scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावशपथग्रहण समारोहः करण जौहर, कंगना रानौत से लेकर योग गुरू जग्गी वासुदेव हुए शामिल

शपथग्रहण समारोहः करण जौहर, कंगना रानौत से लेकर योग गुरू जग्गी वासुदेव हुए शामिल

16वीं लोकसभा में भी नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में सलमान खान के अलावा विनोद खन्ना, हेमा मालिनी, किरण खेर, जावेद अख्तर, ऋतिक रोशन और शत्रुघ्न सिन्हा भी शामिल हुए थे.

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रपति भवन में आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. नरेंद्र मोदी लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं. इस जश्न के लिए कल से ही राष्ट्रपति भवन को सजाया जा रहा था.

बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल के शपथग्रहण समारोह के लिए एक मेगा इंवेट किया गया था. कहा जा रहा है कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 8000 मेहमानों को न्यौता भेजा गया था. जिसमें राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ पड़ोसी देशों (बांग्लादेश, श्रीलंका, म्यांमार, थाइलैंड, नेपाल और भूटान) के प्रमुख भी मेहमान बने. वैसे पिछली बार भी करीब 5000 मेहमान शामिल हुए थे.

किस-किस को भेजा गया था न्यौता?

साथ ही फिल्मी सितारों को भी इस समारोह के लिए स्पेशल न्यौता भेजा गया है. कल से ही फिल्मी सितारे दिल्ली में आने शुरू भी हो गए थे. दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत, करण जौहर, मथुरा से सांसद हेमा मालिनी, गुरदासपुर से नव निर्वाचित सांसद सनी देओल, कंगना रानौत, शाहिद कपूर, जीतेंद्र आदि समारोह में पहुंचे हैं.

इसके अलावा कार्तिक आर्यन, राजकुमार हिरानी, आनंद एल. राय, मंगेश हाडावले, अभिनेता कमल हासन, बोनी कपूर, प्रधानमंत्री मोदी पर बनी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले विवेक ओबराय- बोमन ईरानी और महावीर जैन के भी इस समारोह में उपस्थित हुए हैं. फिल्म निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा भी मेहमान के तौर पर शामिल हुए. उनकी फिल्म ‘मेरे प्यारे प्राइम मिनिस्टर’ हाल ही में रिलीज भी हुई थी.

राकेश ने मीडिया को बताया, ‘हमारे देश की सेवा के लिए आज सम्माननीय प्रधानमंत्री और उनके कैबिनेट शपथ लेंगे. सवाल यह नहीं है कि हम उनसे क्या चाहते हैं बल्कि सवाल तो यह है कि अपनी मातृभूमि के लिए हर देशवासी क्या कर पाएगा.’

कौन-कौन पहुंचा?

योग गुरु सदगुरु भी समारोह में शामिल हुए हैं. नीता अंबानी- मुकेश अंबानी और उनके बेटे भी आए हैं. इनके अलावा गायिका आशा भोंसले और विवेक अग्निहोत्री भी नजर आए.

कंगना रानौत ने मीडिया से कहा था, ‘प्रधानमंत्री को ढेर सारी शुभकामनाएं. उम्मीद है कि वह सब कुछ बेहद आसानी से कर पाएंगे. उनसे कई सारी उम्मीदें जुड़ी हुईं हैं. इसलिए मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं.’

अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर अनिल कपूर के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था, अनिल कपूर और मैंने काफी समय पहले हमेशा दोस्त बने रहने की एक शपथ ली थी और आज हम एक अन्य शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए दिल्ली आए हैं. जय हो.’

बोमन ईरानी ने मीडिया को बताया, ‘जीत के लिए भाजपा को बधाई. हम आशा करते हैं कि वो आने वाले समय में भी देश के लिए वैसे ही काम करेंगे जैसा पिछले पांच सालों में किया है.’ वहीं, विवेक ओबेरॉय ने कहा, ‘देश के लिए आज एक बड़ा दिन है.’

कौन-कौन नहीं पहुंचा?

चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘गैर राजनीतिक साक्षात्कार’ करने वाले अभिनेता अक्षय कुमार इस दौरान देश में मौजूद न होने के चलते इस समारोह में शिरकत नहीं कर पाए.

आमिर खान और ऋतिक रोशन भी अभी देश से बाहर हैं. वहीं कहा जा रहा है कि सलमान खान को भी निमंत्रण भेजा गया था लेकिन शारीरिक अस्वस्थता के चलते वो समारोह में भाग लेने में असमर्थ रहे.

16वीं लोकसभा में भी नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में सलमान खान को पहला न्यौता मिला था. सलमान खान के अलावा विनोद खन्ना, हेमा मालिनी, धर्मेंद्र, किरण खेर, अनुपम खेर, जावेद अख्तर, ऋतिक रोशन और शत्रुघ्न सिन्हा भी शामिल हुए थे.

share & View comments