नई दिल्ली: बसपा प्रमुख मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. मायावती ने कहा कि पीएम मोदी दलितों पर नकली प्रेम दिखा रहे हैं. जिस तरह से अलवर गैंगरेप पर उन्होंने अपनी बात रखी है वह उनकी गंदी राजनीति दिखाती है. मायावती ने यह भी कहा कि पीएम ऊना कांड और रोहित वेमुला के मामले में तो चुप रहे. लेकिन अब दलितों से प्यार दिखा रहे हैं. वह इस पर गंदी राजनीति कर रहे हैं, ताकि चुनावों में उनकी पार्टी को फायदा पहुंच सके. यह बहुत ही शर्मनाक है.
मायावती ने पीएम पर बोला निजी हमला
मायावती ने प्रधानमंत्री पर निजी हमला बोलते हुए कहा,’वह कैसे किसी दूसरे की बहन और पत्नी का आदर कर सकते हैं, जिन्होंने राजनीतिक फायदे के लिए खुद की पत्नी को छोड़ दिया हो.’ यही नहीं मायावती ने आगे कहा, ‘मुझे तो यह भी मालूम चला है कि बीजेपी में खासकर विवाहित महिलाएं अपने आदमियों को श्री मोदी के नज़दीक जाते देखकर, ये सोचकर भी काफी ज्यादा घबराती रहती है कि कहीं ये मोदी अपने औरत की तरह हमें भी अपने पति से अलग न करवा दे.’
मायावती ने यह भी इशारा किया, ‘वह राजस्थान सरकार से समर्थन वापस ले सकती है.’
मायावती सोमवार को लगातार पीएम मोदी पर हमलावर रहीं. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी दलितों का वोट पाने के लिए ही यह सहानुभूति दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘पीएम ने कहा राजस्थान सरकार पर तो हमला बोल रहे हैं लेकिन भाजपा शासित राज्यों में वह दलित उत्पीड़न पर कुछ नहीं बोलते हैं. वहीं उन्होंने ऊना कांड पर पीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी जी अपने राज्यों के मुख्यमंत्री से इस्तीफा नहीं लिया और न ही रोहित वेमुला कांड में कैबिनेट मंत्री से ही इस्तीफा लिया है.’
पीएम मोदी ने किया था बहनजी पर हमला
बता दें कि अलवर गैंगरेप को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीएसपी प्रमुख मायावती के बीच बयानबाजी अब निजी हमले तक पहुंच गई है. पीएम मोदी ने रविवार को मायावती पर निशाना साधते हुए कहा, ‘मायावती को अगर अलवर में हुए सामूहिक बलात्कार कांड से वाकई पीड़ा हो रही है तो वह राजस्थान सरकार से समर्थन वापस लें.’
पीएम मोदी ने कहा था, ‘राजस्थान की सरकार बीएसपी के सहयोग से चल रही है. वहां की कांग्रेस सरकार दलित बेटी से सामूहिक बलात्कार का मामला दबाने में लगी है. बहनजी राजस्थान में आपके समर्थन से सरकार चल रही है. वहां दलित बेटी से बलात्कार हुआ है. आपने उस सरकार से समर्थन वापस क्यों नहीं लिया? घड़ियाली आंसू बहा रही हो.’
रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने बसपा सुप्रीमो मायावती द्वारा प्रधानमंत्री पर की गयी टिप्पणी पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की निजी जिंदगी को लेकर की गयी अशोभनीय टिप्पणी बिलकुल निराशाजनक और चौंकाने वाली है. उन्होंने यह भी कहा कि बहन मायावती कृपया आश्वस्त रहें कि हम अपनी पार्टी में सभी बिल्कुल सुरक्षित है और पार्टी में अच्छे पेशेवर संबंध हैं.
It is absolutely disappointing & shocking that Bahan Mayawati has spoken so ill about PM, his personal life and women in BJP.
Mayawati ji, please be assured we're all absolutely safe, secure & have good professional relationships in our party: Smt @nsitharaman #DeshModiKeSaath pic.twitter.com/3woofF2v6N
— BJP (@BJP4India) May 13, 2019