भारतीय एयरफोर्स (आईएएफ) ने ये बात स्वीकार की है कि अपने ही हमले में भारत का एक Mi-17 हेलिकॉप्टर और सात बेहद महत्वपूर्ण ज़िंदगियां चली गईं. इस पेशेवराना रवैये और ईमानदारी के लिए आईएएफ की तारीफ की जानी चाहिए. उन प्रक्रियाओं की जांच की जानी चाहिए जिसका उल्लंघन किया गया और भविष्य के लिए सही क़दम उठाए जाने चाहिए. कोहरे में युद्ध में हुई गलती पर अधिकारियो पर आपराधिक रूप से चार्ज लगाना गलत है.
ईवीएम पर विपक्ष द्वारा माहौल बनाना सही नहीं है, ये लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने वाला है
कई विपक्षी पार्टियां एक साथ ईवीएम को एक जगह से दूसरी जगह ले जाए जाने को लेकर शक जता रही हैं. लेकिन चुनाव आयोग ने ऐसे शक को सिरे से ख़ारिज कर दिया है. विपक्ष का सजग रहना ज़रूरी है, लेकिन नतीज़ों के पहली ऐसी माहौल बनाना सही नहीं है और लोकतंत्र में लोगों के भरोसे को कमज़ोर करने वाला है. हारने वाले को एक बार फिर से इसका ठीकरा ईवीएम पर नहीं फोड़ना चाहिए.
कर्नाटक के सीएम ने मीडिया को जो धमकी दी है उससे असहिष्णुता की बू आती है, लेकिन वो अकेले नहीं हैं
कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारास्वामी ने मीडिया को धमकी दी है. धमकी देते हुए उन्होंने राजनीतिक स्थिति को दर्शाने के लिए मीडिया द्वारा व्यंग के इस्तेमाल के ख़िलाफ़ कानूनी कदम उठाने की बात कही है. ये असहिष्णुता, दंभ और घबराहट का उम्दा उदाहरण है. हर नेता को मीडिया की आज़ादी पर लगाम लगाने में मज़ा आता है और इसमें कोई विचारधारा पीछे नहीं है. ऐसे में ये राज्य सरकार जो कर रही है वो चिंताजनक है.