गढ़चिरौली (महाराष्ट्र): नक्सलियों ने महाराष्ट्र के कुरखेड़ा में बुधवार को पुलिस वाहन पर हमला किया है. नक्सलियों ने पुलिस वाहन को आईईडी ब्लास्ट के जरिए पुलिस वाहन को उड़ाया है. इस हमले में वाहन में सवार सभी 15 कमांडों और 1 नागरिक मारा गया है. जवानों के मारे जाने पर पूरे देश में गुस्से का माहौल है. बता दें कि महाराष्ट्र आज महाराष्ट्र दिवस मना रहा है. नक्सिलयों के इस हमले की राजनीतिक पार्टियां कड़ी आलोचना कर रहा है. समाचार एजेंसी के मुताबिक पुलिस के वाहन पर यह हमला जंबोरखेड़ी और लेंढ़ारी के बीच यह हमला हुआ. कांग्रेस पार्टी ने भी नक्सलियों के इस हमले की भर्त्सना की है. इस मामले में महाराष्ट्र के डीजीपी का कहना है कि घटना को इंटेलिजेंस का फेल होना बताना ठीक नहीं है. यह आंतरिक मामला है. जल्दी ही जवाब कार्रवाई की जाएगी.
इस हमले पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उन्हें ये जानकर गहरा दुख हुआ कि गढ़चिरौली की सी-60 फोर्स के 15 कमाडों और 1 ड्राइवर की नक्सलियों के कायराना हमले में मारे गए है. मेरी प्रार्थना शहीदों के परिवारों के साथ है. मैं गढ़चिरौली के डीजीपी और एसपी के संपर्क में हूं.
वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने गढ़चिरौली में हुए हमले पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि सैनिकों का यह बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. मेरी संवेदना उनके परिवार के साथ है. जिन लोगों ने यह हिंसा को अंजाम दिया है उन्हें हम नहीं छोड़ेंगे. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि गृहमंत्रालय जरुरी सुविधा राज्य सरकार को मुहैया करवा रहा है. उनसे लगातार संपर्क में है.
PM Modi: Strongly condemn despicable attack on our security personnel in Gadchiroli, Maharashtra. Salute all brave personnel.Their sacrifices will never be forgotten. My thoughts & solidarity are with bereaved families. Perpetrators of such violence will not be spared (file pic) pic.twitter.com/mbkyG7XZLA
— ANI (@ANI) May 1, 2019
महाराष्ट्र दिवस पर गढचिरौली में नक्सलियों का लगातार दूसरा हमला है.
आज सुबह गढ़चिरौली के उप जिला कुरखेड़ा में बुधवार को नक्सलियों ने निजी ठेकेदारों के कम से कम तीन दर्जन वाहनों में आग लगा देने की घटना सामने आई थी.
यह घटना सुबह उस वक्त घटी जब राज्य का स्थापना दिवस ‘महाराष्ट्र दिवस’ मनाने की तैयारी की जा रही थी. इधर नक्सली पिछले साल 22 अप्रैल के दिन सुरक्षा बलों द्वारा मारे गए अपने 40 साथियों की मौत की पहली बरसी मनाने के लिए एक सप्ताह से चल रहे विरोध प्रदर्शन के अंतिम चरण में थे.
जिन वाहनों को नक्सलियों ने अपना निशाना बनाया, उनमें से ज्यादातर अमर इंफास्ट्रक्चर लिमिटेड के थे, जो दादापुर गांव के पास एन एच 136 के पुरादा-येरकाड सेक्टर के लिए निर्माण कार्यो में लगे थे.
घटनास्थल से भागने से पहले नक्सलियों ने पिछले साल अपने साथियों की हत्या की निंदा करते हुए पोस्टर और बैनर भी लगाए. नक्सलियों ने जाने से पहले दो जेसीबी, 11 टिप्पर, डीजल और पेट्रोल टैंकर्स, रोलर्स, जेनरेटर वैन और दो स्थानीय कार्यालयों को भी आग के हवाले कर दिया.
(आईएएनएस के साभार के साथ)