भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार कांग्रेस पर तंज कस रहे है. वे कांग्रेस और कमल नाथ की कुनीतियों को लगातार उजागर कर रहे हैं. शनिवार को मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा आदिवासियों को अपमानित किया, कभी आदिवासी जननायकों को सम्मानित नहीं किया. कांग्रेस सिर्फ एक खानदान के स्मारक बनवाए, जबकि हम आदिवासी जननायकों के स्मारक बनवा रहे हैं. जबलपुर में रानी दुर्गावती का भव्य स्मारक बन रहा है. टंट्या मामा का स्मारक बनाया है. आदिवासी जनजनायकों के गौरव को पुनर्स्थापित करने का काम भाजपा सरकार ने किया है.
कमल नाथ ने बंद की थी कई योजनाएं : मुख्यमंत्री
सीएम शिवराज ने कहा कि हमारी सरकार में गरीब आदिवासी बहनों को हर महीने एक हजार रुपये दिये जाते थे, संबल योजना से गरीबों को बल मिला था, आदिवासियों को जूते—चप्पल देते थे, लेकिन कांग्रेस की सरकार बनते ही यह सब बंद हो गया था. कांग्रेस ने सरकार में आते ही मुख्यमंत्री कमल नाथ ने बैगा सहरिया भारिया बहनों को पैसे देना बंद कर दिया था.
#WATCH भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "कांग्रेस ने हमेशा आदिवासियों को अपमानित किया है। यह कांग्रेस है जिसने कभी आदिवासी नेताओं का सम्मान नहीं किया… हम उनके लिए स्मारक बना रहे हैं लेकिन कांग्रेस ने केवल एक ही परिवार के लोगों के स्मारक बनाये… हम… pic.twitter.com/fG8A5HlOoq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 14, 2023
बहनों का आहार अनुदान बंद कर कांग्रेस ने किया महापाप : सीएम
हमारी सरकार में बहनों को एक हजार रुपये आहार अनुदान दिया जाता था, जिसे कमल नाथ ने बंद करने का महापाप किया था. कमल नाथ ने गरीबों की संबल योजना बंद कर दी थी. आदिवासियों को जूते चप्पल देना बंद कर दिया था. जूते,चप्पल, पानी की कुप्पी, साड़ी देना बंद करी थी. अब हम आदिवासियों के पांव में जूते चप्पल पहना रहे हैं तो उनके कलेजे में तकलीफ हो रही है.
गरीबों के विरोध में रही कांग्रेस : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि कांग्रेस और कमल नाथ हमेशा गरीब विरोधी रहे हैं, बहनों के विरोधी रहे हैं. कमल नाथ आदिवासियों के विरोधी रहे हैं. मुख्यमंत्री ने प्रियंका गांधी और कमल नाथ से कहा कि आप सुन लें, हम आदिवासी भाई बहनों को सम्मान भी देंगे और सामान भी देंगे.
कांग्रेस ने जनजातीय नायकों का नहीं किया कभी सम्मान : सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा आदिवासियों को अपमानित करने का काम किया है. वह कांग्रेस ही थी जिसने कभी आदिवासी जननायकों को सम्मान नहीं दिया. टंट्या मामा हो, भीमा नायक हो, रघुनाथ शाह, शंकर शाह हो, रानी दुर्गावती हो, बिरसा भगवान हो हम स्मारक बना रहे हैं. कांग्रेस ने केवल अपने नेताओं के एक खानदान के स्मारक बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप में भारत ने टॉस जीत कर पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी का फैसला किया, शुभमन गिल खेलेंगे मैच