scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होम2019 लोकसभा चुनाव10 बजे तक के आए रुझानों में भाजपा बहुमत की ओर बढ़ रही

10 बजे तक के आए रुझानों में भाजपा बहुमत की ओर बढ़ रही

2019 लोकसभा चुनाव की मतगणना जारी है. 10 बजे तक के आए रुझानों में एनडीए 338, भाजपा 286, यूपीए 94, कांग्रेस 54 सीटों पर आगे.

Text Size:

नई दिल्लीः 2019 लोकसभा चुनाव की मतगणना जारी है. 10 बजे तक के रुझानों में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को बंपर बढ़त मिलती दिख रही है और रुझानों में वह सरकार बनाने के 272 आंकड़े को पार कर रही है. एनडीए को कुल 338 और बीजेपी को 286 मिलती दिख रही हैं. वहीं यूपीए 94 सीटों पर और कांग्रेस 54 सीटों पर सिमटती दिख रही है.

10.00 AM: एनडीए 338, भाजपा 286, यूपीए 94, कांग्रेस 54 सीटों पर आगे.

  • राजनांदगांव से बीजेपी की संतोष पांडेय आगे चल रही है.
  • कोरबा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ज्योत्सना महंत आगे चल रही है.
  • बिलासपुर सीट से भाजपा अरुण साव आगे चल रहे है.
  • बस्तर लोकसभा सीट से भाजपा के बैदूराम कश्यप आगे चल रहे है.
  • कांकेर लोकसभा सीट से भाजपा के मोहन मंडावी आगे है.
  • जांजगीर चांपा लोकसभा सीट से भाजपा के गुहराम अजगल्ले आगे चल रहे है.
  • सरगुजा से भाजपा की रेणुका सिंह आगे है.
  • रायगढ सीट से कांग्रेस के लालजीत सिंह राठिया आगे चले रहे है.
  • महासमुंद लोकसभा सीट कांग्रेस के धमेंद्र साहू आगे चल रहे है.
  • दुर्ग से बीजेपी के विजय बघेल आगे चल रहे है.
  • रायपुर से कांग्रेस के प्रमोद दुबे आगे चल रहे है.

9.58 AM: भोपाल लोकसभा सीट के शुरुआती रुझानों में भाजपा प्रत्याशी सिंह ठाकुर आगे चल रही है.

  • इंदौर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार शंकर लालवानी आगे चल रहे है.
  • दमोह लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रहलाद पटेल आगे चल रहे है.
  • ग्वालियर लोकसभा सीट से भाजपा के विवेक शेजवलकर आगे चल रहे है.
  • सीधी लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रीति पाठक आगे चल रही है.
  • मंदसौर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सुधीर गुप्ता आगे चल रहे है.
  • खंडवा लोकसभा सीट से नंदकुमार सिंह चौहान आगे चल रहे है.
  • टीकमगढ़ लोकसभा सीट से केंद्रीय राज्य मंत्री वीरेंद्र खटीक आगे चल रहे है.
  • राजगढ़ लोकसभा सीट से रोडमल नागर आगे चल रहे है.
  • सागर लोकसभा सीट से राज बहादुर सिंह आगे चल रहे है.
  • खजुराहों लोकसभा सीट से वी.डी शर्मा आगे चल रहे है.
  • रीवा लोकसभा सीट से कांग्रेस के सिद्धार्थ तिवारी आगे चल रहे है.
  • शहडोल लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हिमाद्री सिंह आगे चल रही है.
  • बैतुल लोकसभा सीट से भाजपा के दुर्गादास उईके आगे चल रही है.
  • जबलपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राकेश सिंह आगे चल रहे है.
  • देवास लोकसभा सीट से भाजपा के महेंद्र सोलंंकी आगे चल रहे है.
  • मंडला लोकसभा सीट से भाजपा के फग्गन सिंह कुलस्ते आगे चल रहे है.
  • उज्जैन लोकसभा सीट से भाजपा के अनिल फिरोजिया आगे चल रहे है.
  • धार लोकसभा सीट से भाजपा के छतरसिंह दरबार आगे चल रहे है.
  • मुरैना लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर आगे चल रहे है.
  • होशगांबाद लोकसभा सीट से भाजपा के राव उदय प्रताप आगे चल रहे है.
  • रतलाम लोकसभा सीट से भाजपा के जीएस डामोर आगे चल रहे है.
  • सतना लोकसभा सीट से भाजपा के गणेश सिंह आगे चल रहे है.
  • खरगोन लोकसभा सीट से भाजपा के गजेंद्र सिंह पटेल आगे चल रही है.
  • बालाघाट लोकसभा सीट से ढाल सिंह बिसेन आगे चल रहे है.
  • विदिशा से भाजपा के रमाकांत भार्गव आगे चल रहे है.
  • गुना लोकसभा सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया पीछ चल रहे है.

9.55 AM: एनडीए 335, भाजपा 282, यूपीए 95, कांग्रेस 55 सीटों पर आगे.

  • शरद यादव 3 राउंड की गिनती के बाद भी पीछे चल रहे हैं
  • पश्चिम बंगाल में भाजपा 13 सीटों पर आगे और टीएमसी 20 सीटों पर आगे
  • हेमा मालिनी मथुरा से आगे चल रही हैं
  • हरियाणा से दीपेंदर सिंह हूडा 1750 वोटों से आगे चल रहे हैं
  • गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया पीछे चल रहे हैं
  • बंगाल में भाजपा की बढ़त देखने को मिल रही हैं

9.52 AM: असम में 7 सीटों पर भाजपा आगे, 3 पर कांग्रेस और 2 पर असम गण परिषद आगे चल रही है.
  • सिक्किम मे एक सीट पर सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट आगे चल रहा है
  • अरुणाचल प्रदेश में भाजपा को 6 सीटों पर बढ़त मिली
  • त्रिपुरा दो सीटो पर भाजपा आगे चल रही है
  • मेघालय  यूडीपी ( युनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी) और नेश्नल पीपल्स पार्टी 1 सीट पर आगे
  • मणिपुर  – भाजपा 1 सीट पर और नागा पीपल्स फ्रंट 1 सीट पर आगे
  • नागालैंड में एनडीपीपी ( नेश्नलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी 1 सीट पर आगे चल रही
share & View comments