नई दिल्ली: बिहार में बीपीएससी द्वारा कराए जा रहे शिक्षक भर्ती परीक्षा का आज पहला दिन है. बीपीएससी ने दो पाली में परीक्षा का आयोजन किया है. बिहार में चल रहे इस शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा की तारीख 24 से 26 अगस्त के बीच रखी गई है. इस दौरान प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थी परीक्षा में बैठेंगे. बीपीएससी ने पहले ही नोटिस जारी कर परीक्षा को लेकर नियम-कानून जारी कर दिए हैं.
बता दें कि बिहार में शिक्षक भर्ती को लेकर बीपीएससी पहली बार परीक्षा का आयोजन करवा रही है. साथ ही बिहार सरकार ने पहली बार बिहार के बाहर के अभ्यर्थियों को शिक्षक भर्ती परीक्षा में बैठने के लिए जगह दी है. इससे पहले बिहार में शिक्षक सिर्फ बिहार के निवासी ही बन सकते थे.
900 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं
बिहार सरकार ने परीक्षा के लिए पूरे राज्य में लगभग 900 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. साथ ही परीक्षा को कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण करवाने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर बिहार पुलिस और होमगार्ड के जवान को तैनात किया गया है. बता दें कि परीक्षा में कुल 8 लाख 15 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे जबकि कुल पद 1 लाख 70 हजार हैं.
तीन दिन तक चलने वाली इस परीक्षा को दो पाली में आयोजित किया जाएगा. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से लेकर 12 तक होगी जबकि दूसरी पाली शाम 3 बजकर 30 मिनट में शुरू होगी जो 5 बजकर 30 मिनट तक चलेगी. अभ्यर्थियों को ई-प्रवेश पत्र पहले ही मिल चुका है.
बाहरी छात्रों को हुई परेशानी
बिहार में शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा देने गए दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. दरअसल शिक्षक भर्ती के लिए बिहार के विभिन्न जिलों में परीक्षा का सेंटर बनाया गया है. दूसरे राज्यों से आनेवाले अभ्यर्थियों को इन शहरों के बारे में अधिक जानकारी नहीं थी जिसके कारण उन्हें वहां तक पहुंचने के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा. हजारों की संख्या में शिक्षक अभ्यर्थियों ने रेलवे स्टेशन पर रात गुजारी क्योंकि शहर के अधिकतर होटल और लॉज पहले ही बुक हो चुके थे. अभ्यर्थियों को स्टेशन और सड़क के किनारे पॉलिथीन बिछाकर सोने पर मजबूर होना पड़ा.
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में दही हांडी एक पॉलिटिकल गेम है. अब, विपक्ष को लगता है कि शिंदे सरकार हांडी चुराना चाहती है