scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशपाकिस्तान के रास्ते एक विमान भारत में घुसा, चौकस वायुसेना ने जबरन जयपुर में उतरवाया

पाकिस्तान के रास्ते एक विमान भारत में घुसा, चौकस वायुसेना ने जबरन जयपुर में उतरवाया

जैसे ही भारतीय वायु सेना के राडार पर इस एयक्राफ्ट की जानकारी मिली सेना ने तुरंत अपने दो सुरक्षा फाइटर एसयु-30एमकेआई को उसके पीछे लगाया.

Text Size:

नई दिल्ली: शुक्रवार की दोपहर भारतीय वायु सेना ने एक एंटोनोव-12 मालवाहक विमान को अपने देश के हवाई क्षेत्र में रोक दिया, यह विमान पाकिस्तानी वायु सीमा से भारतीय सीमा में गलत तरीके से घुसते हुए देखा गया जिसके बाद उसे जयपुर हवाई अड्डे पर उतरवाया गया.

वरिष्ठ सरकारी सूत्रों ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि माहवाहक विमान को जयपुर में शाम 4.55 बजे उतरने के लिए मजबूर किया गया था और इसके चालक दल से संबंधित अधिकारियों द्वार पूछताछ की जा रही है. एएन -12 ने भारतीय हवाई क्षेत्र में कच्छ के रण में एक महत्वपूर्ण हवाई ठिकाने से 70 किलोमीटर उत्तर में भारतीय वायु अंतरिक्ष में प्रवेश किया, जो कि नागरिक हवाई यातायात के लिए पूरी तरह से प्रतिबंधित है.

भारतीय वायु सेना विमान की सामग्री की जांच के लिए पास के ठिकानों से अपनी एक टीम भेजेगा कि आखिर इस मालवाहक में क्या ले जाया जा रहा है.

भारतीय वायुसेना के प्रवक्ता और ग्रुप कैप्टन अनुपम बनर्जी ने बताया ‘आज दोपहर जॉर्जिया के एन-12 विमान को कराची से दिल्ली जाने की अनुमति दी गई थी लेकिन वह अपने निर्धारित उड़ान के रास्ते से भटक गया और उत्तरी गुजरात में एक अनिर्धारित बिंदु से भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गया.

माहवाहक विमान को वायुसेना के बेहद महत्वपूर्ण विमान आईएएनएस द्वारा सफलतापूर्वक रोक लिया गया था और इसे जयपुर हवाई क्षेत्र में उतरने के लिए मजबूर किया गया. सुत्रों ने बताया कि जैसे ही भारतीय वायु सेना के राडार पर इस एयक्राफ्ट की जानकारी मिली सेना ने तुरंत अपने दो सुरक्षा फाइटर एसयु-30एमकेआई को उसके पीछे लगाया. शुरुआत में जॉर्जिया एयरक्राफ्ट में कोई भी उत्तर नहीं दिया लेकिन बाद में जयपुर के60 किलोमीटर निकट पहुंचने पर उसे जयपुर में उतरने पर मजबूर होना पड़ा.

सूत्रों के मुताबिक, भारी मालवाहक विमान को एक यूक्रेनी इंजन निर्माता कंपनी ‘मोटरशिख’ द्वारा पट्टे पर दिया जा रहा था.

share & View comments