scorecardresearch
Sunday, 24 November, 2024
होमलास्ट लाफकेदारनाथ में नरेंद्र मोदी की 'सेल्फी-साकार' और 'एग्जिट पोल' के 'गपशप' के 'बादल'

केदारनाथ में नरेंद्र मोदी की ‘सेल्फी-साकार’ और ‘एग्जिट पोल’ के ‘गपशप’ के ‘बादल’

चयनित कार्टून पहले अन्य प्रकाशनों में प्रकाशित किए जा चुके हैं. जैसे- दिप्रिंट, ऑनलाइन या सोशल मीडिया पर और इन्हें उचित श्रेय भी मिला है.

Text Size:

दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कार्टून

नाला पोन्नपा । ट्विटर

नाला पोन्नपा ने अपनी कलम से एग्ज़िट पोल पर चारों तरफ मचे हंगामें को दिखाने की कोशिश की है. जिसमें यह दिखाया गया है कि मौजूदा बीजेपी सरकार की वापसी की घोषणा की गई है. तब जब चुनाव के परिणाम 23 मई को आने हैं.

मंजुल । फर्स्टपोस्ट

मंजुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केदारनाथ की गुफा में किए गए मेडिटेशन पर कटाक्ष किया है, एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें यह दिखाया जा रहा है कि गुफा में पीएम के दौरे के दौरान किस तरह का इंतजाम किया गया था.

 

साजिथ कुमार । डेक्कन हेराल्ड

साजिथ कुमार ने अपने कार्टून में एग्जिट पोल की भविष्यवाणी को भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत बताया है. उन्होंने कार्टून में लिखा है कि यह जीत प्रधानमंत्री की पांच साल लगातार प्रचार का ही नतीजा है.

सतीश आचार्य । ट्विटर

सतीश आचार्य ने बादलों में विपक्ष को घुसाते हुए दिखाया है. बादल और राडार के पीएम के बयान पर कटाक्ष किया है. सतीश आचार्य ने दिखाया है कि किस तरह से एग्जिट पोल के बादल में ममता बनर्जी घुस गई हैं और उन्होंने एग्जिट पोल गौसिप को मानने से इनकार कर दिया है.

 

आलोक निरंतर । सकल मीडिया ग्रुप

आलोक निरंतर ने नेताओं के बाबाओं के आस-पास चक्कर लगाने को निशाना साधा है और उन्होंने यह दर्शाया है कि किस तरह से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के भाग्य पर मोदी नाम का ग्रहण लग गया है.

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments