scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमलास्ट लाफअमित शाह का पसंदीदा 'एनआईए' बिल और कर्नाटक में ख़त्म न होने वाला नाटक

अमित शाह का पसंदीदा ‘एनआईए’ बिल और कर्नाटक में ख़त्म न होने वाला नाटक

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- दिप्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून  

सतीश आचार्य कर्नाटक के नाटक पर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर कटाक्ष करते हैं. शीर्ष अदालत ने बुधवार को निर्देश दिया कि कांग्रेस-जेडीएस के 15 बागी विधायक, जिन्हें विधानसभा में उपस्थित होने के लिए व्हिप जारी किया गया था. उन्हें सदन की कार्यवाही में भाग लेने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है.

आलोक निरंतर । सकाल मीडिया ग्रुप

आलोक निरंतर मुंबई में चार मंजिला इमारत गिरने के बाद महाराष्ट्र हाउसिंग एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी और बृहन्मुंबई नगर निगम के बीच आरोप-प्रत्यारोप पर तंज कसते हैं. इमारत ढहने से 10 से अधिक लोग मारे गए थे.

आर प्रसाद । ट्विटर

आर प्रसाद मुंबई में इमारत के ढहने पर तंज करते हैं और यह भी दर्शाते हैं कि हम बारिश के लिए तैयार थे, लेकिन तेज हवाओं के लिए नहीं.

 

नाला पोन्नपा । ट्विटर

नाला पोन्नपा दर्शाते हैं कि कर्नाटक का राजनीतिक संकट ख़त्म नहीं होने वाला है. गुरुवार को कर्नाटक विधानसभा में एचडी कुमारस्वामी के अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जाएगा.

 

गोपाल शून्य | बीबीसी न्यूज़ हिंदी

हिंदी फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के विवाद पर गोपाल शून्य कटाक्ष करते है. अभिनेत्री ने पीटीआई के पत्रकार का समर्थन करने के लिए एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट गिल्ड और प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया को एक कानूनी नोटिस भेजा था, कंगना पिछले हफ्ते अपनी आगामी फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ के गाने की लॉन्चिंग के दौरान उनके साथ भिड़ गयी थीं.

सात्विक गडे | द हिंदू

सात्विक गडे में गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (संशोधन) विधेयक 2019 को दर्शाया है, जिसे सोमवार को लोकसभा में पारित किया गया था. विधेयक एनआईए को विदेशी धरती पर भारतीयों पर हमला करने वाले आतंकी हमलों की जांच करने का अधिकार देता है. इसके अलावा, संशोधन एनआईए को साइबर अपराधों और मानव तस्करी के मामलों की जांच करने की भी अनुमति देगा.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments