दुबई: दुबई में हुए सड़क हादसे में 12 भारतीय नागरिकों सहित 17 यात्रियों की मौत हो गई. हादसा उस समय हुआ जब ओमान से आ रही एक टूरिस्ट बस साइनबोर्ड से टकरा गई. दुर्घटना की पुष्टि खुद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने की है.
भारत के महावाणिज्य दूतावास (सीजीआई) ने ट्वीट कर कहा, ‘हमें यह बताते हुए दुख हो रहा है कि स्थानीय अधिकारियों और रिश्तेदारों के अनुसार, अब तक यह पुष्टि की जा चुकी है कि दुबई बस दुर्घटना में अभी तक 8 भारतीयों की मौत हो गई है. दूतावास कुछ मृतकों के रिश्तेदारों के संपर्क में है और अन्य के परिवारों को सूचित करने के लिए पूरी जानकारी की प्रतीक्षा कर रहा है.’
दूतावास ने पीड़ितों के नामों का भी खुलासा किया है.
#UPDATE: Death toll of Indian Nationals in Dubai bus accident rises to 12, confirms External Affairs Minister S Jaishankar https://t.co/TEGZFXTuuu
— ANI (@ANI) June 7, 2019
इसने आगे ट्वीट किया, ‘जिन लोगों का निधन हो गया है, उनके नाम हैं: राजगोपालन, फिरोज खान पठान, रेशमा फिरोज खान पठान, दीपक कुमार, जमालुद्दीन अरकविटिल, किरण जॉनी, वासुदेव, तिलकराम जवाहर ठाकुर.’
टूरिस्ट बस विभिन्न देशों के 31 यात्रियों को लेकर जा रही थी और गुरुवार को शाम 5.40 बजे अल रशीदिया से निकलते समय साइनबोर्ड से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
दुर्घटना में नौ लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से चार भारतीय हैं.
दूतावास ने मृत भारतीयों के नामों का भी खुलासा किया. इसने ट्वीट किया, “हादसे में मारे गए लोगों के नाम हैं : राजागोपालन, फिरोज खान पठान, रेशमा फिरोज खान पठान, दीपक कुमार, जमालुद्दीन अरकविटिल, किरण जॉनी, वासुदेव, तिलकराम जवाहर ठाकुर.”
मृतकों में उमर चोनोकवदथ और उनके बेटे नबील उमर भी शामिल हैं. गल्फ न्यूज ने उनके रिश्तेदार के हवाले से यह जानकारी दी.
चार भारतीयों को रशीद अस्पताल में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई.
(आईएएनएस इनपुट्स के साथ)