scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशसपना चौधरी की भाजपा में एंट्री, क्या लडे़ंगी हरियाणा विधानसभा का चुनाव?

सपना चौधरी की भाजपा में एंट्री, क्या लडे़ंगी हरियाणा विधानसभा का चुनाव?

हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सपना की राजनीति में एंट्री रोचक हो चली है. उम्मीद जताई जा रही है कि वह भाजपा के लिए चुनाव प्रचार में अहम भूमिका निभाएंगी.

Text Size:

नई दिल्ली: जानी मानी हरियाणवी डांसर सपना चौधरी 7 जुलाई को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में चल रहे भाजपा सदस्यता अभियान कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचीं. इस दौरान वो आधिकारिक तौर पर भाजपा में शामिल हो गई हैं. इस कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान, भाजपा महासचिव रामलाल और दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी भी मौजूद थे. इसके साथ ही अभी हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर सपना चौधरी की राजनीति में एंट्री रोचक हो चली है.

गौरतलब है कि भाजपा अभी पूरे देश में अपना सदस्यता अभियान चला रही है. इस बात की जानकारी भाजपा
अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिए लगातार दे रही थी.

उसके बाद लोकसभा चुनाव में सपना को भाजपा प्रत्याशी मनोज तिवारी के चुनावी प्रचार में देखा गया था. उन्होंने तिवारी के लिए रोड शो करके वोट भी मांगे थे.

भाजपा ने देशभर में सदस्यता अभियान चलाया है. इसकी शुरुआत 6 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी ने बनारस से की थी. भाजपा का यह कार्यक्रम 10 अगस्त तक चलेगा. चुनाव के समय अमित शाह ने दावा किया था कि वर्तमान में भाजपा के पास लगभग 11 करोड़ कार्यकर्ता हैं. समय-समय पर उनका मनोबल बढ़ाने के लिए अमित शाह विभिन्न राज्यों के कार्यक्रमों में हिस्सा भी लेते रहते हैं.

सपना चौधरी के आधिकारिक तौर पर भाजपा ज्वॉइन करते ही ट्विटर पर मीम तैरने शुरू हो गए हैं. इन मीम्स में सपना के गानों के लिरिक्स उठाकर चुनावी मुद्दों से जोड़ा जा रहा है. हालांकि, सपना चौधरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इस बात की घोषणा अभी तक नहीं की है लेकिन उनके इन्स्टाग्राम स्टोरिज में उनकी खुशी देखते ही बन रही है. दिप्रिंट से बात करते हुए उन्होंने कहा कि फिलहाल वो अपने एक शो के लिए जा रही हैं. आगे के राजनीतिक सफर की जानकारी वो जल्द ही साझा करेंगी.

कांग्रेस ज्वॉइन करने को लेकर हुआ था विवाद

सपना चौधरी के राजनीति में आने के कयास लोकसभा चुनाव से पहले ही लगने शुरू हो गए थे. लोकसभा चुनाव के दौरान उनकी और प्रियंका गांधी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तैरने लगी थीं. लेकिन, बाद में उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि वो कांग्रेस में शामिल नहीं हुई हैं और प्रियंका गांधी के साथ तस्वीरें पुरानी हैं. इसको लेकर हुए विवाद में उनके ज्वॉइन करने का एक लेटर भी मीडिया में जारी किया गया था. लेकिन सपना ने इसे पुराना कहते हुए खारिज कर दिया था.

share & View comments