अहमदाबादः चक्रवाती तूफान ‘वायु ’ अब तक गुजरात की तरफ बढ़ रहा है और कल तक गुजरात पहुंच जाएगा. राज्य सरकार ने बुधवार को सौराष्ट्र और कच्छ के निचले इलाकों से लगभग 3 लाख लोगों को स्थानांतरित करने के लिए बड़े पैमाने पर निकलाने की कवायद शुरू की है. 2 लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाए जा चुके हैं. दर्जनों ट्रेनें रद्द की गई हैं और कई हवाई अड्डों से उड़ानें स्थगित कर दी गई हैं. बतौर मौसम विभाग तूफान गुरुवार दोपहर को गुजरात के तट से टकराएगा. किसी भी स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ की 52 टीमें तैनात की गई हैं. साथ ही पीएम मोदी और अमित शाह की इस पर नजर बनी हुई है.
Gujarat State Disaster Management Authority (GSDMA): A total of 1,64,090 people have been evacuated from 10 affected areas till 4 PM today. #CycloneVayu pic.twitter.com/ahVEUzgkIh
— ANI (@ANI) June 12, 2019
40 ट्रेनें रद्द, 28 का दूरी कम की गई
तूफान प्रभाव को देखते हुए रेलवे की तीन स्पेशल ट्रेनों ने राजकोट डिविजन, भावनगर डिविजन एवं वीरवाल के तटीय इलाके से लोगों को बाहर निकाला है. हालात को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने 40 ट्रेनों का परिचालन रोक दिया है. इसके अलावा 28 ट्रेनों का मार्ग घाटाया गया है.
हवाई सेवा पर लगी रोक
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने भी हवाईअड्डों पर ‘वायु’ के कारण पोरबंदर, दीव, भावनगर, केशोद एवां कांडला में बुधवार आधी रात से गुरुवार आधी रात तक विमानों के परिचालन को रद्द कर दिया है.
संभावित प्रभाव वाले इलाकों में पूरी तैयारी
राज्य 10 जिलों में स्कूल, कॉलेजों और आंगनवाड़ियों में दो दिन के लिए बंद अवकाश घोषित किया गया है. तटरक्षक, तीनों सेनाएं और सीमा सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं. राज्य सरकार ने कहा कि चक्रवात से कच्छ, मोरबी, जामनगर, जूनागढ़, देवभूमि-द्वारका, पोरबंदर, राजकोट, अमरेली, भावनगर और गिर-सोमनाथ जिलों के प्रभावित होने की संभावना है.
इन 10 जिलों के निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जा रहा है. मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने मंगलवार को लोगों से बाहर निकालने की प्रक्रिया में सहयोग करने की अपील की ताकि चक्रवात के कारण कोई भी जान न जाए.
वहीं इससे पहले मौसम विभाग की ताजा जानकारी के अनुसार, चक्रवात एक ‘बहुत ही भयंकर चक्रवाती तूफान’ में बदल गया है और गुजरात के वेरावल तट से लगभग 340 किमी दक्षिण में स्थित है. विभाग एक सूचना में कहा गया है कि वेरावल के पास तट पर 145 से 155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के साथ जो 13 जून की सुबह यह 170 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचकर बहुत तेज चक्रवाती तूफान के रूप में तट पर आएगी.
The Central Government is closely monitoring the situation due to Cyclone Vayu in Gujarat and other parts of India.
I have been constantly in touch with State Governments.
NDRF and other agencies are working round the clock to provide all possible assistance.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 12, 2019
चक्रवात को लेकर पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा है कि केंद्र सरकार तूफान से गुजरात और देश के अलग हिस्सों में बन रहे हालात की बहुत नजदीक से निगरानी कर रही है.
वहीं गर्मी से तप रहे देश के इलाकों में तूफान राहत लेकर आ सकता है. महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और यूपी सहित कई इलाकों में बारिश के छीटें पड़ने की संभावना है.
मध्य प्रदेश में मानसून पूर्व की गतिविधियां बढ़ने की संभावना
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अधिकांश हिस्सों में गर्मी का असर बना हुआ है, वहीं मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के कुछ हिस्सों में मानसून पूर्व की गतिविधियां बढ़ने की संभावना जताई है.
राज्य में बुधवार की सुबह से गर्मी का असर बना हुआ है. धूप तेज है जो चुभन पैदा कर रही हैं. वहीं, झुलसा देने गर्म हवाएं वाली है. राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान गर्मी के तेवर तल्ख रहे. राज्य में खजुराहो सबसे गर्म रहा, जहां तापमान 48.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. खजुराहो का यह तापमान बीते 27 साल में सबसे ज्यादा है.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में राज्य में मानसून पूर्व की गतिविधियां बढ़ने से बौछारें पड़ सकती हैं. राज्य के तापमान में बदलाव का दौर जारी है. बुधवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 29 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 31.9 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
वहीं, मंगलवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 45.1 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 42.4 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 47 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस रहा .
उत्तर प्रदेश में तेज हवा के साथ बौछारें पड़ने की संभावना
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और इसके आस-पास के क्षेत्रों में बुधवार को गर्मी से कुछ राहत मिलने के आसार हैं. बदलों की आवाजाही से उमस भरी गर्मी आज कम है. लखनऊ का बुधवार को न्यूनतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विभाग के अनुसार, लखनऊ और आस-पास के क्षेत्रों में तेज हवाएं चल सकती हैं या आंधी आ सकती है. बिजली कड़कने के साथ बूंदा-बांदी या बौछारें पड़ सकती हैं. आंधी के साथ तेज हवा के झोंके भी बीच-बीच में आते रहेंगे. धूप-छांव भी होती रहेगी. ऐसे में आज कुछ गर्मी से राहत मिलने की संभावना है. हालांकि, इसका असर महज एक दिन ही रहेगा.
लखनऊ मौसम केन्द्र के मुताबिक, बुधवार को अलीगढ़ का न्यूनतम तापमान 36 डिग्री, आगरा का 38 डिग्री और फिरोजाबाद का 36 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. लखनऊ का बुधवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मंगलवार को बांदा, प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा जहां तापमान 49 डिग्री पहुंच गया. वहीं, झांसी का तापमान 48 डिग्री दर्ज किया गया.
(न्यूज एजेंसी पीटीआई और आईएएनएस के इनपुट्स के साथ)