scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशपश्चिम बंगाल: मतदान के दौरान हुई मीडिया के ख़िलाफ़ हिंसा, एडिटर्स गिल्ड ने की आलोचना

पश्चिम बंगाल: मतदान के दौरान हुई मीडिया के ख़िलाफ़ हिंसा, एडिटर्स गिल्ड ने की आलोचना

अपील में पश्चिम बंगाल सरकार से राज्य में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा गया है. ये भी मांग की गई है कि पत्रकारों को हमले के डर का सामना मत करना पड़े.

Text Size:

नई दिल्ली: एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने छह मई को बंगाल में पत्रकारों के ख़िलाफ़ हुई हिंसा की कई घटनाओं की आलोचना की है. ये हिंसा पांचवें दौर के मतदान के दौरान हुई. इससे जुड़े अपने बयान में गिल्ड ने जानकारी दी है कि पांचवें दौर के मतदान के दौरान कई चैनलों के पत्रकारों पर हमले हुए और इन हमलों के पीछे तृणमूल कांग्रेस का हाथ बताया जा रहा है.

अपने बयान में गिल्ड ने कहा, ‘एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया छह मई को पत्रकारों के ख़िलाफ़ हुई हिंसा की कई घटनाओं की निंदा करता है. ये हिंसा पांचवें दौर के मतदान के दौरान हुई. जिन संस्थानों के पत्रकारों पर हमला हुआ उनमें न्यूज़एक्स, एबीपी आनंदा और ज़ी न्यूज़ शामिल हैं. हमला करने का आरोप तृणमूल कार्यकर्ताओं पर है.’

बयान में आगे कहा गया कि पत्रकारों के ख़िलाफ़ हिंसा की घटनाएं तो हमेशा ही निंदनीय होती हैं लेकिन ख़ासतौर पर चुनाव के समय ऐसा होने से निष्पक्ष मीडिया जांच को भी धक्का लगता है. अपने बयान में गिल्ड ने चुनाव आयोग से अपील की है. अपील में कहा गया है कि उनके ख़िलाफ़ ज़रूरी कार्रवाई की जाए जो पत्रकारों के ख़िलाफ़ हुई हिंसा के लिए ज़िम्मेवार हैं.

अपील में पश्चिम बंगाल सरकार से राज्य में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा गया है. ये भी मांग की गई है कि पत्रकारों को हमले के डर का सामना मत करना पड़े ताकि वो अपना काम निर्भीकता से कर सकें.

share & View comments