तिरुवनंतपुरमः केरल के कन्नूर और कासरगोड संसदीय क्षेत्रों में मिली फर्जी मतदान की शिकायतें सही पाने पर मुख्य चुनाव अधिकारी द्वारा पुनर्मतदान करने का आदेश दिए जाने के बाद रविवार को यहां पुनर्मतदान जारी है.
कासरगोड में चार मतदान केंद्रों और कन्नूर में तीन मतदान केंद्रों पर मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया था और शाम 6 बजे तक चलेगा. यहां सुबह 9 बजे तक 20 प्रतिशत मतदान हो चुका है. कुल 20 लोकसभा सीटों वाले केरल में 23 अप्रैल को चुनाव हो चुके हैं. कुछ दिनों बाद कुछ लोगों के एक बार से ज्यादा बार मतदान करने के वीडियो आने और उनमें एक की पहचान होने के बाद मुख्य चुनाव अधिकारी टीका राम मीना ने पुनर्मतदान का आदेश दे दिया.
राज्य में पहली बार पुनर्मतदान का आदेश दिया गया है. एक से ज्यादा बार मतदान करने वाले मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और भारतीय मुस्लिम लीग संघ (आईयूएमएल) के कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
मप्र में 10 बजे तक 13.19 प्रतिशत मतदान
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण और मध्य प्रदेश में चौथे चरण के तहत आज आठ संसदीय क्षेत्रों में मतदान हो रहा है. पहले तीन घंटे में सुबह 10 बजे तक 13.19 प्रतिशत मतदाता मतदान कर चुके हैं. छह स्थानों पर विभिन्न समस्याओं को लेकर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया है.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वी एल कांताराव ने संवाददाताओं को बताया, ‘राज्य में शांति पूर्वक मतदान जारी है. आगर मालवा जिले में एक स्थान और मंदसौर में पांच स्थानों पर मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार किया. मतदाताओं को मतदान के लिए समझाया जा रहा है. वहीं दो कर्मचारियों की हृदयाघात के चलते मौत हो गई.’
निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया, मतदान से पहले गड़बड़ी के चलते कुल मशीनों की लगभग आधा प्रतिशत मशीनों को बदला गया. पहले तीन घंटों में 10 बजे तक 13.19 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है. झाबुआ के एक मतदान केंद्र पर झगड़े की सूचना मिली है.
राज्य के आठ संसदीय क्षेत्रों धार, खरगोन, झाबुआ, उज्जैन, देवास, इंदौर, मंदसौर और खंडवा में रविवार को मतदान हो रहा है. इन संसदीय क्षेत्रों में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है. इस चरण में कुल एक करोड़ 49 लाख 13 हजार 890 मतदाता कुल 82 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इनमें 76 पुरुष एवं छह महिला उम्मीदवार हैं.
पणजी विधानसभा उपचुनाव में 9 बजे तक 14 प्रतिशत मतदान
गोवा की पणजी विधानसभा सीट पर रविवार को हो रहे उपचुनाव में सुबह नौ बजे तक लगभग 14 प्रतिशत मतदान हो गया है. मुख्य चुनाव अधिकारी ने यह जानकारी दी.
मुख्य चुनाव अधिकारी कुणाल ने कहा, सुबह नौ बजे तक 14.36 प्रतिशत मतदान हो चुका है. इस सीट पर कुल 22,482 मतदाता हैं जिनमें 10,697 पुरुष और 11,785 महिलाएं हैं. इस दौरान यहां 476 युवा मतदाता पहली बार मतदान करेंगे. प्रतिष्ठित पणजी विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सिद्धार्थ कुंकोलेंकर के खिलाफ कांग्रेस के एंटानोसियो मोंसेरेट, आम आदमी पार्टी (आप) के वाल्मीकि नाइक और गोवा सुरक्षा मंच के सुभाष वेलिंग्कर लड़ रहे हैं. भाजपा का इस सीट पर 1994 से कब्जा है.
उप्र में 9 बजे तक 10.6 प्रतिशत मतदान
उत्तर प्रदेश में सातवें और अंतिम चरण के लिए 13 लोकसभा सीटों पर नौ बजे तक 10.6 प्रतिशत मतदान हुआ. लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने के लिए लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला. सुबह-सुबह ही लोग मतदान केंद्र के बाहर लंबी कतारों में अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए.
संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी रमेश चन्द्र के मुताबिक, सातवें चरण में महराजगंज में 8.90, गोरखपुर में 11.07, कुशीनगर में 9.30, देवरिया में 11.02, बांसगांव में 9.87, घोसी में 9.45, सलेमपुर में 9.24, बलिया में 8.70, गाजीपुर में 10.75, चंदौली में 10.18, वाराणसी में 9.90, मिर्जापुर में 13.20 और रॉबर्ट्सगंज में 9.15 प्रतिशत मतदान हुआ.
वहीं, गोरखपुर के पिपराइच में बूथ नंबर 381 के प्राथमिक विद्यालय माधोपुर में मतदान अधिकारी 56 वर्षीय राजाराम की मौत हो गई. तड़के करीब तीन बजे अचानक उसकी तेज सांसें चलने लगीं, यहां से उसे एंबुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया. जहां उसे डक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया. मृतक रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय के सतर्कता अनुभाग में चपरासी पद पर कार्यरत था.
झारखंड में 9 बजे तक 13.84 प्रतिशत मतदान
लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के तहत झारखंड की तीन लोकसभा सीटों पर रविवार को मतदान जारी है. इन सीटों पर सुबह नौ बजे तक 13.84 प्रतिशत मतदान हो चुका है. एक चुनाव आधिकारी ने यह जानकारी दी.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, गोड्डा में सर्वाधिक 16.51 प्रतिशत मतदान हुआ, इसके बाद दुमका में 13.87 प्रतिशत और राजमहल में 10.67 प्रतिशत मतदान हुआ.
यहां 6,258 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे शुरू हुआ मतदान शाम चार बजे तक चलेगा. राजमहल और दुमका संसदीय सीटें अनुसूचित जनजाति (एसटी) के लिए आरक्षित हैं. तीन लोकसभा सीटों में 45,64,681 मतदाता हैं जिनमें 23,64,541 पुरुष और 22,00,119 महिला मतदाता हैं. इन सीटों पर 42 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं.