scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशहाथरस में कैसे मची भगदड़ — बाबा के चरणों की धूल लेने की होड़, सेवकों ने लाठियों से भीड़ को रोका

हाथरस में कैसे मची भगदड़ — बाबा के चरणों की धूल लेने की होड़, सेवकों ने लाठियों से भीड़ को रोका

एफआईआर के अनुसार, 80,000 लोगों के लिए अनुमति दी गई थी, लेकिन आयोजकों द्वारा पर्याप्त व्यवस्था नहीं किए जाने के बावजूद भीड़ 2.50 लाख से अधिक हो गई. एफआईआर में उपदेशक नारायण साकर हरि का नाम नहीं है.

Text Size:

नई दिल्ली: मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे स्वयंभू उपदेशक नारायण साकर हरि, जिन्हें ‘भोले बाबा’ के नाम से भी जाना जाता है, अपना सत्संग समाप्त करके यूपी के फुलरई गांव से निकल रहे थे, उनके पीछे-पीछे भक्त भी थे जो उनके चरणों की धूल लेने के लिए दौड़ पड़े थे.

जब लोगों का हुजूम कार्यक्रम स्थल से निकला, तो उन्होंने बाहर बैठे या माथा टेक रहे लोगों पर ध्यान नहीं दिया और उन्हें कुचल दिया. कुछ ही मिनटों में वहां अफरा-तफरी और हवा में चीख-पुकार मच गई. भागने की कोशिश कर रहे लोगों को सत्संग के आयोजकों ने लाठी-डंडों से जबरन रोका, जिससे भीड़ बढ़ती गई और स्थिर हो गई. कई महिलाएं और बच्चे कुचले गए, जो मदद के लिए चिल्ला रहे थे. स्थिति को नियंत्रण में लाने में दो घंटे से अधिक का समय लगा.

हाथरस पुलिस के सूत्रों ने दिप्रिंट को बताया कि सेवादारों और बाबा के निजी सुरक्षाकर्मियों ने लोगों को धक्का देकर उन्हें बाबा तक पहुंचने से रोक दिया.

पुलिस के एक सूत्र ने बताया, “वे दोपहर 12:30 बजे पहुंचे और कार्यक्रम एक घंटे तक चला. जब वे जाने लगे, तो महिलाएं उनके चरणों की धूल लेने, आशीर्वाद लेने और उनके पैर छूने के लिए वाहन की ओर दौड़ पड़ीं. जब कुछ लोग खेतों की ओर भागने लगे, तो सेवादारों ने उन्हें रोकना शुरू कर दिया. कुछ लोग ढलान पर फिसल भी गए.”

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में यातायात पुलिस और दमकलकर्मियों के अलावा 70-80 पुलिसकर्मी मौजूद थे, जबकि सेवादार इसे संभाल रहे थे.

फुलरई में मची भगदड़ में 121 से अधिक लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर महिलाएं और सात बच्चे शामिल थे और 30 से अधिक लोग घायल हो गए. पुलिस ने कार्यक्रम के आयोजक देवप्रकाश माथुर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (गैर इरादतन हत्या), 110 (हत्या), 126 (2) (गलत तरीके से रोकना), 223 (लोक सेवक द्वारा जारी आदेश की अवज्ञा) और 238 (साक्ष्यों को मिटाना) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. मंगलवार रात दर्ज की गई एफआईआर में नारायण साकर हरि का नाम नहीं है.

एफआईआर में कहा गया है, “पानी और कीचड़ से भरे खेतों में बेतहाशा भाग रही भीड़ को आयोजन समिति और सेवकों ने लाठी-डंडों से जबरन रोका, जिससे भारी भीड़ का दबाव बढ़ गया और महिलाएं, बच्चे और पुरुष कुचल गए.” एफआईआर में कहा गया है कि 80,000 लोगों के लिए अनुमति दी गई थी, लेकिन पर्याप्त व्यवस्था न होने के कारण भीड़ 2,50,000 से अधिक हो गई.


यह भी पढ़ें: हाथरस अस्पताल में रोते-बिलखते परिवार, बर्फ पर पड़े शव, भगदड़ में बचे लोगों ने याद किया ‘भयानक मंज़र’


‘आयोजक पीड़ितों के जूते छिपाने में व्यस्त थे’

इसके अलावा, यूपी पुलिस ने आयोजकों पर घायलों को सहयोग न करने और पीड़ितों के शवों को अस्पताल भेजने में भी विफल रहने का आरोप लगाया है. पुलिस का कहना है कि इसके बजाय वे पीड़ितों के जूते, कपड़े और अन्य सामान को एक खेत में फेंकने में व्यस्त थे, ताकि यह तथ्य छिपाया जा सके कि भगदड़ हुई थी.

एफआईआर में कहा गया है, “आयोजकों ने यह नहीं बताया कि वास्तव में कितने लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे. यातायात प्रबंधन भी खराब था और दी गई अनुमति की शर्तों का पालन नहीं किया गया था.”

इसमें यह भी कहा गया है कि घटना के बारे में उच्च अधिकारियों को सूचित करने के बाद, पुलिस ने राहत और बचाव कार्यों के लिए अतिरिक्त बल और संसाधन मांगे.

यूपी पुलिस के एक सूत्र ने कहा, “आयोजकों ने कार्यक्रम के लिए बड़ी संख्या में लोगों को आमंत्रित किया था, लेकिन पुलिस को सही संख्या नहीं बताई. साथ ही, कार्यक्रम स्थल पर यातायात नियंत्रण के लिए अनुमति की शर्तों का पालन नहीं किया गया. उनकी बड़ी चूक के कारण ही इतने सारे निर्दोष लोगों की जान चली गई.”

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: हाथरस घटना : ‘फर्जी’ बाबाओं के प्रभाव को रोकने के लिए कांग्रेस ने की कानून बनाने की मांग


 

share & View comments