scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमराजनीतिराहुल ने लद्दाख में राजीव गांधी को किया याद, कहा- चीन हमारी सीमा में घुसा है, Modi सच नहीं बोल रहे

राहुल ने लद्दाख में राजीव गांधी को किया याद, कहा- चीन हमारी सीमा में घुसा है, Modi सच नहीं बोल रहे

राहुल ने पिता राजीव गांधी को याद करते हुए लिखा, "पापा, आपकी आंखों में भारत के लिए जो सपने थे, इन अनमोल यादों से छलकते हैं. आपके निशान मेरा रास्ता है- हर हिंदुस्तानी के संघर्षों और सपनों को समझ रहा हूं.

Text Size:

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को अपने पिता राजीव गांधी की जयंती पर लद्दाख के पैंगोंग त्सो झील के तट पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. इस दौरान गांधी ने भारत की सीमा में चीन के कथित तौर पर घुसने को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा और प्रधानमंत्री पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. गांधी इस समय लद्दाख की यात्रा पर हैं.

वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की है. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी 79वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर लिखा, “पूर्व प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी जी को उनकी जयंती पर मेरी श्रद्धांजलि.”

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी जी की जयंती पर रविवार को लद्दाख के पैंगोंग त्सो झील के तट पर प्रार्थना सभा आयोजित की गई. 

राहुल ने इस दौरान सोशल मीडिया के एक्स के हैंडल पर लिखा, “पापा, आपकी आंखों में भारत के लिए जो सपने थे, इन अनमोल यादों से छलकते हैं. आपके निशान मेरा रास्ता है- हर हिंदुस्तानी के संघर्षों और सपनों को समझ रहा हूं, भारत मां की आवाज़ सुन रहा हूं.”

कांग्रेस नेता ने मीडिया से बात करते हुए लद्दाख में चीन के कथित तौर पर घुसने को लेकर प्रधानमंत्र मोदी को निशाने पर लिया.

उन्होंने कहा, “यहां लोग बता रहे हैं कि चीन की सेना हमारी जमीन पर घुसी है. लोगों ने बताया कि पहले जो जमीन चारागाह के लिए इस्तेमाल होती थी, अब वहां जा नहीं सकते हैं. प्रधानमंत्री ने कहा- एक इंच जमीन नहीं गई, वो सच नहीं है. लद्दाख में आप किसी से पूछ लीजिए, वो ये बात बता देंगे.”

गांधी ने कहा कि यह यहां चिंता की बात है कि चीन ने हमारी जमीन छीन ली है…

राहुल ने कहा, “लद्दाख के लोगों की बहुत सारी शिकायतें हैं, वे उस दर्जे से खुश नहीं हैं जो उन्हें दिया गया है, वे प्रतिनिधित्व चाहते हैं और बेरोजगारी की समस्या है…लोग कह रहे हैं कि राज्य को नौकरशाही से नहीं, बल्कि जनता की आवाज से चलना चाहिए.”

खरगे ने राजीव गांधी को बताया देश का महान बेटा

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली के वीरभूमि पहुंचकर स्वर्गीय राजीव गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी और उन्हें भारत का महान बेटा बताया. उन्होंने कहा आधुनिक भारत के निर्माण में राजीव गांधी जी का योगदान हमेशा याद किया जाएगा.

खरगे ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “राजीव गांधी भारत के महान बेटे हैं. वह ऐसे नेता थे, जिन्होंने लाखों भारतीयों में आशा जगाई. आज जब हम सद्भावना दिवस मना रहे हैं, तो उनके विशाल योगदान को याद करना प्रासंगिक है, जिससे भारत 21वीं सदी में आगे बढ़ा. उनके कई प्रयासों जैसे कि मतदान की आयु 18 वर्ष करना, पंचायती राज को मजबूत करना, दूरसंचार और आईटी क्रांति, कंप्यूटरीकरण कार्यक्रम, निरंतर शांति समझौते, सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम और समावेशी शिक्षा पर जोर देने वाली एक नई शिक्षा नीति ने देश में परिवर्तनकारी बदलाव लाए. हम राजीव गांधी जी को उनकी जयंती पर हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.”

सोनिया गांधी, प्रियंका ने भी अर्पित की श्रद्धांजलि

कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और राजीव गांधी की पत्नी सोनिया गांधी ने भी वीरभूमि पहुंचकर उन्हें याद किया और श्रद्धांजलि अर्पित की.

प्रियंका गांधी ने भी पिता को याद किया और श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, “आज पूरा देश आधुनिक भारत के प्रणेता को याद कर रहा है.”

गौरतलब है कि राजीव भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने थे. जिनका कार्यकाल 1984 से 1989 तक था. मई 1991 में तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान श्रीलंका के अलगाववादी संगठन लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (LTTE) द्वारा उनकी हत्या कर दी गई थी.

लद्दाख में बाइक चलाते नजर आए थे राहुल 

लद्दाख दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को बाइक चलाते नजर आए थे.

राहुल गांधी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बाइक चलाने की तस्वीरें शेयर करते हुए अपने पिता को भी याद किया, उन्होंने लिखा: “पैंगोंग झील के रास्ते में, जिसके बारे में मेरे पिता कहा करते थे कि यह दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है.”

अपने इस यात्रा की कुछ खास तस्वीरे जहां एक तरह राहुल गांधी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए, तो वहीं बाइक चलाते हुए राहुल गांधी की तस्वीरें कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल पर भी साझा किए.

बता दें कि राहुल गांधी केंद्र शासित प्रदेश के दौरे पर हैं और इस दौरान शुक्रवार को उन्होंने लद्दाख में युवा कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी बातचीत की थी.

कांग्रेस सांसद राहुल हेलमेट, दस्ताने, राइडिंग बूट और जैकेट पहले पूरी तरह से एक बाइकर के अंदाज़ में नज़र आए. उन्हें ठीक वैसे ही गेटअप में दिखे जैसा की लोग अक्सर अपने लद्दाख ट्रिप के दौरान देखे जाते हैं.

कांग्रेस ने एक अन्य ट्वीट शेयर करते हुए और राहुल के बाइक राइड की तस्वीरों का कोलार्ज शेयर करते हुए लिखा, मोहब्बत का सफ़रनामा…


यह भी पढ़ें : FY24 की पहली तिमाही में कम टैक्स कलेक्शन से बढ़ा राजकोषीय घाटा, सरकार का फोकस अभी भी कैपेक्स पर


 

share & View comments