नई दिल्ली: चुनाव अपने आखिरी चरण की ओर बढ़ रहा है. देश में अभी तक चार चरणों में करीब 75 फीसदी सीटों पर चुनाव हो चुका है. अब पांचवे चरण का मतदान 6 मई को किया जाएगा. इस चरण में 7 राज्यों के 51 सीटों के उम्मीदवारों का फैसला मतदाता करेंगे. राजनीतिक पार्टियां पूरी तरह से अपनी ताकत के साथ एक बार फिर चुनावी मैदान में पहुंच चुकी हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी जहां पहले अयोध्या में उसके दिल्ली में रैलियां करेंगे वहीं पार्टी अध्यक्ष अमित शाम भी दिल्ली में जनसभा को संबोधित करेंगे. चूंकि 12 मई को दिल्ली में मतदान होने हैं और राष्ट्रीय राजधानी में सात सीटें भाजपा के लिए काफी अहम मानी जा रही हैं. वहीं कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी आज उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. राहुल सीतापुर, बाराबंकी और मध्यप्रदेश के होशंगाबाद में जनसभा में अपनी बात रखेंगे.
1 मई की चुनावी हलचल का हर अपडेट
बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले पर खुशी जताने के कारण कार्रवाई
भोपाल से भाजपा की कैंडीडेट साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर बुधवार को चुनाव आयोग ने 72 घंटे का बैन लगा दिया. आयोग ने बाबरी मस्जिद विध्वंस पर खुशी जताने वाले बयान के कारण यह प्रतिबंध लगाया है. अब वह तीन दिन तक चुनाव प्रचार नहीं कर सकेंगी. उन पर यह बैन सुबह 6 बजे से प्रभावी हो जाएगा. वह रैली के साथ कोई इंटरव्यू या बयानबाजी भी नहीं कर पाएंगी.
BJP candidate from Bhopal, Pragya Singh Thakur on EC banning her from campaigning for 3 days: Koi baat nahi, main toh uska samman karti hoon. pic.twitter.com/TbUxxk2dmO
— ANI (@ANI) May 1, 2019
चुनाव आयोग ने उस बयान पर प्रतिबंध जताया है जिसमें उन्होंने एक टेलीविजन चैनल से कहा था कि उन्हें गर्व है कि वह बाबरी विध्वंस में शामिल थीं. वह बाबरी मस्जिद पर न केवल चढ़ी थीं, बल्कि उसे गिराने में मदद की थी.
मोदी के खिलाफ मैदान में उतरे तेज बहादुर की उम्मीदवारी रद्द
पीएम नरेंद्र मोदी के वाराणसी से उतरे सपा-बसपा गठबंधन के उम्मीदवार बीएसएफ के जवान तेज बहादुर की उम्मीदवारी खारिज हो गई है. इससे सप-बसपा को बड़ा झटका लगा है. चुनाव आयोग के नोटिसों का जवाब देने बुधवार को 11 बजे बहादुर अपने वकील के साथ रिटर्निंग ऑफिसर से मिलने पहुंचे थे लेकिन उनका नामांकन पत्र खारिज हो गया. वहीं अब शालिनी यादव ही सपा की तरफ मोदी के खिलाफ लड़ेंगी.
नोटिस का जवाब देते समय तेजबहादुर और उनके समर्थकों की पुलिस से जमकर नोक-झोंक हुई. जिसके बाद पुलिस ने उनके समर्थकों को कचहरी से बाहर कर दिया. जांच में बहुादुर के दो नामांकन पत्रों में अलग-अलग जानकारी सामने आने के बाद उन्हें नोटिस दिया गया था. प्रेक्षक प्रवीण कुमार के सामने पत्रों की जांच की गई थी.
गठबंधन की प्रत्याशी पूनम सिन्हा का प्रचार करने लखनऊ पहुंचे यशवंत सिन्हा
पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिंहा ने बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह पर निशाना साधा. उन्होंने राजनाथ को मजबूर नेता बताया. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि वह लखनऊ से जीत के काबिल हैं. यशवंत सिन्हा गठबंधन प्रत्याशी पूनम सिन्हा के लिए प्रचार करने लखनऊ पहुंचे. इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में वह लखनऊ से भाजपा प्रत्याशी राजनाथ सिंह पर जमकर बरसे.
उन्होंने कहा, ‘व्यक्तिगत तौर पर मेरा राजनाथ सिंह से मधुर संबंध है. वह दो बार अध्यक्ष भी रहे. उप्र के मुख्यमंत्री और केंद्र में अटल सरकार में भी मंत्री रहे. लेकिन आज गृहमंत्री होकर भी वह सरकार में मजबूर नेता हैं. मुझे नहीं लगता कि वे लखनऊ से जीतने के काबिल हैं.’ उन्होंने कहा, ‘आज मोदी के अलावा भी कई मुद्दे हैं जिनका चुनावों में जिक्र नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि आज नोटबंदी का जिक्र नहीं हो रहा. तीन साल पहले की गई नोटबंदी देश का सबसे बड़ा घोटाला है. जीएसटी से अर्थव्यवस्था चौपट हो गई. आज रोजगार नहीं है.’
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नोटबंदी के घोटाले में सरकार और पार्टी के लोग शामिल थे. अगर केंद्र में नई सरकार आती है तो उसे इस घोटाले की जांच करानी चाहिए. सिन्हा ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार गलत आंकड़े पेश कर रही है. कोई भी आंकड़ा सही नहीं है. नई सरकार आने पर इन सभी आंकड़ों को फिर से ठीक करना होगा.
पीएम ने मजदूर दिवस पर गिनाई मजदूरों के हित में अपनी योजनाएं
प्रधानमंत्री अपने चुनावी अभियान के तहत बुधवार को यूपी के आम्बेडकर नगर में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. पीएम ने मजदूर दिवस पर वर्कर्स का मुद्दा उठाया और मजदूरों के लिए अपनी योजनाओं का जिक्र किया.
पीएम ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि बाबा साहेब आम्बेडकर का नाम जिस शहर से जुड़ा हो, जिस शहर से राम मनोहर लोहिया जी का नाम जुड़ा हो. ऐसे शहर में आकर वह खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं.
पीएम ने कहा कि ये मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की भूमि है. ये स्वाभिमान की धरती है. देश में यही स्वाभिमान पिछले 5 साल में और बढ़ा है. हम 130 करोड़ लोगों की भुजाओं को साथ लेकर चले हैं. अब इन्ही भुजाओं की सामर्थ्य पर हम नए भारत का सपना साकार करने की तरफ बढ़ रहे हैं.
PM Modi in Ambedkar Nagar: Be it SP, BSP or Congress, it's necessary to know their reality. Behen ji used the name of Babasaheb Ambedkar but she did everything just the opposite of his principles. SP used the name of Lohia ji but they destroyed the law & order situation in UP. pic.twitter.com/wlMONky2Bg
— ANI UP (@ANINewsUP) May 1, 2019
उन्होंने कहा कि सपा-बसपा जैसी पार्टियों ने हमारे देश के 40 करोड़ से ज्यादा श्रमिक भाई-बहनों की कभी परवाह ही नहीं की. श्रमिकों और गरीबों को वोटबैंक में बांटकर इन लोगों ने सिर्फ अपना और अपने परिवार का फायदा कराया. पहली बार देश में किसी सरकार ने गरीबों और श्रमिकों के बारे में सोचा है. हमारी सरकार हाल हीं में ‘पीएम श्रम योगी मानधन’ योजना लायी है. इससे श्रमिक साथियों को 60 वर्ष की आयु के बाद 3 हजार रुपए तक की पेंशन सुनिश्चित होगी.
मोदी ने कहा कि इसके अलावा हमारी सरकार ने गरीबों के लिए एक रुपये प्रति महीने में दो लाख रुपये का बीमा और प्रति दिन 90 पैसे में दो लाख का एक और बीमा देने का प्रावधान किया है.
पीएम मोदी ने कहा कोई गरीब अपने बच्चे को गरीब नहीं देखना चाहता. कोई चायवाला ये नहीं सोचता कि उसका बच्चा बड़ा होकर चायवाला बने. कोई रहेड़ीवाला यह नहीं सोचता कि उसका बच्चा बड़ा होकर रेहड़ी चलाए. कोई सब्जी बेचने वाली ये नहीं सोचती कि उसका बच्चा बड़ा होकर सब्जी बेचे.
पीएम ने रैली में आए लोगों से कहा कि आप इतना प्यार दिखाते हैं तो एसपी-बीएसपी वालों का बीपी बढ़ जाता है.
पश्चिम बंगाल के मतदान केंद्र में बंगाल पुलिस और केंद्रीय बलों का प्रवेश वर्जित- चुनाव आयोग
चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल पुलिस और केंद्रीय बलों को मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश न करने की हिदायत दी है, आयोग ने कहा है जिस कमरे में मतदान के समय मशीनें और ईवीएम रखी जाती हैं उन कमरों में पुलिस बल तब तक प्रवेश नहीं कर सकेंगे जब तक पीठासीन अधिकारी उन्हें नहीं बुलाता है.
जया बच्चन बोलीं- देश का रखवाला ही गड़बड़ कर रहा है
समाजवादी की स्टार प्रचारक जया बच्चन ने आज किसी नेता का नाम लिए बिना लखनई में पीएम पर निशाना साधा है. जया ने कहा कि रखवाले की जिम्मेदारी बहुत जरूरी है और बहुत अहम है. इस देश में इस वक्त जो माहौल है जो रखवाला है वही देश के साथ गड़बड़ कर रहा है.
Jaya Bachchan, Samajwadi Party in Lucknow: Rakhwale ki zimmedari bahut zaruri hai aur bahut aham hai. Iss desh mein iss waqt jo mahaul hai, jo rakhwala hai wahi desh ke saath gadbad kar raha hai. pic.twitter.com/nnMgZ4jYUH
— ANI UP (@ANINewsUP) April 30, 2019
ओडिशा के 11 जिलों से हटाई चुनाव आयोग ने आचार संहिता
चुनाव आयोग ने चक्रवाती तूफान ‘फानी’ के संभावित खतरों को देखते हुए ओडिशा के 11 जिलों से आदर्श आचार संहिता हटा ली गई है. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक चुनाव आयोग से मिले थे. उन्होंने मतदान की तिथि भी आगे बढ़ाने का आग्रह किया था. चुनाव आयोग ने फिलहाल पुरी, भद्रक, बालासोर, जगतसिंगपुर, केंद्रपारा, मयूरभांज, गजपति, गंजम, खोरधा, कटक और जाजपुर में आचार संहिता हटा ली है. तूफान से होने वाले नुकसान के मद्देनजर आयोग ने यह फैसला लिया है.
तेलंगाना के उम्मीदवार का निधन
तेलंगाना में नंदयाल से सांसद और जन सेना पार्टी के उम्मीदवार एसपीवाई रेड्डी का मंगलवार रात हैदराबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया. बुधवार सुबह बड़ी संख्या में समर्थक और स्थानीय लोग उनके आवास श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं.
Telangana: People pay last tribute to Nandyal MP and Jana Sena Party candidate from the constituency, S.P.Y. Reddy, at his residence. He passed away at a hospital in Hyderabad last night. pic.twitter.com/PC676zQOhM
— ANI (@ANI) May 1, 2019
पीएम मोदी की यूपी,एमपी और राजस्थान में ताबड़तोड़ रैलियां
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह उत्तर प्रदेश के अयोध्या पहुंचेंगे उसके बाद मध्य प्रदेश और राजस्थान में जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री की रैली अयोध्या के गोसाईगंज में है. उत्तर प्रदेश के आंबेडकर नगर और कौशांबी में रैलियां करने के बाद वह मध्यप्रदेश प्रस्थान करेंगे वहां होशंगाबाद में शाम पांच बजे रैली करने के बाद राजस्थान जाएंगे. रात करीब आठ बजे जयपुर में रैली करेंगे.