scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशIndependence Day LIVE: पीएम मोदी ने कहा- अगली बार फिर लाल किले से तिरंगा फहराएंगे

Independence Day LIVE: पीएम मोदी ने कहा- अगली बार फिर लाल किले से तिरंगा फहराएंगे

देश आज 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है.इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित कर रहे हैं. पीएम ने क्या क्या घोषणाएं की पढ़िए दिप्रिंट हिंदी के साथ.

Text Size:

नई दिल्ली: भारत की आज़ादी के 76 वर्ष पूरे करने जा रहा है और मंगलवार को यहां 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दसवीं बार लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं. चाक चौबंद सुरक्षा के बीच देशभर में धूम-धाम से 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है.

पीएम मोदी इस बार दसवीं बार लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित कर रहे हैं. पीएम ने इस राष्ट्रीय त्योहार पर क्या तोहफा दिया इसे जानने के लिए जुड़े रहिए दिप्रिंट से.


स्वतंत्रता दिवस की सभी लाइव अपडेट्स यहां पढ़ें:


9:21 AM: प्रधानमंत्री ने लाल किले से प्रस्थान किया.


9:16 AM: पीएम ने समारोह में शिरकत करने आए विशिष्ट अतिथियों से मुलाकात की. पीएम ने NCC के कैडेट्स से हाथ मिलाया.


9:12 AM: प्रधानमंत्री ने लाल किले पर मौजूद स्कूली बच्चों से मुलाकात की.


9:07 AM: लाल किले की प्राचीर से देश के नाम प्रधानमंत्री का संबोधन समाप्त हुआ.



9:04 AM: देश 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, पीएम बोले-अगले 25 साल में हमें एकता के मंत्र के साथ आगे बढ़ना है. सरकार अगले महीने पारंपरिक कौशल वाले लोगों के लिए 13,000 से 15,000 करोड़ रुपए के आवंटन के साथ विश्वकर्मा योजना शुरू करेगी.


9:00 AM: सीमावर्ती गांव भारत के आखिरी नहीं बल्कि पहले गांव हैं, ऐसे गांवों के 600 मुखिया लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए. भारत ‘विश्व मित्र’ के रूप में उभरा है; देश ‘विश्व मंगल’ की मजबूत नींव रख रहा है: पीएम मोदी


8:58 AM: मेरी सरकार ने कल्याणकारी योजनाओं के 10 करोड़ फर्जी लाभार्थियों को बाहर निकाला; गलत तरीके से कमाई गई संपत्तियों की जब्ती 20 गुना बढ़ी. आज महिला स्वयं सहायता समूहों से 10 करोड़ महिलाएं जुड़ी हैं. मेरा सपना गांवों में 2 करोड़ ‘लखपति दीदी’ है.


8:51 AM: मुझे विश्वास है कि 2047 में जब भारत अपनी आज़ादी के 100 साल पूरे करेगा, तब यह एक विकसित राष्ट्र होगा.


8:46 AM: पीएम ने कहा कि अगर देश को आगे ले जाना है तो महिला नेतृत्व वाला विकास करना होगा. जैसे हमारे चंद्रयान मिशन का नेतृत्व महिला वैज्ञानिक कर रही हैं. जी20 देश भी महिला नेतृत्व वाले विकास के महत्व को पहचान रहे हैं.


8:44 AM: पीएम मोदी ने कहा, यह मोदी की गारंटी है कि भारत अगले 5 वर्षों में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में अपनी जगह बनाएगा.


8:34 AM:  पीएम मोदी ने कहा कि देश में 25 साल से चर्चा चल रही थी कि नया संसद भवन बनेगा. यह मोदी है जिसने समय के पहले संसद बनाकर रख दिया. यह एक ऐसी सरकार है जो काम करती है, जो निर्धारित लक्ष्यों को पूरा करती है. ये नया भारत है. यह एक ऐसा भारत है जो आत्मविश्वास से भरा है.


8:27AM: पीएम मोदी बोले- हमने देश में महंगाई पर काबू पाने के लिए कई कदम उठाए हैं और इस दिशा में हमारा प्रयास जारी रहेगा.


8:24 AM: ये भारत न रुकता है, न हारता है, न थकता है- पीएम ने देशवासियों में भरा जोश


8:20 AM: पीएम मोदी ने कहा – सरकार अगले महीने पारंपरिक कौशल वाले लोगों के लिए 13,000 से 15,000 करोड़ रुपए के आवंटन के साथ विश्वकर्मा योजना शुरू करेगी. आज भारत को G20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी का अवसर प्राप्त हुआ है। बीते वर्ष में जिस प्रकार भारत के कोने-कोने में G20 के अनेक आयोजन हुए, उससे दुनिया को भारत के सामान्य जन के सामर्थ्य, भारत की विविधता का परिचय हुआ है.


8:16 AM: पीएम मोदी ने अपने संबोधन में इस बार देशवासियों के स्थान पर परिवारजन शब्द का उपयोग किया.


8:13 AM: कोविड-19 महामारी के बाद एक नई विश्व व्यवस्था, एक नया भू-राजनीतिक समीकरण आकार ले रहा है. भू-राजनीति की परिभाषा बदल रही है. आज नई विश्व व्यवस्था को आकार देने में 140 करोड़ लोगों की क्षमता देखी जा सकती है.

8:11 AM: प्रधानमंत्री ने युवाओं से कहा कि देश में अवसरों की कोई कमी नहीं है. देश में अनंत अवसर प्रदान करने की क्षमता है.

8:07 AM: वैश्विक विशेषज्ञ कह रहे हैं कि भारत अब नहीं रुकेगा, सभी रेटिंग एजेंसियां देश की सराहना कर रही हैं. बदलती दुनिया को आकार देने में भारतीय लोगों की क्षमताएं स्पष्ट हैं. जैसे विश्व युद्ध के बाद नई विश्व व्यवस्था का उदय हुआ, मैं कोविड-19 के बाद एक नई विश्व व्यवस्था को आकार लेते हुए देख सकता हूं: पीएम मोदी

भारत के अमृतकाल के कालखंड में हम जितना त्याग करेंगे, तपस्या करेंगे, आने वाले एक हज़ार साल का स्वर्णिम इतिहास उससे अंकुरुत होने वाला है.


8:05 AM: जनसांख्यिकी, लोकतंत्र और विविधता की त्रिमूर्ति देश के सपनों को साकार करने की शक्ति रखती है: पीएम मोदी

1000 साल की गुलामी के दौरान हमें एक के बाद एक लूटते गए. लेकिन, उस दौरान भी भारत के वीरों ने आजादी की लौ जलाए रखी.


7:56 AM: इस कालखंड में हमारे निर्णय, बलिदान अगले 1000 वर्षों तक प्रभाव डालेंगे, भारत नए आत्मविश्वास, संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है. भारत से जो प्रकाश पुंज उठा है उसमें विश्व को ज्योति नजर आ रही है.


7:54 AM: आज हमारे पास जन सांख्यिकी, लोकतंत्र और विविधता है – ये तीनों मिलकर देश के सपनों को साकार करने की क्षमता रखते हैं: मोदी


7:49 AM : इस बार प्राकृतिक आपदा ने देश के कई हिस्सों में अकल्पनीय संकट पैदा कर दिया है. मैं इसका सामना करने वाले सभी परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.


7:47 AM: 77वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने मणिपुर में शांति की अपील की.

“देश मणिपुर के लोगों के साथ खड़ा है..केंद्र और राज्य सरकार समाधान खोजने के लिए सभी प्रयास कर रही है.”

शांति से निकलेगा मणिपुर में समाधान का रास्ता; केंद्र, राज्य सरकार समाधान के लिए हरसंभव प्रयास कर रही हैं, आगे भी करती रहेंगी: पीएम मोदी


7:45 AM: मेरे प्रिय 140 करोड़ परिवार के सदस्य – दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र और अब जनसंख्या के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र – आजादी का त्योहार मना रहे हैं.


7:43 AM: मैं उन सभी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं जिन्होंने देश की आजादी में योगदान दिया, बलिदान दिया.


7:38 AM: लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी कर रहे हैं देश को संबोधित


7:31 AM: 77वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले पर गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया.


7:26 AM: भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए लाल किले पहुंचे. लाल किले पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी का स्वागत किया.


7:22 AM: PM मोदी लाल किला पहुंचे, कुछ देर में करेंगे देश को संबोधित


7:14 AM: 77वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की.


इस बार 77वें स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम में 1800 विशेष मेहमान शिरकत करने वाले हैं. इनमें 660 वाइब्रेंट गांवों के 400 सरपंच, किसान उत्पादन संगठनों से जुड़े 250 लोग, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के 50-50 लाभार्थी, 50 श्रम योगी, जिन्होंने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट और नए संसद भवन के निर्माण में योगदान दिया, सीमा पर सड़कों का निर्माण करने वाले कर्मी, 50 खादी कर्मचारी, अमृत सरोवरों का निर्माण करने वाले 50 कर्मी और हर घर जल योजना में काम करने वाले 50 कर्मी, 50 प्राइमरी स्कूल के अध्यापक, नर्सें और मछुआरे इन 1800 विशेष मेहमानों में शामिल हैं.

स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए देश की राजधानी दिल्ली तैयार है. 1000 फेस रिकग्निशन कैमरे, एंटी-ड्रोन सिस्टम और 10,000 से अधिक पुलिस लाल किले और आसपास तैनात रहेंगे. इस साल 20,000 से अधिक अधिकारी और नागरिक स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे. लालकिले पर ड्रोन रोधी प्रणाली लगाई गई हैं. कार्यक्रम के पूरा होने तक लालकिले के आसपास के क्षेत्रों में पतंग उड़ाने पर प्रतिबंध रहेगा.


यह भी पढ़ें: आज़ादी के 76 साल बाद भी पाकिस्तान से भारत लौटे लोगों के ज़ेहन में घरों को देखने की कसक बाकी…


 

share & View comments