नई दिल्ली : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राष्ट्रीय राजधानी में हो रहे अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन जी-20 के रात्रिभोज में हिस्सा लेने के लिए नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर पहुंचे.
इस कार्यक्रम को दुनिया भर के वैश्विक नेता और गणमान्य व्यक्ति पहुंचे हैं.
#WATCH | G 20 in India | Bihar CM Nitish Kumar reaches Delhi airport to attend the G-20 Dinner in the national capital today.
He says "I have come here to attend the G 20 dinner on the invitation of President Droupadi Murmu." pic.twitter.com/BvAziXSqVE
— ANI (@ANI) September 9, 2023
भारत में, एक राजनीतिक शख्सियत कुमार से जब जी-20 रात्रिभोज में उनकी उपस्थिति के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के निमंत्रण पर रात्रिभोज में शामिल होने के लिए यहां आया हूं.”
जी-20 डिनर में नीतीश कुमार की मौजूदगी इस अंतरराष्ट्रीय सभा के महत्व को दिखाती है. जी-20, जिसमें 19 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं वाले देश और यूरोपीय संघ के देशों के प्रतिनिधि शामिल हैं, इसका मकसद वैश्विक आर्थिक चुनौतियों का समाधान करना और अपने सदस्य देशों के बीच सहयोग बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करना है.
यह रात्रिभोज कार्यक्रम नेताओं को अनौपचारिक चर्चा में शामिल होने और राजनयिक संबंधों को मजबूत करने का अवसर प्रदान करेगा.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का नीतीश कुमार को निमंत्रण, वैश्विक मामलों में भारत के क्षेत्रीय नेताओं की भागीदारी के महत्व को रेखांकित करता है.
यह ऐसे महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय आयोजनों की मेजबानी में भारत के विविध राज्यों और केंद्रीय नेतृत्व के बीच सहयोगात्मक भावना को भी उजागर करता है.
जी-20 शिखर सम्मेलन, जिसका उद्देश्य आर्थिक स्थिरता, जलवायु परिवर्तन और सार्वजनिक स्वास्थ्य समेत कई वैश्विक मुद्दों पर बात करना है, यह 10 सितंबर तक जारी रहेगा.
यह भी पढ़ें : कांग्रेस का मोदी-बाइडन की मुलाकात पर सवाल, भारत में ‘अमेरिकी सैन्य अड्डे की इजाजत’ को लेकर बोला हमला