scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होम2019 लोकसभा चुनाववाराणसी में पीएम मोदी, गंगा आरती के लिए पहुंचे दशाश्वमेध घाट, मंत्रोच्चारण से गूंजा काशी

वाराणसी में पीएम मोदी, गंगा आरती के लिए पहुंचे दशाश्वमेध घाट, मंत्रोच्चारण से गूंजा काशी

मोदी काशी पहुंचे जहां उनका स्वागत में काशी को भगवा रंग से सजा दिया गया है. पीएम 7 किमी लंबा रोड शो कर दशाश्वमेध घाट गंगा आरती में शामिल होने पहुंचे.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेगा रोड शो के लिए वाराणसी पूरी तरह से तैयार हैं. मोदी काशी पहुंच चुके हैं जहां उनका स्वागत करने के लिए काशी को भगवा रंग से सजा दिया गया है. पीएम 7 किमी लंबा रोड शो करेंगे. इस रोड को ऐतिहासिक बनाने के लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. इस रोड में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ कई केंद्रीय मंत्री और एनडीए के घटक दलों के प्रमुख नेता मौजूद हैं. पार्टी ने इस शो का नाम ‘नमोत्सव’ दिया है.

वहीं पीएम मोदी के रोड के लिए रास्तों को केसरिया झंडों और फूलों से सजाया गया है. पीएम मोदी अपने रोड शो की शुरुआत बीएचयू स्थित भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद वे अपने रोड शो की शुरुआत करेंगे. मोदी का पांच साल के भीतर वाराणसी का 20 वां दौरा है. पीएम मोदी रोड शो के बाद गंगा पूजन के लिए जाएंगे जहां वह दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल होंगे. घाट को दीयों से सजाया गया है. इसके बाद काशी विश्वनाथ का दर्शन व पूजा करेंगे. पीएम कई विश्ष्टिलोगों से भी मुलाकात करेंगे. मोदी 26 अप्रैल को अपना नामांकन भी दाखिल करेंगे.


लाइव अपडेट:


7.46PM-पीएम मोदी 7 किलोमीटर का रोड शो कर दशाश्वमेध घाट पहुंचे. आज प्रधानमंत्री की विशेष आग्रह पर गंगा आरती भी करीब आधे घंटे देरी से शुरू हुई. पीएम के गंगा आरती के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ घाट पर मौजूद थे. पीएम मोदी और शाह के माथे पर त्रिपुंड लगाया गया था.

7.19PM- पीएम मोदी के लिए दशाश्वमेध घाट को अलग तरीके से सजाया गया है. घाट को चारों तरफ दीयों और फूल से सजाया गया है. गंगा में नाव पर मैं भी चौकीदार का नाम के साथ पीएम मोदी का बड़ा कटआउट लगाया गया है.

6.48PM-मोहल्ला अस्सी और शिवाला के बीच गुजरते हुए पीएम लगातार हाथ हिलाते रहे. इस दौरान पीएम मुस्लिम बहुल इलाके से भी गुजरे, जहां पीएम पर लोगों ने गुलाब की पंखुड़ियों से स्वागत किया.

6.35PM- पीएम मोदी का काफिला जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा था पीएम मोदी सड़क के दोनों तरफ खड़े लोगों को हाथ हिलाकर अभिवादन करते नजर आए. वह बीच बीच में लोगों पर फूलों की बौछार करते रहे.

6.28PM- पीएम मोदी दशाश्वमेध घाट कुछ ही देर में पहुंचने वाले हैं जहां वह गंगा आरती में शामिल होंगे. पीएम का काफिला जिधर से भी गुजरा उधर से लोगों ने उनपर फूलों की बारिश की. पीएम की गाड़ी चारों तरफ से गुलाब की पंखुरियों से ढंकी नजर आई.

पीएम के काफिले के साथ ही चारों तरफ से मोदी-मोदी की आवाज आ रही थी..वहीं मंत्रोच्चारण भी किया जा रहा था.

6.01PM- पीएम मोदी की रैली जहां से गुजर रही है पीछे से मंत्राच्चारण की आवाजें आ रही हैं. पीएम मोदी लगातार लोगों का अभिभावदन हाथ हिलाकर कर रहे हैं.

6.00PM-पीएम मोदी ओपन गाड़ी में लोगों को हाथ हिलाते हुए सड़क की तरफ से गुजर रहे हैं. वाराणसी की सड़कों पर पीएम के स्वागत में लाखों की संख्या में लोग पहुंचे हैं. जिधर से पीएम का काफिला गुजर रहा है उस सड़क पर घरों के ऊपर भी लोग, सड़क पर लोग सिर्फ नरमुंड ही नजर आ रहे हैं.

5.50PM-पीएम मोदी की रैली में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित कई बड़े नेता इस शो में शामिल हो रहे हैं.

share & View comments