scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीतिआतिशी ने दिल्ली के 8वें मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला, नहीं बैठीं केजरीवाल की कुर्सी पर

आतिशी ने दिल्ली के 8वें मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला, नहीं बैठीं केजरीवाल की कुर्सी पर

उन्होंने केजरीवाल सरकार में अपने पास मौजूद 13 विभागों को बरकरार रखा है, जिनमें शिक्षा, राजस्व, वित्त, बिजली और पीडब्ल्यूडी शामिल हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी नेता आतिशी ने शनिवार को पद की शपथ लेने के बाद सोमवार को दिल्ली के आठवें मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला. दिल्ली विधानसभा का सत्र 26 और 27 सितंबर को होगा.

आतिशी ने केजरीवाल सरकार में अपने पास मौजूद 13 विभागों को बरकरार रखा है, जिनमें शिक्षा, राजस्व, वित्त, बिजली और पीडब्ल्यूडी शामिल हैं.

उन्होंने कार्यभार संभालने के बाद कहा, “मैं दिल्ली की मुख्यमंत्री के तौर पर चार महीने तक काम करूंगी, जैसे भरत ने भगवान राम की खड़ाऊं ​​को सिंहासन पर बिठाकर काम किया था. अरविंद केजरीवाल ने पद छोड़कर राजनीति में गरिमा की मिसाल कायम की है. भाजपा ने उनकी छवि खराब करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.”

आतिशी केजरीवाल की कुर्सी से अलग कुर्सी पर बैठीं. उन्होंने कहा, “उम्मीद है कि लोग फरवरी में होने वाले चुनावों में केजरीवाल को फिर से जिताएंगे, तब तक उनकी कुर्सी सीएम ऑफिस में ही रहेगी.”

सौरभ भारद्वाज के पास आठ विभाग हैं, जो आतिशी के बाद सबसे ज़्यादा हैं, जिनमें स्वास्थ्य, पर्यटन, कला और संस्कृति विभाग शामिल हैं.

नए शामिल हुए मुकेश अहलावत को श्रम, एससी-एसटी, रोजगार और भूमि और भवन विभाग का प्रभार मिला है. गोपाल राय को विकास, सामान्य प्रशासन विभाग, पर्यावरण और वन विभाग दिया गया है – ये विभाग केजरीवाल सरकार में उनके पास थे.

कैलाश गहलोत ने अपने पिछले विभागों – परिवहन, गृह, प्रशासनिक सुधार, महिला और बाल विकास को भी बरकरार रखा है.

आतिशी की अध्यक्षता वाली नई कैबिनेट में लंबित परियोजनाओं, योजनाओं और नई पहलों की एक लंबी सूची है, जिन्हें अगले साल फरवरी में दिल्ली में होने वाले चुनावों से पहले अगले कुछ महीनों में लॉन्च किया जाना है.


यह भी पढ़ेंः मप्र: ‘वर्ल्ड बेस्ट स्कूल’ पुरस्कार के फाइनल में पहुंचा रतलाम का सरकारी स्कूल


 

share & View comments