scorecardresearch
Monday, 25 November, 2024
होमलास्ट लाफजापान में ‘जय श्रीराम’ और 'नेहरू को जिम्मेदार ठहराते अमित शाह'

जापान में ‘जय श्रीराम’ और ‘नेहरू को जिम्मेदार ठहराते अमित शाह’

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- दिप्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून  

आज के चित्रित कार्टून में, हेमंत मोरपारिया का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के दौरान जापान में भारतीय प्रवासियों द्वारा जय श्रीराम नारे की ओर ध्यान खींचा है. मोदी दो दिवसीय जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए पिछले सप्ताह जापान में थे.

 

news on cartoon

सतीश आचार्य | Sifyसतीश आचार्य ने पिछले सप्ताह इंदौर में नगर निगम के एक अधिकारी पर भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय के हमले की ओर खींचा है. बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश ने बल्ले से एक निगम अधिकारी की पिटाई की थी. इसके बाद वह गिरफ्तार हो गये थे और अब जमानत पर बाहर हैं.

news on cartoon
मिका आजीज | ट्विटर

मिका अजीज ने रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन के बीच ’ऐतिहासिक बैठक’ में शांति को लेकर तंज कसा है. दोनों नेताओं को गले मिलते हुए उनके हाथों को मिसाइल के के रूप में चित्रित करते हुए ध्यान खींचा गया है. इसमें एक बयान दिया गया था जिसमें दोनों नेताओं ने कोरियाई प्रायद्वीप में परमाणु निरस्तीकरण के लिए वार्ता फिर से शुरू करने पर सहमत हुए थे.

news on cartoon
संदीप अध्वर्यु | दि टाइम्स ऑफ इंडिया

दि टाइम्स ऑफ इंडिया में संदीप अध्वर्यु ने राजस्थान के अलवर जिले में कथित तौर पर गौरक्षकों द्वारा 2017 में पहलू खान को मवेशियों की तस्करी के आरोप में मार दिए जाने की ओर ध्यान खींचा है.

news on cartoon
साजिथ कुमार | डेक्कन हेराल्ड

साजिथ कुमार ने गृह मंत्री अमित शाह पर कटाक्ष किया, जिन्होंने पिछले सप्ताह संसद में दिए अपने भाषण में कहा था कि कश्मीर की समस्या प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा लिए गए फैसलों में निहित है.

news on cartoon
नाला पोन्नाप्पा | दि फेडरल

नाला पोनप्पा ने भारतीय क्रिकेट विश्व कप टीम की नारंगी जर्सी पर आपत्ति जताने के लिए कांग्रेस पर कटाक्ष किया और आरोप लगाया कि मोदी सरकार देश को हर क्षेत्र में भगवाकरण की ओर ले जा रही है.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments