scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमदेशयूपी में फिर ज़हरीली शराब का कहर, 10 की मौत 15 की हालत गंभीर

यूपी में फिर ज़हरीली शराब का कहर, 10 की मौत 15 की हालत गंभीर

बाराबंकी के रानीगंज इलाके में जहरीली शराब पीने से एक ही परिवार के 4 लोग समेत 12 लोगों की मौत हो गई. यह मौतें रामनगर थानाक्षेत्र के अलग-अलग गांव में हुईं.

Text Size:

लखनऊ/बाराबंकी:  ज़हरीली शराब का कहर यूपी में जारी है. बाराबंकी के रानीगंज इलाके में ज़हरीली शराब पीने से एक ही परिवार के 4 लोगों समेत 12 लोगों की मौत हो गई. यह मौतें रामनगर थानाक्षेत्र के अलग-अलग गांव में हुईं. गांव वालों का कहना है कि इन लोगों ने सोमवार की रात रानीगंज कस्बा में देसी शराब की दुकान से शराब खरीद कर पी ली. सभी को पेट दर्द व उल्टी की शिकायत पर इन्हें स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया. वहां से ज़िला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जिसमें से चार की जिला अस्पताल में ही मौत हो गई.

अभी तक कुल 12 लोगों की मौत हो चुकी है और 15 की हालत गंभीर है. बता दें कि इसी वर्ष फरवरी में भी सहारनपुर और आसपास के इलाकों में ज़हरीली शराब ने करीब 50 लोगों की मौत हुई थी. वहीं कुशीनगर में 10 से अधिक मौतें हुईं थी.

मंत्री ने दिया कार्रवाई का भरोसा

आबकारी मंत्री जयप्रताप सिंह ने बताया कि ज़िला प्रशासन के चार अधिकारी और 8 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने मरने वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की.उन्होंने डीएम और एसपी को मौके पर पहुंचने और मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवाने के आदेश दिए. योगी ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं. इस मामले में प्रिंसिपल सेक्रेटरी एक्साइज़ को जांच के आदेश दिए हैं.

गांव वालों ने लगाए आरोप

रानीगंज में हुए इस हादसे ने ज़हरीली शराब के खिलाफ लोगों की नींद खोल दी है. मृतकों में से चार लोग एक ही परिवार के सदस्य थे. तीन भाई रमेश गौतम, मुकेश, सोनू के साथ उनके पिता छोटेलाल की मौत हो गई. रमेश की पत्नी रामावती ने बताया कि घर में शव को कंधा देने वाला भी कोई नहीं बचा. ग्रामीणों का आरोप है कि दानवीर सिंह की नकली शराब बनाने की एक अवैध फैक्ट्री है. यह नकली शराब उसकी सरकारी ठेके वाली दुकान पर बेची जाती है.

ज़हरीली शराब का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. बीते फरवरी महीने में भी उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के चार जिलों ज़हरीली शराब पीने से 112 लोगों की मौत हुई थी.  स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, सबसे ज्यादा 55 मौतें उप्र के सहारनपुर में हुईं. मेरठ में 18, कुशीनगर में 10 और उत्तराखंड के रुड़की में 32 लोगों की जान गई थी. इसके पीछे की वजह पुलिस अभी तक तलाश रही है.

share & View comments