scorecardresearch
Wednesday, 18 December, 2024
होमदेशगृह मंत्रालय की राज्यों से अपील — केंद्र में प्रतिनियुक्ति के लिए भेजें और ज्यादा IPS अधिकारी

गृह मंत्रालय की राज्यों से अपील — केंद्र में प्रतिनियुक्ति के लिए भेजें और ज्यादा IPS अधिकारी

केन्द्रीय पुलिस संगठनों (सीपीओ) और केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में वरिष्ठ स्तर पर कई पद खाली हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: गृह मंत्रालय (एमएचए) ने केंद्रीय पुलिस संगठनों (सीपीओ) और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) में खाली पड़े पदों को भरने के लिए भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों के नामांकन के लिए राज्यों को एक रिमाइंडर भेजा है.

हिमाचल प्रदेश, नगालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा को छोड़कर मुख्य सचिवों को लिखे गए दूसरे पत्र में गृह मंत्रालय के पुलिस-I प्रभाग के निदेशक ने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने आईपीएस अधिकारियों की पर्याप्त सिफारिशें नहीं भेजी हैं, खासकर अधीक्षकों (एसपी) और पुलिस महानिरीक्षकों (आईजी) के रैंक के बीच.

पुलिस-I आईपीएस अधिकारियों के कैडर प्रबंधन के लिए सक्षम प्राधिकारी है.

3 जून तक, एसपी स्तर पर 129, उप महानिरीक्षक (डीआईजी) रैंक के लिए 81 और आईजी अधिकारियों के लिए 25 पद खाली थे, जबकि स्वीकृत पदों की संख्या क्रमशः 129, 256 और 147 है.

देश की शीर्ष दो केंद्रीय जांच एजेंसियों, केंद्रीय जांच ब्यूरो और राष्ट्रीय जांच एजेंसी में, एसपी स्तर पर क्रमशः 73 स्वीकृत पदों में से 54 और 36 स्वीकृत पदों में से 13 खाली हैं.

हालांकि, वरिष्ठ स्तर पर, इन जांच एजेंसियों की स्थिति बेहतर थी, क्योंकि डीआईजी, आईजी और एडीजी (अतिरिक्त महानिदेशक) के स्तर पर कोई पद खाली नहीं था या बहुत कम थे.

इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी), जिसके पास आंतरिक सुरक्षा का प्रबंधन करने का अधिदेश है, में एसपी स्तर पर 83 स्वीकृत पदों में से 50 खाली पद हैं.

केंद्र सरकार द्वारा स्वीकृत 63 में से केवल 33 डीआईजी के पद भरे गए हैं. आईबी में विशेष महानिदेशक और अतिरिक्त महानिदेशक स्तर पर दो और आठ स्वीकृत पद भी खाली पड़े हैं.

सीएपीएफ में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, जो चीन के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा की रक्षा करती है, में डीआईजी स्तर पर 11 अधिकारियों की स्वीकृत संख्या में से छह पद खाली हैं.

इसी तरह, पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा की रक्षा करने वाले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में 26 अधिकारियों की क्षमता में से डीआईजी स्तर पर 10 पद खाली हैं. आईजी स्तर पर, कुल 21 पदों में से छह पद खाली हैं, जबकि एकमात्र एडीजी पद भी खाली है.

केंद्रीय रिजर्व बल, जिसके पास जम्मू-कश्मीर में उग्रवाद विरोधी अभियान, नक्सल विरोधी अभियान और राज्यों में चुनाव कराने और कानून व्यवस्था बनाए रखने का व्यापक अधिदेश है, में 38 की कुल स्वीकृत क्षमता में से डीआईजी स्तर पर सात पद खाली हैं. बल में 23 स्वीकृत पदों में से आईजी स्तर पर पांच पद खाली हैं.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: 3 करोड़ लखपति दीदी और ग्रामीण आवास ‘प्राथमिकता’, नए ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज ने लिया जायजा


 

share & View comments