scorecardresearch
Monday, 4 November, 2024
होमराजनीति5वीं बार ओडिशा के सीएम बने नवीन पटनायक, साथ ही 21 मंत्री ने भी ली शपथ

5वीं बार ओडिशा के सीएम बने नवीन पटनायक, साथ ही 21 मंत्री ने भी ली शपथ

पीएम नरेंद्र मोदी ने नवीन पटनायक को ओडिशा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी.

Text Size:

नई दिल्ली: नवीन पटनायक ने लगातार पांचवीं बार ओडिशा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. 5 मार्च 2000 से वह ओडिशा के मुख्यमंत्री बने हुए हैं. उनके साथ 21 मंत्री भी शपथ ले रहे हैं.

शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर मशहूर लेखिका और नवीन पटनायक की बहन गीता मेहता भी मौजूद थीं.

बीजू जनता दल (बीजेडी) के विधायक राजेंद्र प्रताप स्वैन और अरुण कुमार साहू नै भी मंत्री पद की शपथ ली.

पीएम नरेंद्र मोदी ने नवीन पटनायक को ओडिशा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी और लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में उन्हें और उनकी टीम को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा ‘मैं ओडिशा की प्रगति के लिए केंद्र सरकार से पूर्ण सहयोग का आश्वासन देता हूं.’

इस बार लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव हुए थे. नवीन पटनायक के बीजेडी ने जीत हासिल की है. विधानसभा के चुनाव में बीजेडी को 112 सीट भाजपा को 23 सीट और कांग्रेस को 9 सीट मिली हैं सीपीआई (एम) को एक सीट मिली है.

वहीं, लोकसभा चुनाव में बीजेडी ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं किया है. बीजेडी को 12 सीट और भाजपा को 8 सीट और कांग्रेस को 1 सीट मिली है.

share & View comments