scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमखेलबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी का उद्घाटन किया

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महिला एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी का उद्घाटन किया

प्रतियोगिता में कुल 20 मैच खेले जाएंगे. उद्घाटन से पहले सोमवार को जापान और कोरिया तथा चीन और थाईलैंड के बीच दो मुकाबले खेले गए.

Text Size:

नालंदा (बिहार): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को बिहार के नालंदा जिले के राजगीर में नव निर्मित हॉकी स्टेडियम में महिला एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी-2024 का उद्घाटन किया.

हॉकी इंडिया और बिहार सरकार द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित यह टूर्नामेंट 20 नवंबर तक चलेगा. भारत के अलावा चीन, थाईलैंड, मलेशिया, दक्षिण कोरिया और जापान की टीम टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं.

प्रतियोगिता में कुल 20 मैच खेले जाएंगे. उद्घाटन से पहले सोमवार को जापान और कोरिया तथा चीन और थाईलैंड के बीच दो मुकाबले खेले गए.

उद्घाटन के बाद भारत ने अपने अभियान की शुरुआत मलेशिया के खिलाफ की.

भारत अपना दूसरा मैच 12 नवंबर को कोरिया के खिलाफ खेलेगा और फिर 14 नवंबर को थाईलैंड से भिड़ेगा.

मेजबान टीम का सामना 16 नवंबर को चीन से होगा जबकि टीम पूल चरण का अपना अंतिम मैच जापान के खिलाफ 17 नवंबर को खेलेगी.

share & View comments