नई दिल्ली: गुजरात के सूरत में एक इमरात में भीषण आग लग गई. कोचिंग संस्थान में आग लग जाने से 15 छात्रों की मौत हो गई. गुजरात के मुख्यमंत्री ने घटना की पुष्टि की है. सूचना पर दमकल की 18 गाड़ियां मौके पर पहुंच आग पर काबू करने का प्रयास कर रही हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सूरत के इस कोचिंग सेंटर में लगी इस आग पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि मेरी संवेदना उन परिवार वालों के साथ है जिन्होंने इस हादसे में अपने परिवार के लोगों को खोया है. पीएम ने कहा कि मैंने गुजरात और स्थानीय प्रशासन से कहा है कि इस आग से प्रभावित लोगों को यथासंभव मदद पहुंचाई जाए.
जानकारी के मुताबिक आग की यह भीषण घटना सूरत के तक्षशिला कोचिंग सेंटर में हुई. आग लगने पर जान बचाने के लिए छात्र बिल्डिंग से नीचे कूदे जिससे कई घायल हो गए.
सूरत के पुलिस कमिशनर सतीश कुमार शर्मा ने कहा कि इस त्रासदी में कम से कम 15 लोगों की जानें चली गई हैं. उन्होंने कहा कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. पुलिस ने कहा कि चार मंजिली इमारत में कई और लोगों के फंसे होने की आशंका है.
इस हादसे पर राजनाथ सिंह ने भी इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है. वहीं मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने जांच के आदेश दिए हैं और इस घटना में मारे गए बच्चों के परिवार वालों को 4-4 लाख रुपये देने की बात कही है.