scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमराजनीतिपेरिस में बोले राहुल- 'BJP में कुछ भी हिंदू नहीं, वे जाति व्यवस्था को बचाने के लिए कुछ भी करेंगे'

पेरिस में बोले राहुल- ‘BJP में कुछ भी हिंदू नहीं, वे जाति व्यवस्था को बचाने के लिए कुछ भी करेंगे’

साइंसेज पो यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को छात्रों को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि इंडिया ब्लॉक असमानता, पिछड़े समुदायों को मजबूत करने और जाति व्यवस्था के चुनौतीपूर्ण विचार पर ध्यान केंद्रित करेगा.

Text Size:

नई दिल्ली: पेरिस में साइंसेज पो यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “बीजेपी जो करती है उसमें कुछ भी हिंदू नहीं है.”

उनके भाषण का एक वीडियो, जो उन्होंने शुक्रवार को विश्वविद्यालय में दिया था, कांग्रेस द्वारा रविवार को जारी किया गया.

पिछले कुछ सालों में “हिंदू राष्ट्रवादी बयानबाजी” पर एक छात्र के सवाल का जवाब देते हुए, राहुल ने कहा, “मैंने कहीं भी नहीं पढ़ा है…किसी हिंदू किताब में…किसी भी विद्वान हिंदू व्यक्ति से मैंने कभी नहीं सुना कि आपको लोगों को आतंकित…नुकसान पहुंचाना चाहिए… जो तुमसे कमज़ोर हैं. यह विचार…यह हिंदू राष्ट्रवादी शब्द (बीजेपी के लिए) एक गलत शब्द है. वे हिंदू राष्ट्रवादी नहीं हैं. उनका हिंदू धर्म से कोई लेना-देना नहीं है.”

उन्होंने कहा, “वे किसी भी कीमत पर सत्ता हासिल करना चाहते हैं. वे सत्ता पाने के लिए कुछ भी करेंगे और वे यह सुनिश्चित करने के लिए कुछ भी करेंगे कि भारतीय जाति संरचना…मेरे देश की सामाजिक संरचना को खतरा न हो. वे चंद लोगों का वर्चस्व चाहते हैं. उनमें हिंदू कुछ भी नहीं है.”

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष का सत्तारूढ़ भाजपा पर हमला ऐसे समय में आया है जब नई दिल्ली जी20 शिखर सम्मेलन के लिए कई विश्व नेताओं की मेजबानी कर रही है. वायनाड के सांसद यूरोप के एक सप्ताह के दौरे पर हैं जहां वह बेल्जियम, फ्रांस, नीदरलैंड और नॉर्वे में राजनेताओं और भारतीय प्रवासी के सदस्यों से मुलाकात करेंगे.

छात्रों के साथ बातचीत करते हुए, राहुल ने भाजपा और उसके वैचारिक स्रोत आरएसएस पर निचली जातियों, अन्य पिछड़े वर्गों, आदिवासियों और अल्पसंख्यक समुदायों की “अभिव्यक्ति और भागीदारी को रोकने की कोशिश” करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “मेरे लिए ऐसा भारत जहां किसी के साथ भी दुर्व्यवहार किया जाता हो और उस पर हमला किया जा रहा हो, वह ऐसा विचार नहीं है जो मैं चाहता हूं.”

इससे पहले दिन में, राहुल ने बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में एक संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित किया, जहां उन्होंने रूस-यूक्रेन संघर्ष पर मोदी सरकार के रुख का समर्थन किया, लेकिन इस मार्च में यूके के कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में अपनाए गए रुख को दोहराते हुए कहा: “इसमें एक समझदारी है.” हमारे देश की लोकतांत्रिक संरचनाएं…हमारे देश की संस्थागत संरचनाओं पर हमला हो रहा है. उन पर भारत को चलाने वाले लोगों के एक समूह द्वारा हमला किया जा रहा है.”

‘इंडिया ब्लॉक पिछड़े समुदायों को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करेगा’

2024 में जब आम चुनाव होने हैं, विपक्ष की कहानी के बारे में एक सवाल का जवाब देते हुए राहुल ने कहा कि भारत गठबंधन असमानता, आर्थिक समस्याओं, पिछड़े समुदायों को मजबूत करने और जाति व्यवस्था के विचार को चुनौती देने पर ध्यान केंद्रित करेगा.

उन्होंने कहा, “भारत की असली शक्ति निचली जातियां, अन्य पिछड़ी जातियां हैं. और उन्हें भारत के शासन में कोई स्थान नहीं दिया जाता है. उन्हें कॉरपोरेट इंडिया में कोई जगह नहीं दी जाती और उन्हें कहीं भी कोई जगह नहीं दी जाती. मेरे लिए यह एक अपराध है.”

राहुल ने शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल पर ध्यान केंद्रित करते हुए भारतीय नागरिकों का समर्थन करने के लिए “न्यूनतम आय” के बारे में भी बात की.

उन्होंने कहा, “हमें उन्हें ग्रामीण भारत से शहरी भारत तक लेनदेन करने के लिए बुनियादी न्यूनतम वास्तुकला देने की आवश्यकता है. हम शिक्षा, स्वास्थ्य देखभाल पर गंभीर धनराशि खर्च करते हैं. हमें एक न्यूनतम मंजिल उपलब्ध कराने की जरूरत  है जहां भारत अपने लोगों से यह वादा करता है कि चाहे कुछ भी हो जाए, आप इस मंजिल से नीचे नहीं जा सकते. हम आपको न्यूनतम आय देंगे जिसके नीचे, चाहे कुछ भी हो जाए, आप नहीं जाएंगे.” 

(इस खबर को हिंदी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें-गरीबी, जेंडर और डोपिंग: देश की सबसे तेज़ भागने वाली महिला दुती चंद अब दौड़ने के लिए लड़ रही हैं लड़ाई


 

share & View comments