नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और पार्टी महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने भारतीय जनता पार्टी के वोटरों को राक्षस प्रवृत्ति का बताया है. हरियाणा के कैथल में आयोजित एक जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा को जो समर्थन करता है या जो उन्हें वोट देता है वो राक्षस प्रवृत्ति के हैं. मैं उन्हें महाभारत की इस धरती पर श्राप देता हूं.
हरियाणा की ‘राक्षस’ टिप्पणी पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, जो सोमवार को “विभाजन भयावह स्मृति दिवस” के अवसर पर एक समारोह के लिए फतेहाबाद में थे, ने कहा कि केवल “राक्षसों के परिवार” में पैदा हुआ व्यक्ति ही इन शब्दों का उपयोग कर सकता है.
खट्टर ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, “इस तरह की अशोभनीय भाषा असंसदीय भी है. हम निश्चित रूप से इसका संज्ञान लेंगे. ”
वहीं गृह मंत्री अनिल विज कहते हैं, “मुझे लगता है कि रणदीप सुरजेवाला की ऑप्टिक तंत्रिका क्षतिग्रस्त हो गई हैं. क्षतिग्रस्त ऑप्टिक तंत्रिका वाले लोगों की दृष्टि बहुत धुंधली होती है.”
विज ने आगे कहा, यही कारण है कि उन्हें लोग शैतान और राक्षस दिखाई दे रहे हैं. उन्हें अपनी आंख का इलाज किसी अच्छे नेत्र सर्जन से कराने की जरूरत है…”
#WATCH | Ambala, Haryana: On Congress MP Randeep Surjewala's 'demon' remark, Haryana Home Minister Anil Vij says, "I think Randeep Surjewala’s optic nerve has been damaged. People with damaged optic nerves have very blurred vision. This is the reason why he is seeing demons in… https://t.co/INpUOR3U5s pic.twitter.com/3VwEE8DrAM
— ANI (@ANI) August 14, 2023
कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने अपने एक बयान पर भारतीय जनता पार्टी के हमले के बाद सोमवार को हरियाणा की भाजपा एवं जननायक जनता पार्टी की गठबंधन सरकार पर फिर से तीखा प्रहार किया और कहा कि युवाओं के भविष्य पर ‘बुलडोजर चलाने वाले’ लोग ‘असुर’ नहीं तो क्या देवता हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि उनकी बात को तिल का ताड़ बनाया गया है और वह ‘गीदड़ भभकियों’ से डरने वाले नहीं हैं तथा जनता के मुद्दे उठाते रहेंगे.
हालांकि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस बयान पर राहुल गांधी और सोनिया गांधी से जवाब मांगा है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “जिस जनता को हम भगवान मानते हैं कांग्रेस के नेता उन्हें
सुरजेवाला ने रविवार को हरियाणा के कैथल में एक सभा को संबोधित करते हुए युवाओं को सरकारी भर्ती में कथित तौर पर अवसर नहीं मिलने का उल्लेख किया था और कहा था, ‘‘युवाओं के भविष्य को मनोहर लाल खट्टर और दुष्यंत चौटाला मंडी में बोली लाकर बेच रहे हैं…नौकरी मत दो, मौका तो दो. भाजपा, जजपा के राक्षसों, तुम लोग राक्षस हो. जो लोग भाजपा और जजपा को वोट देते हैं और भाजपा समर्थक हैं, वे राक्षस प्रवृत्ति के हैं. मैं महाभारत की इस भूमि से आज उन्हें श्राप देता हूं.’’
उनके इस बयान के बाद भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय ने उन पर निशाना साधते हुए ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, ‘‘भाजपा को वोट देने वालों को “राक्षस” कह रहे हैं राहुल गांधी के ख़ास सुरजेवाला. श्राप भी दे रहे हैं! कांग्रेस, उसके आलाकमान और दरबारियों की इसी मानसिक स्थिति की वजह से पार्टी और उसके नेता जनाधार खो चुके हैं. लेकिन अभी तो इन्हें जनता के दरबार में और ज़लील होना है.’’
भरा नही जो करुणा से,
जिसको जनजन से प्यार नही !
शासक नही वह असुर है,
जिसे किसान,-मजदूर-अबला-युवा से प्यार नही !!संवाद में भावना और भावुकता शब्दों से कहीं ज़्यादा महत्वपूर्ण है, जिसे कोई संवेदनशील व्यक्ति ही समझ सकता है।
जैसे कौरवों ने पांडवों के साथ छल करके उनके अधिकार छीने…
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) August 14, 2023
बयान को लेकर विवाद खड़ा होने और भाजपा के हमले के बाद सुरजेवाला ने कहा कि उनकी बात को तिल का ताड़ बनाया गया है.
सुरजेवाला ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘भरा नहीं जो करुणा से, जिसको जनजन से प्यार नही ! शासक नहीं वह असुर है, जिसे किसान-मजदूर-अबला-युवा से प्यार नहीं !! संवाद में भावना और भावुकता शब्दों से कहीं ज़्यादा महत्वपूर्ण है, जिसे कोई संवेदनशील व्यक्ति ही समझ सकता है. ’’
उन्होंने दावा किया, ‘‘जैसे कौरवों ने पांडवों के साथ छल करके उनके अधिकार छीने, ठीक उसी प्रकार से भाजपा-जजपा सरकार हरियाणा के 3,59,00 सीईटी (सामान्य पात्रता परीक्षा) पास युवाओं को चार साल धक्के खिलवा कर अब एक तरफ़ तो परीक्षा में बैठने से “डिस्क्वालिफ़ाई” कर रही है तो दूसरी और 6 अगस्त के पेपर के 100 में से 41 सवाल 7 अगस्त को रिपीट करवा कर तथा उसे सही बता कर युवाओं के भविष्य पर बुलडोज़र चला रही है.’’
कांग्रेस महासचिव ने सवाल किया, ‘‘यही नहीं, 43 पर्चे लीक हो गए, भर्तियों में हेराफेरी हुई, लोक सेवा आयोग में अटैची कांड हुआ, करोड़ों रुपये पकड़े गए, हमारे युवाओं के भविष्य पर ऐसा ग्रहण लगाने वाले क्या हैं – असुर या फिर देवता?’’
उन्होंने कहा, ‘‘यही भाजपा-जजपा सरकार जींद में गुरु रविदास, महर्षि वाल्मीकि, संत कबीर की मूर्ति तक नहीं लगाने दे रही. दलित समाज के साथ ये व्यवहार क्या देवता रूप है या फिर असुरी?’’
सुरजेवाला ने कहा कि उनके नज़रिये में हिंसा और अन्याय राक्षस प्रवृत्ति का कार्य है.
उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा के पौने नौ साल के कुशासन में देश का सबसे शांत प्रदेश हरियाणा तीन बार हिंसा का तांडव देख चुका है. आज़ादी के बाद पहली बार भाजपा सरकार में दो बार जातीय दंगे हुए, दर्जनों निर्दोष लोग पुलिस की गोलियों से मारे गए और फिर पंचकुला में जो गोलीबारी हुई और लोग मारे गए, वह गोली कांड आज भी रोंगटे खड़े कर देता है. क्या ये सब कुकृत्य देवीय: स्वरूप हैं?’’
कांग्रेस नेता ने कहा कि नूंह में हिंसा फैलाने की साज़िश हरियाणा की जनता ने समझदारी दिखाकर असफल कर दी अन्यथा चौथी बार भी हरियाणा रक्तरंजित हो जाता.
उन्होंने कहा, ‘‘ये लोग एक कथित यौन शोषण के आरोपी भाजपा सांसद के समर्थन में खड़े रहे और हरियाणा की पहलवान बेटियां न्याय की गुहार लगाती रहीं. पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन करने वाली हमारी बेटियों को इन्होंने दुशासन की तरह दिल्ली की सड़कों पर घसीटा. इन लोगों को क्या संज्ञा दी जाये?’’
सुरजेवाला ने आरोप लगाया के भाजपा लोग शब्दों को पकड़कर मुद्दों की हत्या करना चाहते हैं और अपनी असफलताओं को भावनात्मक मुद्दों के पीछे छुपाना चाहते हैं.
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘पूरी भाजपा व खट्टर साहब मीडिया में भावनात्मक शोर मचाकर मुझे गलत साबित करने की बजाय सीईटी उत्तीर्ण युवाओं को न्याय देकर, पेपर लीक करने वाले माफिया से पीड़ित युवाओं को न्याय देकर, महिला खिलाड़ियों को न्याय देकर, ज़मीन बेचकर विदेशों में पलायन को मजबूर युवाओं को न्याय देकर, नशे के कारोबारियों पर कार्रवाई करके मुझे गलत साबित करें तो सही होगा. अन्यथा प्रदेश की जनता से माफी मांगें.’’
उन्होंने कहा, ‘‘वो और होंगे जो खट्टर-मोदी की गीदड़ भभकियों से डरते होंगे ! एक जनप्रतिनिधि के रूप में जनता के मुद्दे उठाना और सत्ता की आंखों में आंखें डालकर जन सापेक्ष सवाल पूछना ही मेरा धर्म है ! मैं यह धर्म आख़िर सांस तक निभाता रहूंगा !’’
यह भी पढ़ें: ‘सरकारें गिराकर बनीं सरकारें लंबी नहीं चलतीं’, MP में प्रियंका के खिलाफ FIR पर बोले रॉबर्ट वाड्रा