scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमराजनीति'मेरी रणनीति को नजरअंदाज किया गया', नेताजी के पोते ने BJP छोड़ी, कहा- पार्टी और मेरे विचार नहीं मिलते

‘मेरी रणनीति को नजरअंदाज किया गया’, नेताजी के पोते ने BJP छोड़ी, कहा- पार्टी और मेरे विचार नहीं मिलते

चंद्र कुमार बोस 2016 में BJP में शामिल हुए थे लेकिन 2020 में उन्हें राज्य उपाध्यक्ष पद से हटा दिया गया. बीजेपी का कहना है कि उनकी अनुपस्थिति से पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

Text Size:

कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी के पश्चिम बंगाल उपाध्यक्ष पद से हटाए जाने के तीन साल बाद चंद्र कुमार बोस ने यह कहते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया कि उनकी “समावेशी विचारधारा” पार्टी से मेल नहीं खाती है.

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा को लिखे अपने त्यागपत्र में बोस ने कहा कि पार्टी को न केवल बंगाली-हिंदू मतदाताओं बल्कि राज्य के मुस्लिम मतदाताओं पर भी ध्यान केंद्रित करने की जरूरत है, जिनका प्रभाव मजबूत है.

दिप्रिंट ने जो पत्र देखा, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को भी लिखा गया है.

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पोते, जो 2016 में भाजपा में शामिल हुए थे, को विवादास्पद नागरिकता संशोधन अधिनियम की आलोचना के बाद 2020 में पार्टी की बंगाल इकाई के उपाध्यक्ष पद से हटा दिया गया था.

बोस ने पत्र में लिखा, “मैंने बंगाल के लोगों तक पहुंचने के लिए बंगाल रणनीति का सुझाव देते हुए एक विस्तृत प्रस्ताव रखा था. मेरे प्रस्तावों को नजरअंदाज कर दिया गया. इन दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों को देखते हुए, मेरे लिए भाजपा के सदस्य के रूप में बने रहना असंभव हो गया है.”

बोस ने दिप्रिंट को बताया कि जब वह भाजपा में शामिल हुए थे, तो उनसे वादा किया गया था कि उन्हें नेताजी और उनके भाई शरत चंद्र बोस के विचारों का प्रचार करने का अवसर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

उन्होंने कहा, “मेरी विचारधारा और पार्टी की विचारधारा मेल नहीं खाती. नेताजी और शरत चंद्र ने विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ लड़ाई लड़ी. वे धर्मनिरपेक्षता और समावेशिता के पक्षधर थे.”

अपनी ओर से, भाजपा का कहना है कि बोस के इस्तीफे से पार्टी पर ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा.

भाजपा प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा कि बोस पार्टी में बहुत सक्रिय नहीं थे. भट्टाचार्य ने दिप्रिंट को बताया, “चंद्रयान के समय में, आप चंद्र बोस के बारे में बात कर रहे हैं. जब वह पार्टी के साथ थे, अब उनकी अनुपस्थिति आधिकारिक होगी.”


यह भी पढ़ें: ‘चुनाव में या फिर लात-जूतों के जरिए सिखाएं सबक’- निलंबित BJP विधायक का उदयनिधि को लेकर विवादित बयान


‘लोगों की नब्ज टटोलने में नाकाम’

2016 में बोस के शामिल होने को भाजपा के लिए एक बड़े प्रोत्साहन के रूप में देखा गया, खासकर पश्चिम बंगाल में नेताजी की लोकप्रियता को देखते हुए. उस वर्ष, बोस राज्य चुनाव में भवानीपुर से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ लड़े और हार गए.

2019 में, वह दक्षिण कोलकाता संसदीय सीट तृणमूल कांग्रेस की माला रॉय से हार गए थे.

2020 में भाजपा के उपाध्यक्ष पद से हटाए जाने के बाद से, बोस ने काफी हद तक लो-प्रोफाइल रखा है. उन्हें बेहद कड़े मुकाबले वाले 2021 विधानसभा चुनाव में लड़ने के लिए टिकट नहीं दिया गया था.

अपने पत्र में, नेता ने कहा कि उन्होंने भाजपा के टीएमसी से चुनाव हारने के बाद एक रणनीति का सुझाव दिया था, लेकिन इसे कभी लागू नहीं किया गया.

उन्होंने भाजपा अध्यक्ष को लिखा, “मेरा सुझाव है कि भाजपा सभी समुदायों और समाज के विभिन्न वर्गों को गले लगाने के लिए एक समावेशी विचारधारा का पालन करती है. टीएमसी की तुष्टिकरण की राजनीति का मुकाबला ध्रुवीकरण से नहीं किया जा सकता. वांछित परिणाम प्राप्त करने के लिए भाजपा को बौद्धिक और मध्यम वर्ग के बंगाली मतदाताओं के वर्ग में प्रवेश करना होगा.”

उन्होंने कहा कि भाजपा कोलकाता और उसके आसपास कोई भी विधानसभा सीट नहीं जीत सकी, क्योंकि हम लोगों की सोच को समझने और उनके रुख को समझने में विफल रहे.

विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी 3 सीटों पर जमानत भी नहीं बचा पाई और चारों सीटें भारी अंतर से हार गई.

पीएम मोदी के “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास” टैगलाइन पर प्रकाश डालते हुए बोस ने कहा कि पश्चिम बंगाल भाजपा को एक “सम्मानित, सुसंस्कृत और ईमानदार नेता की जरूरत है, जिसकी बंगाली और अन्य समुदायों के बीच सार्वभौमिक स्वीकार्यता हो.”

पत्र में कहा गया है, “ऐसा नेता आत्मविश्वास से राज्य भर में मौजूदा नेताओं और कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण मतदाताओं के साथ प्रभावी कनेक्टिविटी के लिए बूथ स्तर के संगठन को बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगा.”

उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि पार्टी को एक ऐसा नेता पेश करना चाहिए जो स्वामी विवेकानंद, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, श्यामाप्रसाद मुखर्जी और चित्तरंजन दास जैसे राष्ट्रीय प्रतीकों की समावेशी विचारधारा का आह्वान कर सके.

समाधान के रूप में, बोस ने कहा कि उन्होंने पश्चिम बंगाल के लिए विशिष्ट क्षेत्र-वार “नीति दस्तावेज़” का सुझाव दिया है, जिसे भाजपा द्वारा शुरू की जाने वाली विकास परियोजनाओं के बारे में बताते हुए तैयार किया जाना चाहिए. लेकिन उन्होंने दावा किया कि प्रयासों के बावजूद उनके सुझाव कागज़ पर ही रह गए.

गौरतलब है कि बोस ने अक्सर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की प्रशंसा की है – उदाहरण के लिए, जुलाई में द स्टेट्समैन के साथ एक साक्षात्कार में, उन्होंने कहा था कि टीएमसी सुप्रीमो पश्चिम बंगाल को अच्छी तरह से जानते हैं और राज्य में लोगों के सामने आने वाली चुनौतियों को समझते हैं.

जब दिप्रिंट ने बोस से पूछा कि उनकी आगे क्या करने की योजना है तो उन्होंने कोई टिप्पणी नहीं की.

(संपादन: अलमिना खातून)

(इस ख़बर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: पार्टी वर्कर्स की अनदेखी और सिंधिया फैक्टर, MP में क्यों BJP के बड़े नेता कांग्रेस ज्वाइन कर रहे


 

share & View comments