नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में एक बार फिर हिंसा के बीच करीब-करीब देशभर में रविवार को हुआ मतदान शांति पूर्ण बीता. रविवार को छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर मतदान हुआ. कल हुए मतदान का प्रतिशत 64 फीसदी रहा यह 2014 के मुकाबले एक फीसदी कम रहा है. 2014 में 65 फीसदी मतदान हुआ था. छह चरणों में अब तक कुल 482 सीटों पर मतदान हो चुका है.
सातवें और आखिरी चरण के लिए 19 मई को मतदान किया जाएगा. इस चरण में पीएम की लोकसभा सीट वाराणसी सहित यूपी की 13 सीटों पर मतदान होना है. आखिरी चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर मतदान किया जाएगा जिसमें बिहार की 8, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की तीन, केरल की आठ, पंजाब की 13 और पश्चिम बंगाल की नौ सीटें शामिल हैं.
आखिरी चरण के लिए राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है पीएम मोदी आज जहां तीन राज्यों में रैलियों और जनसभा को संबोधित करेंगे. इनमें उत्तर प्रदेश, बिहार और चंडीगढ़. वहीं अमित शाह रोड शो को लेकर पश्चिम बंगाल में घमासान जारी है. सोमवार को शाह ने जयश्री राम का उद्घोष कर ममता दीदी को चैलेंज दिया था कि मैं आ रहा हूं हिम्मत हो तो गिरफ्तार कर लेना. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह उत्तरी कोलकाता में रोड शो करेंगे. वहीं कांग्रेस पार्टी अपने चुनाव प्रचार को आगे बढ़ाते हुए मध्यप्रदेश जाएंगे वहीं प्रियंका गांधी पंजाब और हिमाचल प्रदेश में जनसभा करेंगी और गुरदासपुर में रोड शो करेंगी. बता दें कि सोमवार को प्रियंका ने इंदौर में रोड शो किया जहां उन्हें देखने के लिए सड़कों पर लोग उतर आए थे.
14 मई: चुनावी हलचल की हर अपडेट-
ममता बनर्जी पर जमकर गरजे अमित शाह
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के ट्रक पर लाठियां बरसाए जाने के बाद कोलकाता में उनके रोड शो में झड़पें हुईं. बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज का सहारा लिया. शाह का रोड शो शाम 4ः30 बजे मध्य कोलकाता के एस्प्लेनेड इलाके से चलकर उत्तरी कोलकाता के स्वामी विवेकानंद भवन जाकर समाप्त हुआ. इस समय शाह पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर जमकर गरजे और उन्हें हराने का दावा किया.
West Bengal: Clashes broke out in roadshow of BJP President Amit Shah in Kolkata after sticks were hurled at Shah’s truck. Police later resorted to lathicharge pic.twitter.com/TSvJMAdemQ
— ANI (@ANI) May 14, 2019
रोड शो में भाजपा समर्थकों ने ‘जय श्री राम’ का जाप किया. इस दौरान कार्यकर्ता राम-लक्ष्मण की वेश-भूषा धारण किए हुए थे, सीता और हनुमान ‘गदा’ (गदा) के साथ चले. भांगड़ा बीट्स पर नाचते सिख लोग थे.
West Bengal: Visuals from Bharatiya Janata Party (BJP) President Amit Shah's roadshow in Kolkata. pic.twitter.com/y3hcIrTbtG
— ANI (@ANI) May 14, 2019
जैसे ही रोड शो करीब आया, कुछ उपद्रवियों ने शाह के ट्रक पर लाठियां भांजना शुरू कर दिया. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आगे आना पड़ा.
इससे पहले भाजपा चीफ ने विश्वास व्यक्त किया कि राज्य में जल्द ही एक राजनीतिक परिवर्तन होगा.
शाह ने कहा, ‘जिस तरह से पश्चिम बंगाल के लोग आज बाहर आए हैं, यह दर्शाता है कि वह दिन दूर नहीं जब बदलाव होगा.’
बीजेपी ने आरोप लगाया कि शाह के रोड शो के आगे टीएमसी कार्यकर्ताओं और पुलिस द्वारा उनकी पार्टी के पोस्टर और झंडे हटा दिए गए.
वहीं इससे पहले रोड शो को लेकर सुबह से ही बवाल चलता रहा. भाजपा अध्यक्ष पश्चिम बंगाल में चुनौती देकर रोड शो करने पहुंचे थे. शुरुआत में पुलिस ने रोक दिया था लेकिन काफी जद्दोजहद के बाद यह कार्यक्रम हुआ और शाह यहां की सीएम ममता बनर्जी पर जमकर गरजे.
देश की जनता ही मेरा परिवार : मोदी
प्रधानमंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि देश की जनता ही उनके लिए परिवार है. उन्होंने कहा कि ‘ईमानदारी की ताकत और गरीबी के जीवन ने उन्हें यह ताकत दी है कि वे गरीबों के लिए कुछ कर पाए.’
बक्सर के अहरौली में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रत्याशी व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने भ्रष्टाचार को लेकर विरोधियों पर जमकर निशाना साधा.
उन्होंने विपक्षियों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ‘जनता मुझे प्यार करती है लेकिन कुछ लोगों को इससे परेशानी होती है.’
उन्होंने कहा, ‘कुछ लोगों ने काम के नाम पर वोट बटोरे लेकिन सबसे पहले गरीबों को ही भूल गए. लोगों ने गरीबों के नाम पर करोड़ों, अरबों की संपत्ति जमा कर ली. लोगों ने जनता से लूटकर अपने लिए बड़े-बड़े बंगले बनवाए जबकि मैं गुजरात का सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहा और अब प्रधनमंत्री हूं, लेकिन मैंने एक पल न अपने लिए जिया, न ही अपने रिश्तेदारों के लिए जीता हूं. मेरे लिए तो सभी हिन्दुस्तानी ही मेरा परिवार हैं.’
मोदी ने महागठबंधन को ‘महामिलावटी’ बताते हुए कहा कि ‘महामिलावटी जीत तो सकते नहीं, गाली देकर ही अपने मन की भड़ास निकाल रहे हैं.’
उन्होंने कहा, ‘ये केंद्र में कमजोर और मजबूर खिचड़ी बनाने के चक्कर में थे. सोच रहे थे कि मजबूर सरकार आई तो इन्हें सरकार को ‘ब्लैकमेल’ कर जनता के पैसे को लूटने का मौका मिल जाएगा.’
उन्होंने कहा कि यह चुनाव यह तय करेगा कि भारत कितनी तेजी से विकास करेगा, 21 वीं सदी के बच्चों का भविष्य कैसा होगा.
उन्होंने लोगों से पूछते हुए कहा, ‘बताइए, ये महामिलावट वाले कभी भारत के विकास की बात और चर्चा करते हैं? क्या भारत के विकास का एजेंडा बताते हैं? ये सिर्फ अपना हित करना जानते हैं, जनता का नहीं. ये जानते हैं कि कुछ जातियां इनकी गुलाम हैं. ये वे लोग हैं जिन्होंने सालों तक बड़े पदों का लाभ लिया, लेकिन गरीबों के लिए कुछ नहीं किया.’
उन्होंने कहा, ’23 मई को आने वाले चुनाव के नतीजे तय हैं, ‘फिर एक बार, मोदी सरकार’.’
उन्होंने ‘बूंद-बूंद से घड़ा भरता है’ का उदाहरण देकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अंतिम चरण के चुनाव के लिए 19 मई को घर से बाहर निकलना होगा और देश में एक मजबूत सरकार बनाने के लिए वोट का प्रयोग करना होगा.
राहुल का पीएम से पूछा- क्या बारिश के समय हवाई जहाज रडार से गायब हो जाते हैं
राहुल गांधी आज मध्यप्रदेश में पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने पीएम से सवाल किया है कि मोदी जी आपने आम खाना सिखा दिया है, आपने कुर्ता काटना सिखा दिया अब आप देश को बता दीजिए कि आपने पांच सालों में हिंदुस्तान के बेरोजगार युवाओं के लिए क्या किया.
राहुल ने बालाकोट हमले पर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. नरेंद्र मोदी ने वायुसेना प्रमुख से कहा कि बालाकोट हमले का सही समय पर खराब मौसम है, खराब मौसम में रडार एयरक्राफ्ट को ट्रैक नहीं कर पाएगा. उन्होंने सवाल किया कि नरेंद्र मोदी जी जब भी भारत में बारिश होती है तो क्या सारे हवाई जहाज रडार से गायब हो जाते हैं.
Congress President Rahul Gandhi in Neemuch, MP: Narendra Modi told officers and Air Chief of Air Force, "It'll be beneficial, radar won't be able to track aircraft in bad weather". Narendra Modi ji, whenever it rains in India, do all the aircraft disappear from the radar? pic.twitter.com/xsS1DDN2Oy
— ANI (@ANI) May 14, 2019
आरएसएस ने बीजेपी के समर्थन से हाथ खींचा- मायावती
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि मोदी सरकार चुनाव हार रही है और ऐसा प्रतीत होता है कि आरएसएस ने भी उनकी मदद करनी बंद कर दी है. अधूरे चुनावी वादों और जन आक्रोश के मद्देनजर स्वयंसेवकों को काम में नहीं लगाया गया है. इसकी वजह से प्रधानमंत्री मोदी नर्वस हैं. उन्होंने यह भी कहा अगर आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के उल्लंघन में उम्मीदवार पर प्रतिबंध है तो इस दौरान अगर वे किसी सार्वजनिक स्थान पर जाते हैं या मंदिर में प्रार्थना करते हैं. अगर इसे मीडिया में दिखाया जाता है, तो इसे भी रोक दिया जाना चाहिए. चुनाव आयोग को कार्रवाई करनी चाहिए. मायावती ने कहा कि चुनाव के दौरान रोड शो और पूजा करना एक फैशन बन गया है, जहां बहुत पैसा खर्च होता है. चुनाव आयोग को खर्च को उम्मीदवार की कुल व्यय सीमा में जोड़ना चाहिए.
कर्नाटक: 23 मई के बाद बीजेपी के विधायक कांग्रेस में होंगे- वेणुगोपाल
कर्नाटक में कांग्रेस की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक ओर जहां पार्टी में हर दूसरे दिन कर्नाटक सरकार में अस्थिरता के बादल मंडराते दिखाई दे रहे हैं वहीं कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोमवार को दावा किया कि 23 मई के बाद भाजपा के कई विधायक उनकी पार्टी में शामिल होने वाले हैं. उन्होंने कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार की स्थिरता को लेकर जाहिर की जा रही शंका को भी सिरे से खारिज कर दिया है. यही नहीं वेणुगोपाल ने केंद्र में कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार बनने का दावा किया. देश के लोग अब बदलाव चाहते हैं और इसबार का मतदान बदलाव के लिए किया गया है और 23 मई को यह साफ हो जाएगा. उन्होंने कहा हम भाजपा के किसी विधायक को अपने पाले में लाने की कोशिश नहीं करने जा रहे, बल्कि 23 मई के बाद वे सारे कांग्रेस में शामिल होने आ रहे हैं.
KC Venugopal, Congress: We formed the govt, we are ruling the state from last 1 year. We will definitely continue. (13.05.2019) https://t.co/ZoayjKdxBc
— ANI (@ANI) May 14, 2019
कहां किसकी है रैली
-भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष आज कोलकाता में रोड शो करेंगे.
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी के बलिया, बिहार के बक्सर और सासाराम और चंडीगढ़ में रैलियों को संबोधित करेंगे
-राहुल गांधी आज मध्यप्रदेश दौरे पर हैं वह सुबह नीमच में फिर उज्जैन और फिर खंडवा में जनसबा को संबोधित करेंगे
-प्रिंयका गांधी आज हिमाचल के मंडी और पंजाब के भंटिडा और गुरदास पुर में जनसभा को संबोधित करेंगी