We regret to hear of the passing of Sheila Dikshit. Lifelong congresswoman and as three time CM of Delhi she transformed the face of Delhi. Our condolences to her family and friends. Hope they find strength in this time of grief." pic.twitter.com/fCgYHiQalC
— ANI (@ANI) July 20, 2019
कपूरथला में हुआ था जन्म
पंजाब के कपूरथला में जन्मीं शीला दीक्षित का जन्म 31 मार्च, 1938 को हुआ था. उन्होंने दिल्ली के जीसस एंड मेरी कॉन्वेंट स्कूल में शिक्षा पाई और दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस से इतिहास में मास्टर डिग्री हासिल की थी. उनका विवाह उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी (आईएएस) विनोद दीक्षित से हुआ था. शीला के ससुर बंगाल के पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय उमाशंकर दीक्षित थे. शीला दीक्षित की दो संताने हैं, उनके पुत्र संदीप दीक्षित हैं.