scorecardresearch
Saturday, 23 November, 2024
होमदेशजश्न-ए-ईदः बच्चों की मासूमियत ने लगाया चार चांद

जश्न-ए-ईदः बच्चों की मासूमियत ने लगाया चार चांद

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को मुबारकबाद दी.

Text Size:

नई दिल्ली : देश में ईद-उल-फितर का त्यौहार खुशियों से मनाया जा रहा है इस मौके पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को मुबारकबाद दी.

ईद के मौके पर देखें बेहतरीन नज़ारे

फोटो साभार : सूरज सिंह बिष्ट । दिप्रिंट

रमजान के आखिरी रोजे के बाद सबको इंतज़ार रहता है.  ‘रमजान’ का महीना लोगों को अमन चैन के पैगाम का संदेश देता है. आज वो दिन आ गया है. ईद पर जामा मस्जिद में नमाजियों की उमड़ी भीड़ ने अमन-चैन के लिए अदा की नमाज. मस्जिद के ऊपर आसमान में उड़ते बिंदास पक्षी भी इस खुशी को जता रहे हैं.

फोटो साभार : सूरज सिंह बिष्ट । दिप्रिंट

रोजा खत्म होने के बाद ईद पर जामा मस्जिद परिसर में नमाज अदा करते नमाजी.

फोटो साभार : सूरज सिंह बिष्ट । दिप्रिंट

ईद मनाने जामा मस्जिद सज-धजकर पहुंचे लोग. खुशी से झूमती बच्चियों ने ईद में चार चांद लगा दिया.

फोटो साभार : सूरज सिंह बिष्ट । दिप्रिंट

त्यौहार बच्चों के लिए खास होते हैं. मोह लेने वाली मासूमियत के साथ ईद पर जामा मस्जिद सज-धजकर पहुंचे बच्चे एक-दूसरे से गले मिल खुशी जताते हुए.

फोटो साभार : सूरज सिंह बिष्ट । दिप्रिंट

जामा मस्जिद के परिसर में नमाज अदा करते नमाजियों का विहंगम नजारा.

फोटो साभार : सूरज सिंह बिष्ट । दिप्रिंट

जामा मस्जिद के पास नमाज अदा करते नमाजी और आस-पास का नजारा.

share & View comments