scorecardresearch
Sunday, 24 November, 2024
होमदेशPM मोदी ने 'ग्लोबल बायोफ्यूल्स एलायंस' का उद्घाटन किया, बोले- विश्व में कनेक्टिविटी, विकास को बढ़ाएंगे

PM मोदी ने ‘ग्लोबल बायोफ्यूल्स एलायंस’ का उद्घाटन किया, बोले- विश्व में कनेक्टिविटी, विकास को बढ़ाएंगे

पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज और इटली के प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी की उपस्थिति में 'ग्लोबल बायोफ्यूल्स एलायंस' का उद्घाटन किया.

Text Size:

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित जी20 नेताओं के साथ पीजीआईआई सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने शनिवार को कहा कि आने वाले समय में भारत पश्चिम एशिया और यूरोप के बीच आर्थिक एकीकरण का माध्यम बनेगा.

भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक कॉरिडोर और वैश्विक बुनियादी ढांचे और निवेश के लिए साझेदारी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “मेरे मित्र राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ मुझे इस आयोजन की अध्यक्षता करते हुए बहुत खुशी हो रही है. आज हम सबने एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक समझौता संपन्न होते हुए देखा है. आने वाले समय में भारत पश्चिम एशिया और यूरोप के बीच आर्थिक एकीकरण का प्रभावी माध्यम होगा. ये पूरे विश्व में कनेक्टिविटी और विकास को टिकाऊ दिशा प्रदान करेगा.”

पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन, ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति अल्बर्टो फर्नांडीज और इटली के प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी की उपस्थिति में ‘ग्लोबल बायोफ्यूल्स एलायंस’ का उद्घाटन किया.

उन्होंने कहा, हमने ग्लोबल साउथ के अनेक देशों में एक विश्वसनीय पार्टनर के रूप में एनर्जी, रेलवे, पानी, टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स इम्प्लीमेंट किए हैं. इन प्रयासों में हमने जरूरत के अनुसार और पारदर्शी दृष्टिकोण पर विशेष ध्यान दिया है.

चंद्रयान-3 की सफलता पर बोलते हुए पीएम ने आगे कहा कि आप सभी भारत के मून मिशन, चंद्रयान, की सफलता से परिचित हैं. इससे उपलब्ध होने वाला डेटा, पूरी मानवता के काम आने वाला है.

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने G20 संबोधन में कहा, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं. वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर यही G20 शिखर सम्मेलन का फोकस है. और कई मायनों में यह इस साझेदारी का फोकस भी है जिसके बारे में हम आज बात कर रहे हैं.

बाइडन ने आगे कहा कि आज मैं उन प्रमुख तरीकों पर प्रकाश डालना चाहता हूं जिनसे संयुक्त राज्य अमेरिका और हमारे साझेदार इसे वास्तविकता बनाने के लिए काम कर रहे हैं.

बता दें कि इससे पहले सदस्य देशों के बीच सहमति के साथ जी20 ने ‘नयी दिल्ली लीडर्स समिट डिक्लेरेशन’ को अपनाया है. पीएम मोदी ने इस दौरान ‘सबका साथ, सबका विकास’ मंत्र पर दुनिया से आगे बढ़ने की अपील की.

मोदी ने यहां ‘भारत मंडपम’ में शिखर सम्मेलन के दूसरे सत्र को संबोधित करते हुए कहा, “अभी-अभी अच्छी खबर मिली है कि हमारी टीम की कड़ी मेहनत और आपके सहयोग के कारण, नयी दिल्ली जी20 लीडर्स समिट डिक्लेरेशन पर आम सहमति बन गई है.’’


यह भी पढ़ें: G20 डिक्लेरेशन पर लीडर्स की सहमति पर जयशंकर बोले- टिकाऊ, संतुलित, समावेशी विकास को बढ़ावा देने पर जोर


 

share & View comments