scorecardresearch
Wednesday, 13 November, 2024
होमचुनाव'छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की उल्टी गिनती शुरू', MP में PM मोदी ने CM बघेल पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

‘छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की उल्टी गिनती शुरू’, MP में PM मोदी ने CM बघेल पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

17 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान से पहले चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ के मुंगेली में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के कुशासन के अंत का बिगुल बज रहा है.

Text Size:

नई दिल्ली: यह कहते हुए कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के जाने की उल्टी गिनती शुरू हो गई है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार अब खत्म हो जाएगी, जो पहले चरण के चुनाव के बाद “पुष्टि” हो चुकी है.

17 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान से पहले चुनावी राज्य छत्तीसगढ़ के मुंगेली में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के कुशासन के अंत का बिगुल बज रहा है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि, “कांग्रेस की ‘बिदाई’ की उलटी गिनती अब शुरू हो गई है. उन कांग्रेस नेताओं की विदाई का समय आ गया है, जिन्होंने आपको पांच साल तक लूटा. प्रदेश की जनता कांग्रेस की ‘बिदाई’ के लिए ज्यादा उत्सुक है. जनता अब कांग्रेस को नहीं चाहती.”

प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पर व्यापक भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उन पर चौतरफा हमला बोला.

लगातार विपक्ष पर हमला करते हुए पीएम मोदी बोले, “छत्तीसगढ़ में जब कांग्रेस की सरकार बनी तो ढाई-ढाई साल के लिए मुख्यमंत्री पद का समझौता हुआ. लेकिन पहले ढाई साल में ही मुख्यमंत्री ने इतनी लूट-खसोट की, इतना भ्रष्टाचार किया कि उन्होंने भारी मात्रा में लूटा हुआ धन जमा कर लिया.”

उन्होंने राज्य में भाजपा सरकार के सत्ता में लौटने पर भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया.

पीएम मोदी ने कहा, “मीडिया के लोगों ने मुझे बताया कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री अपनी विधानसभा सीट हार रहे हैं. राज्य में भाजपा के सत्ता में आने के बाद छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.”

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर महादेव सट्टेबाजी ऐप घोटाले में सीधे तौर पर शामिल होने का भी आरोप लगाया.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, “मेरे पास कांग्रेस नेताओं के लिए कुछ प्रश्न हैं जो गणित पढ़ाने के शौकीन हैं. मैं पार्टी के बारे में कुछ प्रश्न पूछना चाहता हूं. ‘महादेव सट्टेबाजी ऐप घोटाला’ 508 करोड़ रुपये का है और जांच एजेंसियों ने इसमें बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की है. यह मामला. छत्तीसगढ़ के सीएम का एक करीबी भी जेल में है. कांग्रेस को बताना चाहिए कि इसमें सीएम को कितना पैसा मिला. पार्टी के अन्य नेताओं को कितना पैसा मिला और कितना पैसा दिल्ली पहुंचा.”

पीएम मोदी ने विधानसभा चुनाव के पहले चरण में भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए छत्तीसगढ़ के लोगों को धन्यवाद दिया.

उन्होंने कहा कि, “विधानसभा चुनाव के पहले चरण से, यह स्पष्ट है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस शासन समाप्त हो जाएगा. विधानसभा चुनाव के पहले चरण में भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए मैं छत्तीसगढ़ के लोगों को धन्यवाद देता हूं.

प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर भाजपा राज्य में सत्ता में वापस आती है तो छत्तीसगढ़ में विकास में तेजी से वृद्धि होगी.

छत्तीसगढ़ राज्य उन पांच राज्यों में से एक है जहां इस महीने चुनाव होने जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान हो रहा है, पहले चरण की 20 सीटों पर 7 नवंबर को मतदान हो चूका है.

अंतिम 70 सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होगा। वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी.


यह भी पढ़ें: ‘मोदी’ स्क्रिप्ट, वंशावली का चित्रण- महाराष्ट्र ने कुनबियों की पहचान करने के लिए कैसे खंगाले पुराने रिकॉर्ड


 

share & View comments