scorecardresearch
Saturday, 28 September, 2024
होमविदेशभारत की बड़ी सफलता, एंटीगुआ रद्द करेगा मेहुल चौकसी की नागरिकता

भारत की बड़ी सफलता, एंटीगुआ रद्द करेगा मेहुल चौकसी की नागरिकता

उन्होंंने कहा कि चोकसी को अदालत में जाने और अपनी स्थिति का बचाव करने का अधिकार है. इसके बाद भारत सरकार को सौंप दिया जाएगा.

Text Size:

नई दिल्लीः पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) धोखाधड़ी मामले में आरोपी भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को देश वापस लाने की भारत सरकार की कोशिश सफल हुई है. प्रधान मंत्री गैस्टन ब्राउन ने कहा कि एंटीगुआ और बारबुडा सरकार ने यह सुनिश्चित करना प्राथमिकता पर लिया है कि जो शख्स निवेश कार्यक्रम (सीआईपी) के जरिए देश की नागरिकता का फायदा उठाएगा, उसे गहन जांच से गुजरना होगा.

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एंटीगुआ द्वारा चोकसी की नागरिकता रद्द करने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा, मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है, मैं इस पर टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा.’

ब्राउन ने कहा कि उनकी एंटीगुआ और बारबुडा नागरिकता को थोड़े समय के लिए रद्द की जाएगी. हालांकि, कुछ लोग हैं जो इस प्रक्रिया को दरकिनार कर सकते हैं, खासतौर पर कथित धोखाधड़ी करने वाले मेहुल चोकसी के मामले में, उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया है कि उनके लिए नागरिकता दोबारा से उपलब्ध होगी.

प्रधानमंत्री ने कहा, उन्हें नागरिकता प्रक्रिया के तहत पाई है लेकिन वास्तविकता यह है कि उनकी नागरिकता रद्द की जाएगी और उन्हें भारत वापस कर दिया जाएगा; यह ऐसा मामला नहीं है कि हम अपराधियों के लिए कोई सुरक्षित पनाहगाह उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहे हैं, जो वित्तीय अपराधों में शामिल हैं.’

उन्होंने कहा, ‘हमें नियत प्रक्रिया के लिए अनुमति देनी होगी. अदालत के समक्ष उनका मामला है और जैसा कि हमने भारत सरकार से कहा, अपराधियों के मौलिक अधिकार भी हैं, और चोकसी को अदालत में जाने और अपनी स्थिति का बचाव करने का अधिकार है लेकिन मैं आपको आश्वस्त कर सकता हूं, उसके अपने सभी कानूनी विकल्पों को समाप्त करने के बाद आपको प्रत्यर्पित कर दिया जाएगा.’

मेहुल चोकसी को एयर एंबुलेंस से वापस लाने की तैयारी

वहीं इससे पहले मेहुल चोकसी की देश वापसी के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एयर एंबुलेंस की व्यवस्था करने की पेशकश की थी. ईडी ने चोकसी से स्वास्थ्य कारणों से एंटीगुआ में पूछताछ करने की याचिका शनिवार को खारिज कर दी थी और कहा था कि एजेंसी उसकी भारत वापसी के लिए एयर एंबुलेंस की व्यवस्था कर सकती है.

चोकसी पीएनबी धोखाधड़ी मामले में आरोपी है जिस पर बैंक का 30 हजार करोड़ घोटाले का आरोप है और वह इस समय कैरिबियाई द्वीपीय देश एंटीगुआ में शरण लिए हुए है. एजेंसी इस मामले में उससे पूछताछ करेगी.

चोकसी ने बंबई उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर कहा कि उसके स्वास्थ्य कारणों को देखते हुए अगर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए उससे एंटीगुआ से ही पूछताछ की जाए तो वह उसमें शामिल होना चाहता है.

लेकिन ईडी ने उसकी याचिका खारिज करते हुए कहा कि उसे जवाब देने के लिए वापस भारत आना होगा.

 

share & View comments