नई दिल्ली: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. बिड़ला ने बुधवार को कहा, “मैं सभी दलों के नेताओं के साथ चर्चा करूंगा और आपको (विपक्ष को) इस पर चर्चा के लिए उचित समय बताऊंगा.”
प्रस्ताव के लिए नोटिस कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई द्वारा दिया गया था और I.N.D.I.A ब्लॉक में शामिल सभी पार्टियों ने इसका समर्थन किया था, जिनके पास लोकसभा में 144 सांसदों की सामूहिक ताकत है. इसके अलावा, तेलंगाना के सीएम केसीआर की भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने भी गोगोई द्वारा प्रस्तावित प्रस्ताव का समर्थन किया, जो निचले सदन में कांग्रेस पार्टी के डिप्टी लीडर हैं.
लोकसभा में बीआरएस के फ्लोर लीडर नामा नागेश्वर राव ने बुधवार सुबह सरकार के खिलाफ एक अलग अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था.
बीआरएस, हालांकि भाजपा का विरोध करती है, उसने कांग्रेस के साथ मतभेदों के कारण अब तक इंडिया ब्लॉक में शामिल होने से इनकार कर दिया है, जो चुनावी राज्य तेलंगाना में इसका प्रमुख विपक्ष है. हालांकि, केसीआर के नेतृत्व वाली पार्टी ने अपनी संसदीय रणनीति के मामले में विपक्ष का साथ दिया है. इस सप्ताह की शुरुआत में, पार्टी ने मणिपुर की स्थिति पर लंबी अवधि की चर्चा करने से सरकार के इनकार पर विपक्ष के साथ बहिर्गमन किया.
सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव सदन का कोई भी सदस्य ला सकता है, बशर्ते उसके पास कम से कम 50 सांसदों का समर्थन हो. एक बार स्वीकृत होने के बाद, अध्यक्ष के पास सदन में प्रस्ताव पर बहस के लिए तारीख और समय तय करने के लिए 10 दिन का समय होता है.
संसद के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए, कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने संविधान के अनुच्छेद 75 का हवाला देते हुए तर्क दिया कि प्रधानमंत्री और उनकी मंत्रिपरिषद सदन के लिए सामूहिक जिम्मेदारी निभाती है.
तिवारी ने कहा, “साथ ही, भारत का संविधान स्पष्ट है. अविश्वास प्रस्ताव केवल लोकसभा में ही लाया जा सकता है, राज्यसभा में नहीं. जो लोग यह नहीं समझते, वे सोचते हैं कि अविश्वास प्रस्ताव केवल सरकार गिराने के लिए लाया जाता है और यदि यह गिर जाता है, तो सरकार जीत जाती है. लेकिन यही एक मात्र कारण नहीं है,”
उन्होंने कहा कि इस कदम से विपक्ष को सरकार की कमियों पर चर्चा करने का मौका मिलता है. “सरकार और विपक्ष को बोलने का समान अवसर मिलता है. यह लोकतंत्र है. मकसद यह है कि हमें महंगाई और बेरोजगारी के अलावा (सरकार की) विफलताओं और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों पर बोलने का मौका मिले.’
कांग्रेस सांसद कोडिकुन्निल सुरेश ने कहा कि 26 सदस्यीय I.N.D.I.A. ब्लॉक के सभी घटकों ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया है.
सुरेश ने संवाददाताओं से कहा,“सरकार, (केंद्रीय) गृहमंत्री और रक्षामंत्री कह रहे हैं कि वे सदन में चर्चा के लिए तैयार हैं, लेकिन वे इसके लिए वातावरण नहीं बना रहे हैं. प्रधानमंत्री सदन में नहीं आ रहे हैं और हर दिन अपने कक्ष में बैठ रहे हैं, मीडिया से मिल रहे हैं और भाजपा संसदीय दल की बैठकों को संबोधित कर रहे हैं.”
हालांकि, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कहा कि वह “हर स्थिति” के लिए तैयार है.
“उन्हें अविश्वास प्रस्ताव दाखिल करने दीजिए. सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. संसद सत्र शुरू होने से पहले उन्होंने मणिपुर की स्थिति पर चर्चा की मांग रखी. जब हम चर्चा के लिए सहमत हुए, तो उन्होंने संसद में कार्यवाही रोकने के लिए नियम और अन्य मुद्दे लाए. जब हम नियमों पर एक समझौते पर पहुंचे, तो उन्होंने एक और मांग रख दी कि पीएम संसद में एक बयान जारी करें. केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, ये महज बहाने हैं.
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, ”लोगों को पीएम मोदी और बीजेपी पर भरोसा है.” उन्होंने कहा कि विपक्ष 2019 के आम चुनाव से पहले इसी तरह का अविश्वास प्रस्ताव लाया था और लोगों ने उन्हें सबक सिखाया.
विपक्ष मांग कर रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 3 मई से मणिपुर में हुई जातीय हिंसा पर संसद को संबोधित करें.
इस सप्ताह की शुरुआत में, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे – जो राज्यसभा में विपक्ष के नेता भी हैं – सहित कई विपक्षी नेताओं ने राज्यों की परिषद में प्रक्रिया और कार्य संचालन नियमों के नियम 267 के तहत कार्य-व्यवहार को निलंबित करने का प्रस्ताव रखा, जो किसी विशेष मुद्दे पर विस्तृत चर्चा और दिन के लिए सभी सूचीबद्ध विधायी कार्यों के निलंबन का प्रावधान करता है.
सरकार ने मांग पर सहमति जताते हुए इस बात पर जोर दिया कि मणिपुर की स्थिति पर चर्चा नियम 176 के तहत की जाए, जिसमें किसी विशेष मुद्दे पर 150 मिनट से अधिक की अल्पकालिक चर्चा का प्रावधान है.
(संपादनः शिव पाण्डेय)
(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.)
यह भी पढ़ेंः कैसे आया INDIA का आइडिया, सिद्धारमैया के रात्रिभोज में विपक्षी दलों ने चुना गठबंधन का नाम