नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 12 मई को मतदान डाला जाएगा. ऐसे में क्या कांग्रेस, क्या भाजपा और क्या आप, तीनों पार्टियों के स्टार प्रचारक दिल्ली में धुआंधार प्रचार कर रहे हैं. आज जहां कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी ने शीला दीक्षित और बॉक्सर विजेंद्र के लिए रैली की वहीं देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के एतिहासिक रामलीला मैदान से गरजे. उन्होंने दिलवालों और मेहनतकशों के शहर दिल्ली को नमस्कार तक अपने भाषण की शुरुआत की. उन्होंने एकबार फिर दिल्ली वासियों से कही कि मैं आप लोगों के बीच से ही निकलकर यहां पहुंचा हूं, इसलिए बुलेटप्रूफ दीवारों में रहना न मेरा शौक है और न आदत. पीएम ने दिल्ली की मेट्रो में किए गए अपने सफर को यादगार बताते हुए कहा कि अकसर दिल्ली मेट्रो में सफर करते हुए जब लोगों से घिर जाता हूं, तो वो मेरे लिए बहुत यादगार पल होते हैं.
पीएम ने इस दौरान सीधे आप पार्टी और केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि ये नाकामपंथी की सरकार है. जो देश बदलने आई थी और खुद ही बदल गई है.
भारत में चार अलग-अलग तरह की राजीतिक परम्पराएं रही हैं.
पहला – नामपंथी, दूसरा – वामपंथी, तीसरा- दाम और दमन पंथी, चौथा- विकास पंथी
पीएम लगातार विपक्षी पार्टियों पर हमलावर रहे और वह पानी पी- पी कर बिना किसी पार्टी का नाम लिए निशाना साधा. लेकिन दिल्ली देश का इकलौता राज्य है जिसने पॉलिटिकल कल्चर का एक पांचवां मॉडल भी देखा. ये है नाकाम पंथी.
यानि जो दिल्ली के विकास से जुड़े हर काम को ना कहते हैं औऱ जो काम करने की कोशिश भी करते हैं, उसमें नाकाम रहते हैं .इन नाकामपंथियों ने, भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़े आंदोलन को नाकाम किया.
देश के सामान्य मानवी की छवि को, आम आदमी की छवि को बदनाम किया. करोड़ों युवाओं के विश्वास और भरोसे को चकनाचूर किया.
पीएम ने कहा, ‘इन्होंने देश में नई राजनीति के प्रयासों को भी नाकाम किया है. ये लोग देश बदलने आए थे लेकिन खुद ही बदल गए. ये लोग नई व्यवस्था देने आए थे, लेकिन खुद ही अव्यवस्था-अराजकता का दूसरा नाम बन गए.’
‘इन लोगों ने पहले हर किसी को अनाप-शनाप कहा और फिर घुटनों के बल चलकर माफी मांग ली. इन लोगों ने अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा के लिए हर बात से यू-टर्न लेने का काम किया. ‘
‘देश की हर संवैधानिक संस्था, हर पद को गाली देकर इन्होंने अपने कुसंस्कार प्रकट किए.’
वंशवाद का झंडा बुलंद रखा है
पीएम ने वंशवाद पर हमला करते हुए कहा, ‘कांग्रेस के नामदार परिवार की चौथी पीढ़ी को आज देश देख रहा है.’ लेकिन ये वंशवादी प्रवृत्ति सिर्फ एक परिवार तक ही सीमित नहीं रही है. जो इस परिवार के करीबी रहे, उन्होंने भी वंशवाद का झंडा बुलंद रखा है.
दिल्ली में दीक्षित वंश, हरियाणा में हुड्डा वंश से लेकर भजन लाल जी और बंसी लाल जी तक, सिर्फ वंशवाद की ही सियासत चल रही है.
पंजाब में बेअंत सिंह परिवार, राजस्थान में गहलोत और पायलट परिवार, मध्य प्रदेश में सिंधिया, कमलनाथ और दिग्विजय जी वंशवाद का नारा बुलंद कर रहे हैं. वंशवाद की ये विकृति कांग्रेस के साथ दूसरे महामिलावटी दलों में भी फैली हुई है.
जम्मू कश्मीर में अब्दुल्ला वंश और मुफ्ती वंश चल रहा है.
यूपी में मुलायम सिंह जी तो बिहार में लालू जी के परिवार के नाम पर ही पार्टियां चल रही हैं: महाराष्ट्र में पवार वंश तो कर्नाटका में देवेगौड़ा जी का वंशवाद फल फूल रहा है. तमिलनाडु में करुणानिधि जी का वंश राजनीतिक धुरी तो आंध्र प्रदेश में नायडू जी भी उसी वंशवाद का झंडा उठाए हुए हैं.
पीएम ने दिल्ली वालों को दिया धन्यवाद
पीएम ने कहा, ‘बीते 5 वर्षों में देश में जो बड़े फैसले लिए गए हैं, उसमें आपने सदैव मेरा साथ दिया है. आज वीआईपी वाली लाल बत्ती अगर नेताओं और अफसरों की गाड़ी से उतरी है तो, इसका कारण आप सभी हैं. आज पूरी सरकार आपके मोबाइल फोन की पहुंच में आ पाई है तो, इसका कारण आप सभी हैं. जीएसटी ने देश में टैक्स का जाल खत्म किया है, जीएसटी को इस तरह डिज़ाइन किया गया है जिससे देश को इंस्पेक्टर राज से मुक्ति मिले.जब साफ नीयत से काम होता है, ईमानदारी से अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए प्रयास किया जाता है, तो नतीजे भी मिलते है.
जो महंगाई देश के हर चुनाव मे सबसे बड़ा मुद्दा होती थी, वो आज कैसे नियंत्रण में है, विपक्ष के लोग चाहकर भी उस पर कुछ बोल नही पा रहे.हमने नई कंपनी की प्रक्रिया आसान की है। पहले नई कंपनी खोलने में 7-15 दिन लग जाते थे. अब 24 घंटे में ये काम पूरा हो जाता है.
08 मईः दिनभर के चुनावी हलचल की अपडेट
सात चरणों का चुनाव आखिरी फेज में पहुंच चुका है. बाकि बचे दो चरणों के लिए जुबानी जंग तेज हो चली है. आखिरी दो चरणों में बढ़त के लिए नेता एक दूसरे पर तीखे हमले कर रहे हैं. इधर दिल्ली का राजनीतिक तापमान बढ़ चुका है. दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ के बाद आज रामलीला मैदान में पीएम मोदी रैली की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं. आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी दो रोड शो करेंगी. पहला साउथ दिल्ली लोकसभा सीट के लिए और दूसरा रोड शो उत्तर-पूर्वी दिल्ली लोकसभा में सीलमपुर से 4-5 बजे दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के लिए.
भोपाल 2003 तक बंटाधार की चपेट में था : भाजपा
भोपाल लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बुधवार को अपना संकल्प पत्र जारी किया. संकल्प पत्र में भोपाल के विकास का खाका पेश किया गया है, वहीं कांग्रेस उम्मीदवार व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के शासनकाल को याद कर बंटाधार की संज्ञा दी गई है.
भोपाल में मतदान तिथि 12 मई से चार दिन पहले भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने संकल्प-पत्र जारी किया. इस मौके पर प्रदेश प्रभारी डॉ. विनय सहस्त्रबुद्धे सहित अन्य नेता मौजूद थे.
संकल्प-पत्र में कहा गया है, ‘वर्ष 2003 तक भोपाल बेहाल, बदहाल बुनियादी सुविधाओं का शहर था. राजधानी भोपाल मे गायब बिजली, रहवासी एवं व्यवसायिक इलाकों तक की सड़कें गड्ढों से भरी थीं. पानी का संकट था. बढ़ते अपराध की घटनाएं सरेआम थीं. शिक्षा व रोजागर के न अवसर थे और न साधन. वहीं झिरन्या कांड का एके47 का जखीरा, लश्कर-ए-तैयबा का प्रशिक्षण, चुनाव को मैनेज कराना, लालू को गुरु मानना, तत्कालीन लोकायुक्त की टिप्पणी कि यह अलीबाबा और 40 चोर की सरकार है.’
संकल्प पत्र में क्षेत्र के विकास, रोजगार के अवसर दिलाए जाने का वादा भी किया गया है.
पीएम ने राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर-1 कहने के विवाद पर किया पलटवार
प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा कुरुक्षेत्र में बोलते हुए राजीव गांधी के अपने भ्रष्टाचारी नंबर 1 वाले बयान पर विवाद के बाद बुधवार को फिर पलटवार किया है. पीएम ने कुरुक्षेत्र में बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के एक नेता ने मुझे गंदी नाली का कीड़ा कहा, तो दूसरा गंगू तेली कहने आ गया.
PM in Haryana: Mujhe gali dete hue in logon ne kitni baar maryada taar-taar ki hai, inki prem wali dictionary se pata chalta hai. Mujhe stupid PM kaha gaya, jawanon ke khoon ka dalal kaha gaya. Inke prem ki dictionary se mere liye Gaddafi, Mussolini aur Hitler jaise shabd nikle pic.twitter.com/maWjtN4GTh
— ANI (@ANI) May 8, 2019
उन्होंने कहा कि इनके एक नेता ने मुझे पागल कुत्ता कहा, तो दूसरे ने भस्मासुर. इनके एक और मंत्री ने मुझे वायरस कहा तो दूसरे ने दाऊद इब्राहिम का दर्जा दे दिया.
पीएम ने कहा इनके एक नेता ने मुझे हिटलर, तो दूसरे ने बदतमीज नालायक बेटा कहा. इतना ही नहीं, मुझे रैबीज बीमारी से पीड़ित बंदर, चूहा और लहू पुरुष बोला गया. कांग्रेस वालों ने मुझे रावण, सांप, बिच्छू, गंदा आदमी, जहर बोने वाला तक बोला. उन्होंने कहा कि इनके बड़े-बड़े नेताओं ने मुझे मानसिक तौर पर बीमार बताया, नीच किस्म का आदमी कहा, यहां तक कि ये भी पूछा गया कि मेरे पिता कौन थे ये नहीं मालूम.
मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नामदार जिस तरह अपने प्रेम की डिक्शनरी दिखा रहे हैं, उस पर कोई उन पर सवाल नहीं उठा रहा है. मुझे गाली देते हुए उन्होंने कितनी बार मर्यादा तार-तार की है, ये भी इनकी प्रेम वाली डिक्शनरी से पता चलता है.
आप के पूर्ण राज्य के वादे के खिलाफ याचिका खारिज
राष्ट्रीय राजधानी को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के आम आदमी पार्टी (आप) और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के वादे के खिलाफ एक याचिका को दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को खारिज कर दिया. मुख्य न्यायाधीश राजेंद्र मेनन व न्यायमूर्ति अनूप जयराम भंभानी की पीठ ने अनिल दत्त शर्मा द्वारा दायर जनहित याचिका (पीआईएल) को खारिज कर दिया.
अपनी याचिका में याचिकाकर्ता ने अदालत से कहा कि आप ने अपने घोषणा पत्र में दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का वादा किया है. शर्मा ने कहा कि आप दिल्ली के लोगों को गुमराह कर उनके वोट मांग रही है, जो गलत व झूठी जानकारी पर आधारित है.
उन्होंने कहा कि आप के पास ऐसी कोई शक्ति या अधिकार नहीं है, जो दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के वादे को पूरा कर सके. याचिकाकर्ता ने कहा कि अगर आप दिल्ली में सभी सातों सीटों पर जीत हासिल करती है तो भी वह राष्ट्रीय राजधानी को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं दे सकती.
विपक्षी दलों ने लगाया है धांधली का आरोप
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को मध्य प्रदेश में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे. शाह जनसभा को संबोधित करने के अलावा भोपाल में रोड शो करेंगे, वहीं गांधी दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे.
भाजपा प्रदेश कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, शाह बुधवार को उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी अनिल फिरोजिया के समर्थन में शाम 4.30 बजे उज्जैन जिले के खाचरोद में पुलिस परेड ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे. शाह इसके बाद शाम 6 बजे भोपाल में भाजपा उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर के लिए रोड शो करेंगे. वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दोपहर 2 बजे भिण्ड में कांग्रेस उम्मीदवार के समर्थन में जनसभा करेंगे. इसके बाद वे 4 बजे मुरैना में जनसभा करेंगे. 5:45 पर ग्वालियर में जनसभा करेंगे