scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमविदेशराफा क्रॉसिंग खुलते ही सहायता लेकर ट्रकों ने गाजा में किया प्रवेश, UN प्रमुख बोले- कहीं अधिक हैं जरूरतें

राफा क्रॉसिंग खुलते ही सहायता लेकर ट्रकों ने गाजा में किया प्रवेश, UN प्रमुख बोले- कहीं अधिक हैं जरूरतें

इससे पहले दिन में हमास ने 2 अमेरिकी बंधकों को रिहा कर दिया था. इज़रायल में अमेरिकी दूतावास ने क्रॉसिंग के खुलने से पहले सुरक्षा अलर्ट जारी किया, लेकिन इस बात पर अनिश्चितता ज़ाहिर की कि 'यह कितने समय तक खुला रहेगा'.

Text Size:

नई दिल्ली: इजरायल-हमास युद्ध शुरू होने के के कारण प्रभावी रूप से बंद होने के दो सप्ताह बाद, अमेरिका, इजरायल, संयुक्त राष्ट्र और मिस्र की बातचीत के बाद मिस्र और गाजा के बीच राफा सीमा को खोल दिया गया है.

भोजन, दवा और पानी की कमी से जूझ रहे फिलिस्तीनियों को आवश्यक आपूर्ति प्रदान करने के लिए मिस्र के ट्रक सहायता लेकर गाजा पट्टी में दाखिल हुए.

“समझौते के तहत, आज केवल 20 ट्रकों को अनुमति दी जाएगी, सभी डिलीवरी मिस्र के रेड क्रिसेंट से फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट संगठन तक होगी. संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने कहा कि अगले काफिले को सोमवार तक पार करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है. द गार्जियन ने शनिवार को बताया कि इजरायली सरकार ने आगे की डिलीवरी को अधिकृत करने से पहले इस बात का सबूत देखने की मांग की है कि सहायता डिलीवरी को हमास द्वारा जब्त या डायवर्ट नहीं किया गया है.

राफा क्रॉसिंग के खुलने से पहले, डॉक्टर्स विदाउट बॉर्डर्स – एक अंतर्राष्ट्रीय, स्वतंत्र, चिकित्सा मानवतावादी संगठन – ने कहा, “दवाओं और ईंधन लाने के लिए नियमित युद्धविराम की गारंटी दी जानी चाहिए.”

यह घटनाक्रम हमास द्वारा इजरायली बलों के लिए दो अमेरिकी बंधकों को रिहा करने के कुछ घंटों बाद हुआ है, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा था कि 10 अमेरिकी नागरिकों का पता नहीं चल पाया है.

इज़राइल में अमेरिकी दूतावास ने शनिवार को क्रॉसिंग के खुलने से पहले एक सुरक्षा अलर्ट जारी किया, जिसमें स्थिति को “गतिशील” बताया और इस पर अनिश्चितता व्यक्त की कि “गाजा छोड़ने के लिए विदेशी नागरिकों के लिए यह कब तक खुला रहेगा”.

बयान में कहा गया है, “हमारा अनुमान है कि सीमा खुली होने पर बहुत से लोग पार करने का प्रयास करेंगे, और मिस्र में प्रवेश करने का प्रयास करने वाले अमेरिकी नागरिकों को मान के चलना चाहिए कि क्रॉसिंग के दोनों किनारों पर संभावित अराजक और अव्यवस्थित माहौल होगा.”

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के प्रमुख टेड्रोस एडनोम घेबियस ने “एन्क्लेव में अतिरिक्त सहायता काफिले के सुरक्षित मार्ग, सभी मानवीय कार्यकर्ताओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य सहायता के लिए निरंतर पहुंच” का आह्वान किया.

मिस्र के सहायता काफिले को पार करने की पुष्टि करते हुए, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने विकास का स्वागत किया और इसे “गाजा में इतने सारे लोगों के लिए जीवन और मृत्यु के बीच का अंतर” करार दिया.

 

गुटेरेस ने कहा, “हम एक विरोधाभास देख रहे हैं: दूसरी ओर 20 लाख लोग हैं जो भारी पीड़ा झेल रहे हैं, जिनके पास न पानी है, न भोजन, न दवा, न ईंधन, जो आग की चपेट में हैं और उन्हें जीवित रहने के लिए हर चीज की जरूरत है.”

राफ़ा सीमा पार क्या है?

इस क्रॉसिंग का इतिहास एक सदी से भी अधिक पुराना है जब ब्रिटिश और ओटोमन साम्राज्यों ने क्रमशः मिस्र और फिलिस्तीन पर नियंत्रण स्थापित कर रखा था, उस समय सीमा मिस्र के तटीय शहर ताबा से राफा तक फैली हुई थी.

लेकिन एक विभाजित सीमा-शहर के रूप में राफा की वर्तमान स्थिति को आधिकारिक तौर पर केवल 1979 की इज़राइल-मिस्र शांति संधि के कारण मान्यता दी गई थी, क्योंकि इज़रायल ने 1967 में चले 6 दिनों के युद्ध के दौरान प्रायद्वीप और गाजा पट्टी पर कब्ज़ा करने के 12 साल बाद सिनाई प्रायद्वीप मिस्र को वापस कर दिया था.

अगला बड़ा घटनाक्रम 2005 में गाजा से इजरायल के हटने और यूरोपीय संघ की देखरेख में इसे फिर से खोलने तक सीमा को बंद करने के साथ आया, लेकिन इजरायली बलों ने अपने नजदीकी सैन्य अड्डे से क्रॉसिंग पर आंदोलन और व्यापार का निगरानी नियंत्रण बरकरार रखा.

हमास के आतंकवादी हमलों, कोविड महामारी के साथ-साथ इज़रायल और फ़िलिस्तीन के बीच लंबे समय से चले आ रहे संघर्ष के बढ़ने के कारण पिछले कुछ वर्षों में कई चरण बंद हुए. 7 अक्टूबर को शुरू हुए इज़रायल-हमास युद्ध के बाद, सीमा के मिस्र की ओर से बंद कर दिया गया.

(संपादनः शिव पाण्डेय)
(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)


यह भी पढ़ेंः मैदान नहीं, जूते नहीं, सुविधा नहीं लेकिन ओडिशा का देवगढ़ कैसे बन रहा है हॉकी के सितारों की फैक्ट्री 


 

share & View comments