scorecardresearch
Saturday, 21 September, 2024
होमराजनीतिहरियाणा में कांग्रेस का सबसे प्रमुख दलित चेहरा कुमारी शैलजा क्यों हैं चुनाव प्रचार से दूर

हरियाणा में कांग्रेस का सबसे प्रमुख दलित चेहरा कुमारी शैलजा क्यों हैं चुनाव प्रचार से दूर

शैलजा बुधवार को पार्टी के घोषणापत्र के लॉन्च में शामिल नहीं हुईं और हाल ही में वे ज़मीनी स्तर पर प्रचार भी नहीं कर रही हैं. उनकी चुप्पी पार्टी की चुनावी संभावनाओं पर नकारात्मक असर डाल सकती है.

Text Size:

गुरुग्राम: कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और सिरसा से सांसद कुमारी शैलजा पिछले तीन दिनों से हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के प्रचार अभियान से गायब हैं, जिससे राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है. पार्टी में सबसे वरिष्ठ दलित चेहरों में से एक, वे राज्य के कई विधानसभा क्षेत्रों में प्रभाव रखती हैं.

शैलजा, जो कांग्रेस की महासचिव भी हैं, बुधवार को पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा घोषणापत्र जारी किए जाने के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुईं और हाल ही में वे ज़मीनी स्तर पर प्रचार भी नहीं कर रही हैं. इसके अलावा, एक्स पर सक्रिय रहने वाली शैलजा ने पिछले तीन दिनों में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर केवल दो बार पोस्ट किया है.

उन्होंने 18 सितंबर को कांग्रेस द्वारा हरियाणा के लिए सात गारंटियों का स्क्रीनशॉट और एक दिन बाद बिहार में दलितों के घरों में आगजनी की घटनाओं का वीडियो पोस्ट किया. उन्होंने 19 सितंबर को अपनी पोस्ट में लिखा, “बिहार के नवादा में 80-दलितों के घरों में आगजनी और गोलीबारी की घटना दर्शाती है कि आज भी दलित समाज में हाशिए पर है.”

राज्य के लिए कांग्रेस की रणनीति तय करने में कभी अहम भूमिका निभाने वाली शैलजा के इस महत्वपूर्ण मोड़ पर पीछे हटने से कांग्रेस में अंदरूनी कलह की अटकलें तेज़ हो गई हैं. उनकी चुप्पी पार्टी की चुनावी संभावनाओं पर नकारात्मक असर डाल सकती है, जिससे पार्टी वोटों को एकजुट करने में विफल हो सकती है.

पार्टी के सूत्रों का कहना है कि वे हरियाणा चुनाव के लिए टिकट वितरण को लेकर असंतुष्ट हैं. कुमारी शैलजा कथित तौर पर कांग्रेस पार्टी द्वारा दरकिनार महसूस कर रही थीं, क्योंकि उनके और रणदीप सुरजेवाला के नेतृत्व वाले खेमे ने विधानसभा चुनाव के लिए 90 में से केवल 13 टिकट हासिल किए, जिनमें मौजूदा विधायकों के टिकट भी शामिल हैं.

हालांकि, गुरुवार को दिप्रिंट द्वारा संपर्क किए जाने पर शैलजा ने इन अटकलों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. हरियाणा में 90-विधानसभा सीटों में से 17 सीटें एससी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं और शैलजा का सिरसा और फतेहाबाद विधानसभा सीटों पर काफी प्रभाव है.

कांग्रेस पार्टी के सूत्रों ने नाम न छापने की शर्त पर दिप्रिंट को बताया कि शैलजा ने अपने खेमे के लिए 30 से 35 सीटों का अनुरोध किया था. हालांकि, कांग्रेस आलाकमान ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा खेमे को 72 टिकट आवंटित किए. शैलजा अपने करीबी सहयोगी डॉ. अजय चौधरी को नारनौंद विधानसभा सीट से टिकट दिलाने में भी विफल रहीं.

और बात सिर्फ इतनी ही नहीं थी. टिकट वितरण के आखिरी दिन नारनौंद में कांग्रेस प्रत्याशी जस्सी पेटवाड़ के नामांकन कार्यक्रम के दौरान एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने शैलजा पर जातिवादी टिप्पणी की. घटना ने तूल पकड़ लिया और व्यापक विरोध प्रदर्शन हुए. शैलजा पर की गई टिप्पणी से दलित समुदाय काफी आहत हुआ और बाद में पेटवाड़ के समर्थक पार्टी कार्यकर्ता के खिलाफ नारनौंद थाने में मामला दर्ज किया गया.

इस घटना ने तूल पकड़ लिया और अब हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी समेत भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता कांग्रेस पर दलित विरोधी भावनाएं भड़काने का आरोप लगा रहे हैं.


यह भी पढ़ें: येचुरी, नूरानी के निधन से पता चलता है कि मोदी ने राजनीतिक विचारधारा को इंदिरा से अधिक बदला है


‘आंतरिक कलह’

शैलजा पर जातिवादी टिप्पणी के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने उनके समर्थन में बयान दिया. उन्होंने कहा, “वे हमारी बहन जैसी हैं और कांग्रेस में एक सम्मानित नेता हैं. कोई भी कांग्रेस नेता या कार्यकर्ता उनके बारे में ऐसा बयान नहीं दे सकता. अगर कोई ऐसी टिप्पणी करता है, तो कांग्रेस में उसकी कोई जगह नहीं है. आज हर किसी के पास मोबाइल फोन है और किसी को भी कुछ भी कहने के लिए मजबूर किया जा सकता है, लेकिन ऐसी मानसिकता का समाज या राजनीति में कोई स्थान नहीं है. विपक्षी दल जानबूझकर समाज को बांटने की साजिश कर रहे हैं.”

हालांकि, सेंटर फॉर स्टडीज ऑन डेमोक्रेटिक सोसाइटीज (सीएसडीएस) की शोधकर्ता ज्योति मिश्रा ने दिप्रिंट को बताया कि हरियाणा चुनाव से पहले कांग्रेस कार्यकर्ता द्वारा शैलजा पर सार्वजनिक हमला गंभीर परिणाम ला सकता है.

मिश्रा ने कहा, “कुमारी शैलजा ने हरियाणा में दलित समुदाय के प्रतिनिधि के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है.वे भारी अंतर से जीतकर 2024 के लोकसभा चुनाव में एक शक्तिशाली नेता के रूप में उभरी हैं. उनकी जीत ने न केवल उनकी अपील को बल्कि मतदाताओं, खासकर दलितों और अन्य वंचित समुदायों के बीच उनके जुड़ाव की क्षमता को भी प्रदर्शित किया है. मिश्रा ने कहा कि हरियाणा में 2024 के लोकसभा चुनावों के दौरान दलित मतदाताओं से कांग्रेस को मिले भारी समर्थन में यह संबंध परिलक्षित हुआ.”

मिश्रा ने कहा, “शैलजा के प्रति उनकी पार्टी के भीतर सार्वजनिक अनादर से दलित मतदाताओं के कांग्रेस से अलग होने का खतरा है, जो उन्हें अपने राजनीतिक सशक्तिकरण के प्रतीक के रूप में देखते हैं. पार्टी द्वारा हुड्डा खेमे के बजाय शैलजा खेमे के पसंदीदा लोगों को टिकट देने से शैलजा के वफादार समर्थकों में नाराज़गी और बढ़ गई है. अगर स्थिति को खराब तरीके से संभाला गया तो यह हरियाणा कांग्रेस में एकजुटता को खत्म कर सकता है और विपक्षी दलों को फायदा पहुंचा सकता है.”

उन्होंने कहा, “कांग्रेस नेतृत्व इस आंतरिक संघर्ष को कैसे संभालता है, यह पार्टी की चुनावी सफलता के लिए महत्वपूर्ण होगा, खासकर राज्य भर के प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों में शैलजा के मजबूत समर्थन को देखते हुए.”

हालांकि, हुड्डा के मीडिया सलाहकार सुनील परती ने कहा कि कांग्रेस में आंतरिक कलह की खबरें निराधार हैं और विपक्षी दल ऐसी अफवाहें फैला रहे हैं. पार्टी ने दिप्रिंट से कहा, “हुड्डा ने सभी के सामने साफ तौर पर कहा कि कुमारी शैलजा उनकी बहन जैसी हैं और पार्टी की सम्मानित नेता हैं और उन पर जातिवादी टिप्पणी करने वाले किसी भी व्यक्ति का पार्टी में कोई स्थान नहीं है.”


यह भी पढ़ें: ‘PM मोदी और शाह निर्वाचित सांसद को आतंकवादी की तरह पेश कर रहे हैं’ : बारामूला के MP इंजीनियर राशिद


दो गुट

हरियाणा कांग्रेस दो गुटों में बंटी हुई है — एक गुट भूपेंद्र सिंह हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में है और दूसरा गुट जो पहले रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी के नाम से शाहरुख के नाम से जाना जाता था और अब शैलजा के साथ गठबंधन कर रहा है. हरियाणा कांग्रेस की एक और प्रमुख हस्ती किरण चौधरी हुड्डा के दबदबे के कारण पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गई थीं. इसके बाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह को अक्सर शैलजा के खेमे में देखा गया है.

चुनावी दौरे से पहले प्रचार पोस्टर और बयानों में दोनों खेमों के बीच तनाव साफ देखा जा सकता है. कुमारी शैलजा ने एक पोस्टर जारी किया, जिससे हलचल मच गई, क्योंकि उसमें भूपेंद्र हुड्डा और प्रदेश पार्टी अध्यक्ष उदयभान की तस्वीरें नहीं थीं. इस घटना ने अंदरूनी गुटबाजी को और उजागर कर दिया.

कांग्रेस पार्टी के भीतर सीएम की कुर्सी के लिए जंग भी छिड़ गई. भूपेंद्र हुड्डा के गुट ने जहां ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान शुरू किया, वहीं कुमारी शैलजा ने ‘कांग्रेस संदेश यात्रा’ की घोषणा की.

27 जुलाई को शैलजा ने अपने अभियान की शुरुआत करने के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया. उनके इस कदम से विवाद शुरू हो गया क्योंकि पोस्टर में रणदीप सुरजेवाला और बीरेंद्र सिंह को प्रमुखता दी गई थी और भूपेंद्र हुड्डा और उदय भान को नहीं दिखाया गया. हुड्डा गुट ने इस पोस्टर को लेकर कांग्रेस आलाकमान से शिकायत की, जिसके बाद शैलजा ने एक और पोस्टर जारी किया जिसमें उनकी और भान की तस्वीरें शामिल थीं.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: काशी में कांग्रेस नेता को ‘बलात्कार की धमकी’, BJP कार्यकर्ता से हाथापाई और क्रॉस-FIR दर्ज


 

share & View comments