scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावइधर अखिलेश साध रहे थे कांग्रेस पर निशाना, उधर प्रियंका ने समाजवादियों संग स्टेज साझा कर लिया

इधर अखिलेश साध रहे थे कांग्रेस पर निशाना, उधर प्रियंका ने समाजवादियों संग स्टेज साझा कर लिया

रायबरेली के ऊंचाहार में सपा के एक कार्यक्रम में प्रियंका गांधी के पहुंचने से सपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता हैरान रह गए.सपा विधायक मनोज पांडेय ने एक कार्यक्रम का मुख्य अतिथि प्रियंका को बनाया था.

Text Size:

रायबरेली: एक तरफ समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार कांग्रेस पर जुबानी हमले किए जा रहे हैं तो दूसरी तरफ प्रियंका गांधी ने सपा नेताओं संग स्टेज भी साझा करना शुरू कर दिया है. दरअसल रायबरेली के ऊंचाहार में गुरुवार को समाजवादी पार्टी के कार्यक्रम में पहुंचीं तो सब हैरान रह गए. ऊंचाहार से सपा विधायक मनोज कुमार पांडेय ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रियंका गांधी को बुलाया गया था.

स्टेज पर लगा था अखिलेश का पोस्टर

इस कार्यक्रम में मंच पर पोस्टर लगा हुआ था जिसमें एसपी प्रमुख अखिलेश यादव की तस्वीर थी. यह कार्यक्रम सोनिया गांधी के समर्थन में था लेकिन एक ओर एसपी-बीएसपी के मुखिया कांग्रेस पर हमलावर होने का कोई मौका नहीं छोड़ते, ऐसे में प्रियंका का एसपी की जनसभा में पहुंचने से सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है.

हालांकि, कार्यक्रम के दौरान दोनों दलों के नेता़ओं ने पार्टी लाइन का़ ध्यान रख़ा. सपा के पूर्व मंत्री डॉ. मनोज पांडेय ने पूछा- मोदी सरकार ने जो वादे किए थे, वे क्या पूरे हुए. भीड़ ने हाथ हिला कर नकारा. मनोज पांडेय ने उसी लाइन को आगे बढ़ाया और कहा कि ‘डॉ. लोहिया ने कहा है कि वादा खिलाफी सबसे बड़ा पाप है. मोदी जी ने देश के लोगों और गरीबों को धोखा दिया है. उनकी गरीबी का उपहास उड़ाने का काम किया है.

समाजवादी पाटीँ के कार्य कर्ता सम्मेलन लोहिया मैदान मे समर्थन माँगने पहुंची श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा । 15000 से अधिक…

Manoj Pandey यांनी वर पोस्ट केले गुरुवार, २ मे, २०१९

इसके बाद बारी थी प्रियंका गांधी की. प्रियंका ने कहा कि मेरी मां यहां से उम्मीदवार हैं. छह मई को मतदान होगा. आप चाहे जिस पार्टी के हों, लेकिन इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि सोनिया गांधी ने इस क्षेत्र के विकास करने में  कोई कसर छोड़ी है. वह जब तक रहेंगी, आपके विकास, सम्मान के लिए कार्य करती रहेंगी. कांग्रेस की सरकार बनाइए, ताकि विकास रुकने न पाए. उन्होंने एक बार भी अखिलेश यादव का जिक्र नहीं किया.

सोनिया गई थीं गृह प्रवेश में

इस कार्यक्रम के अयोजक विधायक मनोज पांडे ने कुछ महीने पहले गृह प्रवेश किया था जिसमें सोनिया गांधी ने भी शिरकत की थी. रायबरेली के पत्रकार बताते हैं कि सपा विधायक मनोज पांडेय के कांग्रेस में अच्छे संबंध हैं इसलिए उन्होंने प्रियंका को अपने कार्यक्रम में बुलाया था. एसपी-बीएसपी ने यहां से अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है, ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों दल यहां सोनिया को समर्थन दे रहे हैं.

कांग्रेस पर लगातार हमलावर रहे अखिलेश

बसपा से गठबंधन होने के बाद अखिलेश लगातार कांग्रेस पर जुबानी हमले कर रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में अखिलेश से जब यह पूछा गया कि कुछ राजनीतिक विश्लेषक कह रहे हैं कि गठबंधन कांग्रेस की बी टीम है तो अखिलेश ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस एक जैसी पार्टियां हैं. अखिलेश ने जवाब देते हुए कहा, ‘बीजेपी और कांग्रेस में कोई फर्क नहीं है. जो बीजेपी है वही कांग्रेस है और जो कांग्रेस है वही बीजेपी है. कांग्रेस बीजेपी को फायदा पहुंचाना चाहती है.

इससे पहले प्रियंका ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘बीजेपी को उत्तर प्रदेश में बड़ा झटका लगेगा. वह बुरी तरह हारेंगे जिन सीटों पर कांग्रेस मजबूत है और हमारे कैंडिडेट कड़ी टक्कर दे रहे हैं, वहां कांग्रेस जीतेगी. जहां हमारे उम्मीदवार थोड़े हल्के हैं वहां हमने ऐसे उम्मीदवार दिए हैं जो बीजेपी का वोट काटें.’ इस बयान पर अखिलेश यादव ने पलटवार भी किया. अखिलेश ने कहा , ‘मैं इन बातों पर यकीन नहीं कर सकता हूं कि कांग्रेस ने कहीं ऐसा उम्मीदवार उतारा हो जो कमजोर हो. कोई भी पार्टी ऐसा नहीं करती है. आज लोग उनके साथ नहीं हैं इसलिए इस तरह की बातें कर रहे हैं.

अब प्रियंका के सपा नेताओं संग स्टेज शेयर करने से कई कयास लगाए जा रहे हैं. प्रियंका अखिलेश या मायावती पर निशाना साधने से बच रही हैं. वह इस बात को समझ रही हैं कि पहले किसी तरह बीजेपी को परास्त किया जाए. यही कारण है कि उन्हें अखिलेश के पोस्टर तले स्पीच देने से कोई फर्क नहीं पड़ रहा.

share & View comments